जानिए RRR के डायरेक्टर राजामौली की वो 5 खासियतें जो उन्हें बनाती हैं लीजेंड

निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म “आरआरआर” की चर्चा इन दिनों जमकर हो रही है। हर किसी की जुबां पर बस इसी फिल्म की चर्चा सुनने को मिल रही है। रिलीज के पहले दिन से ही इस फिल्म के हर शो हाउसफुल जा रहे हैं। दर्शक इस फिल्म को बहुत पसंद कर रहे हैं। “आरआरआर” फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। रिलीज होते ही इस फिल्म ने तहलका मचा दिया है। ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली अपनी इस फिल्म के बाद एक बार फिर से चर्चाओं में आ चुके हैं।

आपको बता दें कि एसएस राजामौली एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के उन डायरेक्टर्स में से एक हैं जिन्होंने अपने करियर में सिर्फ हिट फिल्में ही डायरेक्ट की हैं। जी हां, इन्होंने अपने 21 साल के फिल्मी करियर में महज 11 फिल्में बनाई हैं और आज तक कोई भी इनकी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई है। इनके द्वारा बनाई गई फिल्में सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी एक छाप छोड़ी है।

मौजूदा समय में एसएस राजामौली का नाम बच्चा बच्चा जान चुका है और दुनियाभर के लोग इनकी फिल्मों को खूब पसंद कर रहे हैं। आरआरआर फिल्म तो कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है और बॉक्स ऑफिस को बिल्कुल हिला कर रख दिया है। बाहुबली के दोनों पार्ट सफल रहे थे और इन्होंने बॉक्स ऑफिस पर एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया था, जिसे तोड़ पाना बिल्कुल भी सरल नहीं है।

राजामौली ने इससे पहले भी मक्खी भी बनाई थी लेकिन राजामौली ऐसा क्या करते हैं जो उनकी हर फिल्म बेहतरीन होती है? आखिर राजामौली को लीजेंड डायरेक्टर बनाने वाली खासियतें कौन सी हैं? चलिए जानते हैं इसके बारे में…

एसएस राजामौली की 5 खासियतें जो उन्हें बनाती हैं लीजेंड

1. अगर हम पहली खासियत के बारे में बात करें तो वह बजट का पूरा इस्तेमाल करना मानी जा सकती है। जी हां, राजामौली की फिल्मों में पैसा खूब लगता है। वह इतनी शाही फिल्म बनाते हैं परंतु पर्दे पर वह पैसा भी वसूल हो जाता है। जैसे हाल ही में रिलीज हुई फिल्म “आरआरआर” का बजट 500 करोड़ के करीब था लेकिन स्क्रीन पर उसकी भव्यता भी नजर आती है।

2. अगर हम दूसरी खासियत के बारे में बात करें तो राजामौली की फिल्मों में हमें हर कुछ समय के पश्चात रोमांच पैदा करने वाले एक ना एक सीन देखने को मिल जाते हैं और यह सीन फिल्म में आपकी रुचि बहुत ज्यादा बढ़ा देते हैं और आप उसे छोड़ नहीं पाते हैं। “आरआरआर” फिल्म के गाने नाचो नाचो तक में सरप्राइस देखने को मिला है। यह गाना हॉल में देखने पर सीट से हिलने भी नहीं देता है। इतना ही नहीं बल्कि राजामौली की फिल्म बाहुबली में भी न जाने कितने सीन ऐसे ही थे।

3. राजामौली की फिल्मों में हीरो बेहद जानदार होते हैं। किसी भी किरदार को असल जिंदगी के हीरो की तरह गढ़ देना राजामौली की खासियत है। अगर आप लोगों ने बाहुबली फिल्म देखी होगी तो प्रभास का किरदार भी कुछ ऐसा ही था। प्रभास ने बाहुबली के किरदार से सभी का दिल जीत लिया था। वह एक अनोखे हीरो के तौर पर पूरी फिल्म में छाए रहे थे।

4. राजामौली की सभी फिल्मों में हर सीन बहुत व्यवस्थित और भव्य दिखाए जाते हैं। राजामौली की डायरेक्टर के तौर पर कल्पना ही है कि उनकी फिल्मों के हर सीन हम सभी याद रखते हैं।

5. राजामौली की फिल्मों की एक खासियत आलीशान फाइट सीन भी है। राजामौली की फिल्मों में एक्शन सीन भले ही असल नहीं हैं परंतु इसके बावजूद भी वह रियल लगते हैं। “आरआरआर” फिल्म में बाइक उठाने वाला सीन भी इसमें शामिल किया जा सकता है।