किसी हीरो के बस की बात नहीं तोड़ना साउथ के इस कॉमेडियन का रिकॉर्ड, 1 घंटे की लेते हैं लाखों में फीस

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कॉमेडी किंग कहे जाने वाले सुपरस्टार ब्रह्मानंदम को भला को नहीं जानता। आप सभी लोगों में से ज्यादातर लोगों ने इनकी फिल्में जरूर देखी होंगी। अपने दमदार कॉमेडी और मिमिक्री से लोगों का दिल जीतने वाले ब्रह्मानंदम का जन्म 1 फरवरी 1965 को आंध्र प्रदेश के गुंटूर में हुआ था। ब्रह्मानंदम 66 साल के हो गए लेकिन अभी भी वह फिल्मों में सक्रिय हैं।

आपको यह जानकर थोड़ा आश्चर्य होगा कि ब्रह्मानंद का नाम ना सिर्फ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है बल्कि सबसे ज्यादा फिल्में करने वाले एकमात्र वही एक्टर हैं। उनके जन्मदिन के ख़ास मौके पर उन्हें फैंस शुभकामनाएं दे रहे हैं। अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग से लोगों के दिल में अमित छाप छोड़ जाने वाले सुपरस्टार ब्रह्मानंदम के जीवन से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में आज हम आपको बताएंगे।

फिल्मों में आने से पहले प्रोफेसर थे ब्रह्मानंदम

ब्रह्मानंदम एक ऐसे शख्सियत हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक छोटे रोल से की थी और आज वह सिनेमा की बुलंदियों पर पहुंच चुके हैं। उनके परिवार की आर्थिक हालत बेहद खराब थी, जिसके कारण से पूरे परिवार में वह इकलौते ऐसे शख्स थे, जिन्होंने एमए तक शिक्षा प्राप्त की। मौजूदा समय में ब्रह्मानंदम की लोकप्रियता का आलम ऐसा है कि रोजाना ही टीवी पर उनकी कई फिल्में दिखाई जाती हैं।

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि फिल्मों में आने से पहले वह प्रोफेसर थे और वह एक प्राइवेट कॉलेज में पढ़ाते थे लेकिन पढ़ाते समय ही धीरे-धीरे उनकी दिलचस्पी एक्टिंग में जाग उठी थी और उन्होंने फिल्मों की तरफ अपना रुख कर लिया था। बस यहीं से उनके इस अनोखे सफर की शुरुआत हुई।

ब्रह्मानंदम हैं हर निर्देशक की पहली पसंद

आपको बता दें कि ब्रह्मानंदम को एक बार इंटर कॉलेज ड्रामा प्रतियोगिता में बेस्ट सपोर्टिंग आर्टिस्ट का प्राइज मिला, जिसके बाद उनकी रुचि ड्रामा की ओर भी अधिक बढ़ गई। इसी दौरान जाने-माने तेलुगु फिल्मों के डायरेक्टर जन्धयाला ने ब्रह्मानंदम को “मोद्दाबाई” नाम के ड्रामा में एक्टिंग करते हुए पहली बार देखा था।

उनकी एक्टिंग से जन्धयाला इतने इंप्रेस हुए कि उन्होंने “चन्ताबाबाई” नाम की फिल्म में ब्रह्मानंदम को एक छोटा सा रोल ऑफर कर दिया। उनकी इस फिल्म को जनता ने खूब सराहा और इस फिल्म को देखकर तेलुगु फिल्मों के कई डायरेक्टरों ने ब्रह्मानंदम को फिल्मों के ऑफर दिए।

ब्रह्मनंदन एक के बाद एक फिल्म करते गए और अपनी एक्टिंग के हुनर से बस दिल जीत लिया है। ब्रह्मानंदम की लोकप्रियता का आलम यह है कि साउथ का हर निर्देशक उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहता है।

1990 से 2005 के बीच हर फिल्म के लिए ब्रह्मानंदम ही पहली पसंद थे। फिल्म में चाहे हीरो के दोस्त का रोल हो या सपोर्टिंग रोल, सभी ब्रह्मानंदम को ही फिल्म में लेते। इस प्रकार से 1990 से 2005 तक के बीच आई तकरीबन हर फिल्में ब्रह्मानंदम ने कार्य किया।

कई अवॉर्ड्स से सम्मानित हो चुके हैं ब्रह्मानंदम

मुख्य रूप से तेलुगु फिल्मों में काम करने वाले ब्रह्मानंदम ने अपने करियर में हिंदी, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। उनका नाम जीवित अभिनेताओं में सबसे अधिक फिल्में करने की वजह से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है। इतना ही नहीं बल्कि उनके हिस्से में पांच नंदी अवॉर्ड के अलावा कई और अवॉर्ड्स हैं। साल 2009 में भारतीय सिनेमा में अपने योगदान के लिए उनको पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था।

ब्रह्मानंदम फिल्मों के लिए चार्ज करते हैं इतनी मोटी फीस

फिल्म “चन्ताबाबाई” में एक छोटे से रोल से अपने करियर की शुरुआत करने वाले ब्रह्मानंदम अब तक 1000 से भी अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं और हर फिल्म में काम करने के लिए वह अच्छी खासी फीस लेते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रह्मानंदम कुछ घंटे की शूटिंग के लिए 3 लाख रुपए फीस लेते हैं।