जानिए आशुतोष राणा कितनी संपत्ति के हैं मालिक, एक्टर के लिए आसान नहीं था गांव से मुंबई तक का सफर

बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे बहुत से एक्टर्स हैं, जो अपने हर किरदार को बखूबी तरीके से निभाना जानते हैं। उन्हीं एक्टर्स में से एक नाम आशुतोष राणा का आता है। 54 वर्षीय आशुतोष राणा ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है। आशुतोष राणा हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलुगू, मराठी और कन्नड़ जैसी भाषाओं की फिल्मों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। अभिनेता ने फिल्मों में अपने अलग-अलग किरदारों से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है।

10 नवंबर 1967 को मध्यप्रदेश के गदरवारा में जन्मे आशुतोष राणा को बचपन से ही अभिनय का बहुत शौक रहा है। अक्सर अभिनेता गली-गली घूम कर बचपन में नाटक किया करते थे। इतना ही नहीं बल्कि जब दशहरा होता था, तो उस दौरान वह रावण का किरदार निभा कर लोगों का मनोरंजन भी करते थे। शायद ही उन्होंने ने कभी ऐसा सोचा होगा कि वह बॉलीवुड में आएंगे। गांव से मुंबई तक का सफर आशुतोष राणा के लिए इतना आसान नहीं रहा है।

आशुतोष राणा आज जिस मुकाम पर पहुंचे हैं, वहां तक आने के लिए उन्होंने अपने जीवन में कड़ा संघर्ष किया है। अपनी काबिलियत और मेहनत के बलबूते वह इस जगह पहुंच पाए हैं। आशुतोष राणा के जीवन से जुड़ा हुआ एक किस्सा बहुत प्रसिद्ध है। जब आशुतोष राणा 11वीं क्लास में पास हुए थे तो उनका रिजल्ट लॉरी में सजा कर पूरे गांव में घुमाया गया था। इतना ही नहीं बल्कि गांव भर में ढोल बजाकर उनका स्वागत किया गया था।

उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखी और एलएलबी की पढ़ाई के बाद वकालत में ही उन्होंने अपना करियर बनाना चाहा था। आपको बता दें कि उस दौरान आशुतोष राणा के एक टीचर ने उन्हें अभिनय में अपना करियर बनाने की सलाह दी थी जिसके बाद वह सब कुछ छोड़-छाड़ कर दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग की शिक्षा ली।

आशुतोष राणा ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। उन्होंने टीवी सीरियल “स्वाभिमान” से अपना करियर शुरू किया। इस धारावाहिक में आशुतोष राणा एक गुंडे के किरदार में दिखाई दिए थे। उन्होंने छोटे पर्दे पर काफी हिट शोज किए हैं। वह फर्ज, साजिश, कभी-कभी और वारिस जैसे टेलिविजन सीरियल्स में नजर आ चुके हैं। आशुतोष राणा अपनी शानदार एक्टिंग के बलबूते बहुत ही जल्द फिल्मों में भी आ गए।

आशुतोष राणा ने अपने हिंदी सिनेमा करियर की शुरुआत 1995 में की थी परंतु उन्हें हिंदी सिनेमा में पहचान काजोल स्टारर फिल्म “दुश्मन” से प्राप्त हुई। इस फिल्म में आशुतोष राणा ने साइको किलर की भूमिका निभाई थी। उन्होंने तमन्ना, कृष्णा अर्जुन, दुश्मन और गुलामी जैसी फिल्मों में काम किया है। फिल्म “संघर्ष” से भी उनको अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल हुई। इस फिल्म के हिट होने के पश्चात आशुतोष राणा ने बादल, राज, अनर्थ, हासिल, कलयुग, जिला गाजियाबाद, सोनचिड़िया जैसी और भी कई शानदार फिल्मों में अपने काम से दर्शकों का दिल जीत लिया।

भले ही आशुतोष राणा ने अपने जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं परंतु उन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर आज अच्छी खासी सफलता हासिल की है। उनके पास मौजूदा समय में किसी चीज की भी कमी नहीं है। वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशुतोष राणा की नेट वर्थ करीब 46 करोड़ रूपए बताई जाती है।

आशुतोष राणा फिल्मों के माध्यम से अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं। इसके साथ ही वह कई ब्रांड एंडोर्स करते हैं। मुंबई में उनका एक बेहद शानदार घर है। इसके अलावा उनके पास कई महंगी गाड़ियां भी हैं, जिनमें पजेरो, बीएमडब्ल्यू X1 जैसी गाड़ियां शामिल हैं।

अगर हम आशुतोष राणा की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो अभिनेता ने रेणुका शहाणे संग सात फेरे लिए थे। इन दोनों ने प्रेम विवाह किया है। बता दें कि रेणुका शहाणे पहले से ही तलाकशुदा थीं।

ऐसा बताया जाता है कि आशुतोष राणा फोन पर रेणुका शहाणे को कविताएं सुनाते थे। इसी बीच उन्होंने अपने दिल की बात उनसे कही थी। आखिर में यह दोनों विवाह के बंधन में बंध गए। आज यह दोनों दो बेटे शौर्यमन और सत्येंद्र के माता-पिता हैं। यह अपना जीवन हंसी-खुशी व्यतीत कर रहे हैं।