गणेश आचार्य कभी होते थे 200 किलो के, बिना सर्जरी 1 साल में घटाया 98 किलो वजन, यूं बनाई जबरदस्त बॉडी

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। यह देश के जाने-माने कोरियोग्राफर हैं। गणेश आचार्य से गोविंदा से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के नए सितारे उनसे डांस स्टेप्स से सीखते हैं। 14 जून 1971 को चेन्नई में जन्मे गणेश आचार्य 50 साल के हो गए हैं।

एक समय ऐसा था जब गणेश आचार्य का वजन 200 किलो तक पहुंच गया था परंतु इसके बावजूद भी उन्होंने लगातार स्टार्स के लिए डांस कोरियोग्राफर किया। इसी दौरान वह लगातार काम करते रहे। मगर अपनी कड़ी मेहनत से गणेश आचार्य ने अपना वजन 98 किलो तक कम कर लिया।

आपको बता दें कि गणेश आचार्य ने सबसे पहले अपनी बहन कमला आचार्य से डांस सीखा था। इसके बाद वह मशहूर कोरियोग्राफर कमलजी के असिस्टेंट बने। महज 12 वर्ष की आयु में ही उन्होंने अपना खुद का डांस ग्रुप बना लिया था। 19 साल की उम्र आते-आते वह काफी मशहूर हो गए थे। गणेश आचार्य ने साल 1992 में आई फिल्म “अनाम” से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने रणवीर सिंह से लेकर गोविंदा तक को कोरियोग्राफ किया है।

मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य कुछ समय पहले ही कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे और इस शो के दौरान उन्होंने अपने वजन घटाने का राज बताया था। उन्होंने बताया कि ट्रेनर अजय नायडू की देखरेख में उन्हें वजन घटाने में काफी सहायता मिली। वह अपने उद्देश्य को लेकर प्रतिबद्ध थे और वजन घटाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की।

कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने बताया था कि “शुरुआत के 2 महीने मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण साबित हुए थे। मुझे तैरने का तरीका सीखने में 15 दिन लग गए। धीरे-धीरे मेरे ट्रेनर अजय नायडू ने मुझे पानी में क्रंचेज करना सिखाया। इसके बाद गणेश आचार्य को अपनी बॉडी में अंतर नज़र आने लगा। गणेश आचार्य ने कहा कि वो 75 मिनट तक 11 एक्सरसाइज करते थे। इस तरह डेढ़ साल में उन्होंने 85 किलो वजन कम कर लिया।

आपको बता दें कि फिल्म “भाग मिल्खा भाग” के गाने “हवन करेंगे…” की कोरियोग्राफी के लिए गणेश आचार्य नेशनल अवार्ड भी जीत चुके हैं। उन्हें भारी वजन भी कभी डांस करने से नहीं रोक पाया था। वह कभी 200 किलो के हुआ करते थे लेकिन अब सोशल मीडिया पर उनकी सुपर फिट तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।

गणेश आचार्य ने बताया कि “डांस से मुझे वजन घटाने में काफी सहायता मिली। मेरा वजन जब बहुत अधिक था, तब भी मैं डांस किया करता था लेकिन जल्दी थक जाता था लेकिन वजन घटाने के बाद में दोगुनी एनर्जी से डांस करता हूं। इतना ही नहीं मेरे कपड़ों का साइज लेबल भी 7 XL से L तक चला गया है।”

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने अपनी कड़ी मेहनत, नियमित एक्सरसाइज और वर्कआउट करके 98 किलो वजन कम कर लिया। मौजूदा समय में वह काफी फिट और हेल्दी हैं। वह अपने वकआउट रूटीन की तस्वीरें रोजाना अपने इंस्टाग्राम पर साझा करते रहते हैं। अब जो लोग मोटापे से पीड़ित हैं, उनके लिए गणेश आचार्य फिटनेस आइकॉन बने हुए हैं। गणेश आचार्य का बताना है कि उनकी इस पूरी जर्नी में उनके परिवार ने उनका पूरा साथ दिया और ट्रेनर अजय नायडू की देखरेख में वह इस पूरी जर्नी को पूरा कर पाए।