महज 1 साल के अंदर टूट गई थी दूसरी शादी, अब अकेली और गुमनाम ऐसी जिंदगी जी रही हैं राखी गुलजार

70-80 के दशक की ऐसी बहुत सी अभिनेत्रियां रही हैं, जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से भी लोगों का दिल जीत लिया था। उन्हीं अभिनेत्रियों में से एक नाम राखी गुलजार का है, जिन्होंने अपनी अदाकारी की चमक ऐसी बिखेरी कि आज तक उन्हें दुनिया भूल नहीं पाई। राखी गुलजार ने बड़े पर्दे पर मुख्य अभिनेत्री के रूप में काम किया। वहीं इसके बाद वह ज्यादातर सभी फिल्मों में मां के रोल में ही नजर आईं। 15 अगस्त 1947 को पश्चिम बंगाल के रानाघाट में जन्मी राखी गुलजार आज अपना जन्मदिन मना रही है।

आपको बता दें कि राखी गुलजार ने अपना करियर एक बंगाली फिल्म “बोधु बोरॉन (1967)” से शुरू किया था। इस समय के दौरान राखी गुलजार की उम्र महज 20 साल की थी। इस फिल्म के कुछ साल बाद 1970 में राखी गुलजार अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म “जीवन मृत्यु” में धर्मेंद्र के साथ नजर आई थीं। साल 1971 में राखी की तीन फिल्म आईं- शर्मीली, लाल पत्थर और पारस। उनकी यह तीनों फिल्म बेहद लोकप्रिय रही। इसके बाद राखी ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया।

राखी गुलजार ने हिंदी सिनेमा में अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, शशि कपूर, अमरीश पुरी, सलमान खान, शाहरुख खान जैसे कई दिग्गजों के साथ काम किया। राखी ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया हुआ है। लेकिन अब राखी गुलजार एक लंबे वक्त से बड़े पर्दे से दूर हैं। अब वह पहले से पूरी तरह से बदल चुकी हैं।

एक साल के अंदर ही टूट गई थी राखी गुलजार की दूसरी शादी

अगर हम राखी गुलजार के जीवन पर नजर डालें, तो वह काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। जब राखी गुलजार की उम्र महज 16 वर्ष की थी तो घरवालों ने उनकी शादी करवा दी थी। राखी गुलजार के पति अजय विश्वास पेशे से पत्रकार और फिल्म निर्देशक थे परंतु उनकी यह शादी का रिश्ता ज्यादा समय तक ना चल सका। महज 2 सालों में ही यह शादी का रिश्ता खत्म हो गया था। इसके बाद राखी ने फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई थी और बंगाली सिनेमा से अपना डेब्यू किया। इसके बाद राखी को राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म “जीवन मृत्यु” मिली।

फिल्मों में काम करते हुए राखी की मुलाकात मशहूर गीतकार गुलजार से हुई। 1973 में दोनों ने विवाह कर लिया था। राखी और गुलजार एक बेटी के माता-पिता बने, जिसका नाम मेघना गुलजार है। राखी की दूसरी शादी भी ज्यादा लंबे समय तक ना चल सकी। बेटी के जन्म के बाद ही राखी और गुलजार के रिश्ते में दरार उत्पन्न होने लगी और दोनों एक दूसरे से अलग रहने लगे। आज भी दोनों का तलाक नहीं हुआ है।

राखी और गुलजार के अलग होने की वजह दोनों में आपसी सहमति न बन पाना बताया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राखी फिल्मों में काम करना चाहते थीं और गुलजार इसके खिलाफ थे। ऐसे में दोनों अलग हो गए। बता दें कि शादी के बाद राखी ने मेरे सजना, अंगारे, कभी कभी, दूसरा आदमी, कसमे वादे, काला पत्थर, श्रीमान श्रीमती समेत कई फिल्मों में काम किया।

अब कहां हैं राखी गुलजार

आपको बता दें कि राखी मुंबई में ही रहती हैं। हालांकि, फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से पूरी तरह से दूर हो गई हैं।

मुंबई के पास पनवेल में राखी का फार्म हाउस है। वह अपने फार्म हाउस में अकेले ही रहती हैं। वह पब्लिकली ज्यादा दिखाई नहीं देती हैं।