आखिर क्यों गोल्ड की इतनी ज्वैलरी पहनते थे बप्पी लहरी? जानिए क्या है कीमत और इनका वजन

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर संगीतकार और सिंगर बप्पी लाहिरी अब हमारे बीच में नहीं रहे। 69 साल की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में बप्पी लाहिरी का निधन हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बप्पी लहरी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ती गई जिसकी वजह से उनकी मृत्यु हो गई।

बप्पी दा ने अपने बेहतरीन गानों से लोगों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बनाई है। बॉलीवुड में डिस्को और पॉप म्यूजिक का दौर शुरू करने वाले बप्पी लहरी ही थे। यह अपने धमाकेदार गानों के अलावा एक और चीज़ की वजह से काफी मशहूर थे। जी हां, बप्पी दा अपने अलग तरह के लुक और सोने के शौकीन होने के लिए भी पहचाने जाते थे।

जब भी बप्पी लहरी का नाम कोई भी व्यक्ति सुनता है, तो सबसे पहले दिमाग में बस एक ही चीज ध्यान में आता है, वह है गोल्ड। तो चलिए आज हम आपको इस लेख के माध्यम से यह बताते हैं कि कब और कैसे बप्पी लहरी को इतना सारा गोल्ड पहनने का शौक शुरू हुआ था।

बप्पी दा थे 40 लाख रुपए के गोल्ड के मालिक

आपको बता दें कि साल 2014 में बप्पी लहरी ने लोक सभा चुनाव लड़ा था और उस समय के दौरान नॉमिनेशन फाइल करते हुए उन्होंने अपनी कुल संपत्ति के अलावा सोने-चांदी की पूरी डिटेल्स दी थी। बप्पी लहरी ने इस दौरान यह बताया था कि उनके पास सोना 752 ग्राम था, जिसकी कीमत उस समय के दौरान 17,67,451 लाखों रुपए थी।

अगर हम मौजूदा समय में 752 ग्राम गोल्ड की कीमत के बारे में बात करें तो यह करीब 40 लाख रुपए होती है। इसके अलावा बप्पी लहरी के पास 4.62 किलोग्राम चांदी भी था। आपको बता दें कि बप्पी लहरी हर साल सोने की चीज़ें खरीदा करते थे।

बप्पी दा के पास थी 4.62 किलोग्राम चांदी

अगर हम लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान दिए गए एफिडेविट के अनुसार देखें तो बप्पी लहरी के पास चांदी के गहने भी थे, जिनका वजन करीब 4.62 किलोग्राम था। अगर हम चांदी के इन गहनों की कीमत के बारे में बात करें तो उस समय के दौरान उनकी कीमत लगभग 2,20,000 थी लेकिन मौजूदा समय में 4.62 किलोग्राम चांदी की कीमत 2.91 हो चुकी है।

12 करोड़ रुपए की संपत्ति थी बप्पी दा के पास

जब बप्पी लहरी वर्ष 2014 में बीजेपी की टिकट लेकर पश्चिम बंगाल के सीरमपुर के लोकसभा चुनाव में उतरे थे, तो उस समय के दौरान उन्होंने चुनाव आयोग को जो एफिडेविट दिया था, उसके अनुसार, बप्पी दा के पास कुल 12 करोड़ रुपए की संपत्ति थी। इसके अलावा वह पांच कारों के मालिक भी थे।

आपको बता दें कि बप्पी दा अपने हिट नंबरों के लिए उतनी ही प्रसिद्ध थे, जितने सोने के प्रति उनके आकर्षक के लिए। बप्पी लहरी को 80-90 के दशक के “डिस्को किंग’ के रूप में जाना जाता था। नमक हलाल, डिस्को डांसर और डांस डांस जैसी फिल्मों में उनके गानों ने ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्धि हासिल की थी। बप्पी लहरी ने हाल ही में “शुभ मंगल ज्यादा सावधान” के लिए “अरे प्यार कर ले” गाना गाया था।