पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में जमा करें सिर्फ 95 रुपए और पाएं 14 लाख, जानिए पूरी डिटेल्स

आजकल के समय में देखा गया है कि लोग अपना पैसा एक ऐसी जगह निवेश करने के बारे में सोचते हैं, जो सुरक्षित हो और उन्हें अच्छा रिटर्न भी प्राप्त हो सके। वैसे देखा जाए तो ऐसी कई जगह हैं जहां पर आप अपना पैसा निवेश कर सकते हैं परंतु पोस्ट ऑफिस की योजनाएं और यहां निवेश करना पहले से ही घर-घर पर पसंदीदा रहा है। मौजूदा समय में भी देश का एक बड़ा वर्ग पोस्ट ऑफिस की स्कीम पर बहुत भरोसा करता है।

पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग प्रकार की स्कीम लेकर आता रहता है। आपको पोस्ट ऑफिस में बड़ी संख्या में कई स्कीम के विकल्प मिलते हैं, जो छोटे बजट में अच्छे रिटर्न देते हैं। पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करना सुरक्षा की दृष्टि से बहुत बेहतर माना जाता है। यहां आपका पैसा सुरक्षित रहता है। अगर आप पोस्ट ऑफिस की योजना में निवेश करते हैं तो अपना और परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी ही निवेश योजना के बारे में बताने वाले हैं। इस स्कीम में आपको महज ₹95 लगाने होंगे और मैच्‍योर‍िटी पर आपको 14 लाख रुपए का फंड मिलेगा। तो चलिए जानते हैं इस स्कीम की पूरी जानकारी…

क्या है यह स्कीम

दरअसल, आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की जिस योजना के बारे में बता रहे हैं यह ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोगों के लिए है। पोस्ट ऑफिस की इस योजना का नाम “ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा” है। इस स्कीम के तहत आप हर दिन ₹95 की बचत करके 14 लाख रुपए हासिल कर सकते हैं। इस योजना में पॉलिसी होल्डर के जीवित रहने पर मनी बैक का भी लाभ प्राप्त होता है यानी कि जितने भी रकम आप लगाएंगे वह पूरी वापस मिल जाएगी।

पॉलिसी लेने की उम्र सीमा

ग्राम सुमंगल योजना में होल्डर को मैच्योरिटी पर बोनस भी प्राप्त होता है। इस बीमा को 15 और 20 साल के लिए लिया जा सकता है। पॉलिसी धारक की उम्र 19 से 45 साल के बीच होनी चाहिए और सबसे खास बात यह है कि इस योजना का लाभ भारत का हर नागरिक प्राप्त कर सकता है।

मैच्योरिटी पर बोनस और 40% मिलता है पैसा

अगर इस पॉलिसी के तहत देखा जाए तो आपको 10 लाख रुपए तक का सम एश्योर्ड प्राप्त होता है। वहीं पॉलिसी के दौरान व्यक्ति के जीवित रहने पर उसे 15 साल में 6 साल, 9 साल और 12 साल पर 20 प्रतिशत तक का मनी बैक मिलता है। इसके बाद मैच्योरिटी पर बोनस के साथ आपको बचे 40% पैसे भी प्राप्त हो जायेंगे।

यदि कोई व्यक्ति 20 साल की पॉलिसी लेता है तो उसे मनी बैक 8 साल 12 साल और 16 साल की अवधि पर 20% के हिसाब से प्राप्त होता है। बाकी का 40% पैसा बोनस के साथ मैच्योरिटी पर दिया जाता है। पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर नॉमिनी को बीमित राशि के साथ-साथ बोनस राशि भी दे दी जाती है।

इतनी किस्त देनी होगी

अगर कोई व्यक्ति 25 वर्ष की आयु में अगर 7 लाख रुपए का सम इंश्योर्ड के साथ 20 साल के लिए यह पॉलिसी लेता है तो हर दिन ₹95 यानी महीने के 2850 रुपए की किस्त के रूप में देने होंगे। 3 महीने पर किस्त देने पर आपको 8850 रुपए और 6 महीने पर आपको 17100 रुपए चुकाने होंगे। आपको मैच्योरिटी पर करीब 14 लाख रुपए मिल जाएंगे।