आपके चेहरे पर रौनक लाएगा आलू, दाग-धब्बे सब हो जाएंगे दूर, बस ऐसे करना होगा इस्तेमाल

आजकल के समय में हर कोई अपने चेहरे को सुंदर बनाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाता है। बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपने चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए बाजार में उपलब्ध कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं परंतु इन प्रोडक्ट्स में केमिकल का प्रयोग किया जाता है जो हमारी त्वचा के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। अगर ऐसे में कोई घरेलू उपाय मिल जाए तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है।

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से चेहरे की रंगत निखारने के लिए आलू से जुड़ा हुआ घरेलू उपाय बताने वाले हैं। जिसकी मदद से आपके चेहरे की त्वचा की रौनक बढ़ेगी। जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं आलू का इस्तेमाल ज्यादातर सभी घरों में सब्जी बनाने के लिए किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि अगर किसी भी तरह की सब्जी में आलू का इस्तेमाल किया जाए तो इससे सब्जी का स्वाद बढ़ जाता है।

आलू स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ आपकी त्वचा की रंगत को भी निखारता है। अगर त्वचा पर किसी भी तरह का निशान, दाग-धब्बे है तो आप ऐसे में आलू से बना हुआ फेस पैक अपना सकते हैं। इससे त्वचा से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं को दूर कर पाएंगे।

जानिए आलू को इस्तेमाल करने के तरीके

उबले आलू का फेस पैक

आजकल के समय में ज्यादातर लोग अपने चेहरे की झुर्रियों को लेकर काफी परेशान रहते हैं। अगर किसी की त्वचा का कलर सांवला है तो ऐसी स्थिति में उबले हुए आलू का फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके बहुत काम आ सकता है।

उबले हुए आलू का फेस पैक बनाने के लिए आपको एक उबला हुआ आलू छीलना होगा और उसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच मलाई डालकर अच्छी तरह से मिला लीजिए। इसके बाद आप इस फेस पैक को अपने चेहरे पर करीब 15 मिनट तक लगा कर रहने दीजिए। सूख जाने के बाद आप अपने चेहरे को सादे पानी की सहायता से धो लीजिए। आपको यह फेस पैक सप्ताह में कम से कम 2 दिन लगाना होगा। अगर किसी की त्वचा ऑइली है तो इस फेस पैक में बेसन मिला लीजिए।

डार्क सर्कल दूर करने के लिए

अक्सर देखा गया है कि लोगों की आंखों के नीचे काले घेरे पड़ जाते हैं। अगर आपके भी डार्क सर्कल है तो ऐसे में कच्चे आलू के गोल स्लाइस को अपनी आंखों पर रखें। इसके अलावा आप आलू के रस को भी आंखों के आसपास लगा सकती हैं। इससे डार्क सर्कल की समस्या दूर होगी। इतना ही नहीं बल्कि अगर आंखों के आसपास में सूजन है तो वह भी कम हो जाएगी।

मुंहासे दूर करने के लिए

अगर किसी के चेहरे पर मुंहासे अधिक हैं जिसके चलते आप काफी परेशान चल रहे हैं तो ऐसी स्थिति में उबले हुए आलू को अच्छी तरह से पीसकर उसमें शहद मिलाकर फेस पैक तैयार कर लें और इसको अपने चेहरे पर लगाएं। आपको यह उपाय सप्ताह में दो बार करना होगा। इससे आपको अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा।

दाग धब्बे हटाने के लिए ऐसे करें इस्तेमाल

अगर चेहरे के दाग धब्बे से छुटकारा पाना चाहती हैं तो इसके लिए आलू और हल्दी के फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आधे आलू को कद्दूकस करके इसमें चुटकी भर हल्दी मिला लीजिए। अब इस पैक को गर्दन से लेकर चेहरे तक अच्छी तरह से लगाए। करीब आधे घंटे तक इसको सूखने के लिए छोड़ दीजिए। बाद में सामान्य पानी की मदद से चेहरा धो लीजिए। आप इस फेस पैक को रोजाना इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके चेहरे की रौनक बढ़ेगी।