गरीबी की वजह से छोड़ना पड़ा क्रिकेट, मुश्किलों में नहीं हारी हिम्मत, अब RCB की जान है ये ऑलराउंडर

अक्सर क्रिकेटर प्रेमियों को देखा गया है कि वह क्रिकेट से जुड़ी हुई सभी बातें जानने के लिए बड़े उत्सुक रहते हैं। जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं आईपीएल 2020 का आगाज हो चुका है। वैसे आईपीएल टूर्नामेंट खिलाड़ियों के रिकॉर्ड के लिए ही जाना जाता है। इस टूर्नामेंट में किस खिलाड़ी ने कौन सा रिकॉर्ड बनाया है और कौन सा रिकॉर्ड तोड़ा है। अक्सर क्रिकेट के दीवाने इसको जानने के लिए काफी आतुर रहते हैं। आईपीएल सबसे लोकप्रिय खेल माना जाता है और हर साल इसमें नए रिकॉर्ड बनते हैं और पुराने रिकॉर्ड टूटते हैं। आप सभी लोग आईपीएल के बहुत से खिलाड़ियों के बारे में जानते होंगे, लेकिन आज हम आपको जिस खिलाड़ी के बारे में जानकारी देने वाले हैं, उसने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है। कभी आर्थिक परेशानी की वजह से क्रिकेट छोड़ना पड़ा तो कभी मोटापे की वजह से इनको टीम में स्थान नहीं मिल पाया था, लेकिन अब यह विराट कोहली की RCB की जान बने हुए हैं। जी हां, हम उभरते धाकड़ बल्लेबाज शिवम दुबे के बारे में बात कर रहे हैं। जिन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सबको आश्चर्यचकित कर दिया है।

गरीबी की वजह से छोड़ना पड़ा था क्रिकेट

शिवम दुबे का जन्म 26 जून 1993 को मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था। इनके पिता जी का नाम राजेश दुबे हैं और इनकी माता जी का नाम माधुरी दुबे हैं। आपको बता दें कि शिवम दुबे के पिताजी डेयरी उत्पादों का व्यवसाय करते थे, बाद में इनके पिताजी ने जींस धोने का कारोबार आरंभ कर दिया। शिवम दुबे को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था। जब यह स्कूल जाते थे तो वापस आने के बाद अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने के लिए निकल पड़ते थे। जैसे-जैसे इनकी उम्र बढ़ती गई वैसे-वैसे क्रिकेट का शौक भी बढ़ता गया था।

शिवम दुबे ने वर्ष 2019 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू भी किया था लेकिन इसके बाद इनको खेलने का अवसर नहीं मिल पाया था, जिसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट पर अपना ध्यान पूरी तरह से केंद्रित कर लिया। बाद में उन्होंने फिर टीम इंडिया में दस्तक दी। गली क्रिकेट खेलते-खेलते यह क्रिकेट एकेडमी पहुंच गए थे। मुंबई की एक क्रिकेट एकेडमी को इन्होंने ज्वाइन किया। कम उम्र से ही अपनी बल्लेबाजी के गुण निखारने लगे थे, लेकिन इनकी गरीबी मार्ग में आ गई। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण इनको मजबूर होकर 14 वर्ष की उम्र में क्रिकेट छोड़ना पड़ गया था।

ओवरवेट ने बढ़ा दी थी मुश्किलें, लेकिन नहीं हारी हिम्मत

आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण यह क्रिकेट एकेडमी की फीस नहीं दे पा रहे थे, जिसकी वजह से शिवम दुबे ने क्रिकेट खेलना बंद कर दिया, लेकिन इनके अंदर क्रिकेट खेलने का जुनून पूरी तरह से कायम था। जब भी इनको मौका मिलता था तो यह मैदान में क्रिकेट की प्रैक्टिस लगातार करते रहते थे। वैसे पर्याप्त प्रैक्टिस ना करने की वजह से इनका मोटापा बढ़ता जा रहा था और इनके जीवन में एक ऐसी स्थिति आई जहां पर ओवरवेट की वजह से इनका सिलेक्शन टूर्नामेंट में नहीं हुआ था लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और यह लगातार कोशिश करते रहे।

शिवम दुबे को बार-बार टूर्नामेंट की टीम में रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था लेकिन इन्होंने अपना अभ्यास निरंतर जारी रखा। एक बार इनको जानकारी लगी कि मुंबई अंडर-23 टीम के ट्रायल हो रहे हैं, तब शिवम दुबे की उम्र 19 वर्ष की थी। इन्होंने पूरी तैयारी के साथ मुंबई अंडर-23 का ट्रायल दिया था, इसमें इन्होंने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करा। इनके बेहतरीन ऑलराउंडर प्रदर्शन से सिलेक्टर्स काफी प्रभावित हुए और इनको टीम में जगह मिली।

ऐसे हुई आईपीएल में एंट्री

जब शिवम दुबे को चयनकर्ताओं ने सिलेक्ट किया तो इन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और इन्होंने किसी को निराश भी नहीं किया। अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से इन्होंने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था। शिवम दुबे ने 17 फर्स्ट क्लास मैचों में 48 की औसत से 1000 रन बना दिए थे। इनकी गेंदबाजी भी जबरदस्त थी। उन्होंने 40 विकेट लिए, इनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का आंकड़ा 53 रन देकर सात विकेट रहा था। शिवम दुबे के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल में कप्तान विराट कोहली ने इनको खेलने का अवसर दिया।

आपको बता दें कि वर्ष 2019 का सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ठीक साबित नहीं हुआ था। टीम को कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा था, जिसके कारण शिवम दुबे को सभी मैच में खेलने का मौका नहीं मिल पाया था लेकिन जिन मैचों में इन्होंने खेला था उसमें उन्होंने बेहद शानदार प्रदर्शन किया था जिसका इनको आईपीएल 2020 में फायदा मिला। कप्तान विराट कोहली ने शिवम दुबे के ऊपर भरोसा करते हुए इनको एक बार फिर 5 करोड रुपए देकर खरीदा। अब यह अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से हर किसी को आश्चर्यचकित करने की कोशिश करेंगे।