कभी सड़क पर सिगरेट बेचते थे जैकी श्रॉफ, ऐसे बने बड़े पर्दे के जग्गू दादा

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक कलाकार मौजूद हैं। जिनकी बेहतरीन एक्टिंग से देशभर के लोग काफी प्रभावित हैं। लोग फिल्मों में इन कलाकारों के अभिनय की खूब तारीफ करते हैं। अगर हम 80-90 के दशक के सुपरहिट अभिनेताओं की बात करें तो उनमें मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ का भी नाम शामिल है। बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ लोगों के दिलों में बसते हैं। जैकी श्रॉफ ने बड़े पर्दे पर कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और लोग उनके अभिनय को बेहद पसंद भी करते हैं।

जैकी श्रॉफ उन अभिनेताओं के लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और अपनी दमदार एक्टिंग के बलबूते अच्छा खासा नाम कमाया है। मौजूदा समय में यह सुपरहिट अभिनेताओं के लिस्ट में गिने जाते हैं परंतु जैकी श्रॉफ कभी सड़क के किनारे सिगरेट बेचते थे। अभिनेता जैकी श्रॉफ ने कभी भी सपने में यह नहीं सोचा होगा कि वह एक दिन लोगों के बीच जग्गू दादा के नाम से पहचाने जाएंगे।

आपको बता दें कि जैकी श्रॉफ का जन्म एक गुजराती परिवार में महाराष्ट्र के लातूर शहर के उदगीर जिले में हुआ था। उनके पिताजी का नाम काकूभाई श्रॉफ और माताजी का नाम रीता श्रॉफ है। आपको बता दें कि जैकी श्रॉफ का लालन-पालन मुंबई की एक चॉल में हुआ था। यह कभी सड़क पर सिगरेट बेचते थे परंतु जैकी श्रॉफ की किस्मत ने ऐसी करवट ली की यह बड़े पर्दे के जग्गू दादा बन गए।

जैकी श्रॉफ ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1982 में आई फिल्म “स्वामी दादा” से की थी परंतु उन्हें सुभाष गई की फिल्म “हीरो” से अच्छी खासी पहचान मिली। इस फिल्म में यह लीड रोल में नजर आए थे जिसमें जैकी श्रॉफ की हीरोइन मीनाक्षी शेषाद्री थीं। यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी। इस फिल्म से जैकी श्रॉफ रातों-रात सुपरस्टार बन गए। फिल्म “हीरो” की बांसुरी की धुन आज भी लोगों को गुनगुनाने पर मजबूर कर देती है। इस फिल्म के उस धुन पर जैकी श्रॉफ ने धमाल मचाया था।

आप सभी लोगों में से बहुत से कम लोग होंगे जिनको इस बात का पता होगा कि जैकी श्रॉफ फिल्म “स्वामी दादा” में देव आनंद साहब की वजह से आए थे। ऐसा बताया जाता है कि देव आनंद साहब एक बार अपनी गाड़ी में बैठकर किसी रास्ते से जा रहे थे। तब रास्ते में उन्होंने देखा कि सड़क के किनारे एक लड़का गंदी शर्ट और फटी हुई जींस पहनने सड़क के किनारे सिगरेट बेच रहा था। तब देव साहब ने उस लड़के में ऐसा क्या देखा कि उन्होंने उसको अपने ऑफिस में बुला लिया।

देव साहब उस लड़के को अपनी फिल्म में लेना चाहते थे। जैसे ही देव साहब अपने ऑफिस में पहुंचे उन्हें वह लड़का वहां मिल गया। तब उन्होंने जैकी श्रॉफ को अपनी फिल्म “स्वामी दादा” में कास्ट कर लिया। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ का महज 10 मिनट का ही सीन था। “स्वामी दादा” फिल्म में काम करने के बाद सुभाष घई की नजर जैकी श्रॉफ पर पड़ी और उनको अपनी फिल्म “हीरो” के लिए नए चेहरे की तलाश भी थी। तब सुभाष घई ने अपनी फिल्म “हीरो” के लिए जैकी श्रॉफ को कास्ट कर लिया। फिल्म “हीरो” से जैकी श्रॉफ इतने पॉपुलर हुए कि अगले 2 सालों में उनके पास 17 फिल्मों में काम करने के ऑफर आ गए।

जैकी श्रॉफ की फिल्म “हीरो” साल 1983 में आई थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए थे। इसी फिल्म से जैकी श्रॉफ रातों-रात स्टार बन गए थे।