क्रिकेट खेलने पर हुई पिटाई, पिता बनाना चाहते थे डॉक्टर, मेहनत से ऐसे शानदार गेंदबाज बने खलील

क्रिकेट का खेल हमेशा से ही सभी लोगों का सबसे लोकप्रिय खेल रहा है। जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं आईपीएल 2020 के इस सीजन में ऐसे बहुत से युवा खिलाड़ी है जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी लोगों को काफी प्रभावित किया है। वैसे देखा जाए तो ऐसे बहुत से युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बेहद कठिन परिस्थितियों का सामना किया है। मेहनत और संघर्ष के बाद इन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। उन युवा खिलाड़ियों के जीवन में आईपीएल जैसे बड़े लीग का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है, जहां पर यह अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाते हुए सिलेक्टरों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं। इन्हीं युवा खिलाड़ियों में एक नाम भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद का भी आता है, जो आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे हैं। इन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी फैंस का दिल जीत लिया है। अगर हम इनके जीवन के बारे में जाने तो इन्होंने संघर्षों को पार करते हुए मेहनत के दम पर अपना यह लक्ष्य प्राप्त किया। आज हम आपको इनके जीवन से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

क्रिकेट खेलने पर पिटाई भी खानी पड़ी

खलील अहमद का जन्म 5 दिसंबर 1997 को एक मुस्लिम परिवार में राजस्थान के टोंक में हुआ था। बचपन में यह टेनिस बॉल के साथ खेला करते थे लेकिन बाद में खलील अहमद ने क्रिकेट गेंद के साथ अभ्यास किया। बचपन से ही इनको क्रिकेट खेलने का बहुत अधिक शौक था। आपको बता दें कि तेज गेंदबाज खलील अहमद के पिता खुर्शीद आलम पेशे से कंपाउंडर हैं। खलील अहमद की माताजी एक गृहिणी है। शुरुआत में खलील अहमद के माता-पिता क्रिकेट खेलने के इनके फैसले के खिलाफ थे। इनके पिताजी यह चाहते थे कि इनका बेटा पढ़-लिख कर बड़ा होकर डॉक्टर बने, जिसके चलते खलील अहमद को क्रिकेट खेलने के लिए कई बार पिटाई भी खानी पड़ी थी परंतु उन्होंने अपना लक्ष्य तय कर लिया था। इनका सपना था कि यह एक दिन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलें।

खलील अहमद के परिवार वाले क्रिकेट खेलने के खिलाफ थे परंतु क्रिकेट के प्रति उनका जुनून कम नहीं हुआ। खलील अहमद घरवालों से छुपते-छुपाते क्रिकेट खेलने चले जाते थे परंतु वापस लौटने के बाद इनके पिता जी इनकी खूब पिटाई भी करते थे। खलील अहमद के लिए क्रिकेटर बनाना इतना आसान नहीं रहा। परिवार वालों का साथ ना मिलने की वजह से उनको बहुत ही मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि खलील अहमद ने किसी तरह अपने माता-पिता से छुपते-छुपाते क्रिकेट अकादमी भी ज्वाइन कर ली थी और यह छुप-छुपकर साइकिल किराए पर लेकर अकादमी जाया करते थे। वहां पर इन्होंने खूब मेहनत की। जमकर अभ्यास किया। क्रिकेट की हर बारीकियों को सीखने की कोशिश की। उनके कोच इम्तियाज अहमद उनकी तेज रफ्तार गेंद से बहुत प्रभावित थे। उन्होंने खलील की बहुत मदद की थी। खलील के कोच इम्तियाज अहमद ने ही इनके पिता जी को मनाया था।

खलील अहमद का क्रिकेट करियर

खलील अहमद काफी तेज रफ्तार से गेंदबाजी करते थे। यह अंडर-14 का ट्रायल देने गए, जहां पर उनकी तेज रफ्तार की गेंदबाजी ने सिलेक्टरों को काफी प्रभावित किया था। अंडर-14 में चयन होने के बाद इन्होंने डुंगरपुर ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी की थी। खलील ने 4 मैचों में 23 विकेट लिए थे। अपने जबरदस्त प्रदर्शन के कारण यह अंडर-16 में सिलेक्ट हुए। यहां पर भी इन्होंने अपनी तेज रफ्तार की गेंदबाजी का लोहा मनवाया। इनकी मेहनत और अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब के मोहाली में बीसीसीआई विशेषज्ञ अकादमी की तरफ से इनको खेलने का अवसर मिला था। वर्ष 2015 में खलील अहमद को राजस्थान की अंडर-19 टीम में स्थान प्राप्त हुआ। यहां पर अपने बेहतर प्रदर्शन से इन्होंने वर्ष 2016 में अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम में जगह बनाई। वर्ष 2016 में ही आईपीएल की दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने उन्हें ₹10 लाख में खरीदा परंतु इस सीजन इनको किसी भी मैच में खेलने का अवसर नहीं मिल पाया था, बाद में वर्ष 2017 में राजस्थान की रणजी टीम में यह शामिल हुए। इन्होंने जयपुर में जम्मू कश्मीर के खिलाफ अपना पहला रणजी मैच खेला।

आपको बता दें कि वर्ष 2018 में खलील ने हांगकांग के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपने पहले मैच में 3 विकेट लिए। खलील ने 18 सितंबर 2018 को दुबई में हांगकांग के खिलाफ एशिया कप में अपनी वनडे की शुरुआत की। वर्ष 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खलील ने अपना पहला इंटरनेशनल T20 क्रिकेट मैच खेला, पहले ही मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने 14 ओवर में 16 रन देकर एक विकेट लिए। आपको बता दें कि खलील ने अब तक 12 एकदिवसीय मैचों में 15 विकेट अपने नाम किए हैं, इसके अलावा 14 की टी-20 मैचों में भारत के लिए 13 विकेट लिए।

खलील अहमद ने अपनी काबिलियत और मेहनत के बलबूते अच्छा खासा नाम कमाया है। वर्ष 2018 में खलील को आईपीएल की सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 करोड रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया। इन्होंने इंटरनेशनल और घरेलू मैचों में भी शानदार गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया था। वर्ष 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद ने इनके ऊपर एक बार फिर से भरोसा जताते हुए अपनी टीम में शामिल किया। यहां पर भी इन्होंने सिलेक्टरों को निराश नहीं होने दिया। आईपीएल 2020 के
13वें सीजन में खलील अहमद अपनी पुरानी टीम सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे हैं। इन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से हैदराबाद को कई मैच जिताए।