कभी “मोहब्बतें” के इस हीरो की नीली आंखों और चॉकलेटी लुक का दीवाना था जमाना, अब कहां हो गया गुम

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से कलाकार हैं जिन्होंने खूब नाम कमाया है। वैसे देखा जाए तो फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है जहां पर रोजाना ही नए-नए चेहरे देखने को मिलते हैं। कुछ कलाकार ऐसे होते हैं जो इंडस्ट्री में लंबी पारी खेलते हैं परंतु कुछ कलाकार ऐसे भी होते हैं जो अपने करियर के शुरुआती दिनों में खूब नाम कमाते हैं परंतु अचानक ही इंडस्ट्री को अलविदा कह कर चले जाते हैं। उन्हीं में से एक अभिनेता जुगल हंसराज है। जी हां, ये वही अभिनेता हैं जिन्होंने “पापा कहते हैं” और “मोहब्बतें” जैसी फिल्मों में काम किया है।

एक समय पहले जुगल हंसराज की नीली आंखों और चॉकलेटी लुक का सारा जमाना दीवाना था। फैंस उनके लुक को बहुत पसंद करते थे। लोगों द्वारा बतौर हीरो उनके काम को पसंद भी किया गया परंतु बेहद कम समय में ही जुगल हंसराज इंडस्ट्री से दूर हो गए। आपको बता दें कि 26 जुलाई को जुगल हंसराज का जन्मदिन आता है और उन्हें ब्लॉकबस्टर फिल्म “मोहब्बतें” से लोग जानते हैं। इस फिल्म में वह एक सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से जुगल हंसराज के जीवन से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

अभिनेता जुगल हंसराज में अपने हिंदी सिनेमा करियर की शुरुआत बहुत ही शानदार की थी और उन्होंने अच्छी खासी लोकप्रियता भी हासिल की परंतु यह फिल्म इंडस्ट्री से बहुत जल्द गायब हो गए। जुगल हंसराज को चॉकलेटी बॉय कहा जाता था और उनकी नीली आंखों की लड़कियां दीवानी थीं। फिलहाल में यह गुमनामी का जीवन व्यतीत कर रहे हैं। 49 साल के अभिनेता जुगल हंसराज का जन्म 26 जुलाई 1972 को मुंबई में हुआ था। महज 9 साल की उम्र में बतौर बाल कलाकार उन्होंने फिल्म “मासूम” से इंडस्ट्री में कदम रखा। यह फिल्म 1982 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और अभिनेत्री शबाना आजमी मुख्य किरदार में नजर आए थे।

जुगल हंसराज की क्यूटनेस को सभी लोगों ने फिल्म में बेहद पसंद किया था। उसके बाद जुगल हंसराज ने बतौर बाल कलाकार फिल्म कर्मा, सल्तनत, झूठा सच सहित कई फिल्मों में काम किया। बड़े होने के बाद जुगल हंसराज ने कई फिल्मों में अभिनय किया परंतु उनको कुछ खास कामयाबी नहीं मिल पाई। साल 1994 में जुगल हंसराज ने फिल्म “आ गले लग जा” में मुख्य किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर नजर आई थीं।

आपको बता दें कि अभिनेता जुगल हंसराज की पहली फिल्म “मासूम” में भी उर्मिला मातोंडकर थीं। जुगल हंसराज की दूसरी फिल्म साल 1995 में “पापा कहते हैं” रिलीज हुई। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री मयूरी कांगो नजर आई थीं। इस फिल्म का एक “गाना घर से निकलते ही….” काफी फेमस हुआ था और आज भी लोग इस गाने से जुगल हंसराज को याद करते हैं। इस फिल्म में मयूरी कांगो और जुगल हंसराज की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

जुगल हंसराज ने बाद में इंडस्ट्री से कुछ सालों के लिए ब्रेक ले लिया था। उसके बाद फिल्म “मोहब्बतें” से बड़े पर्दे में उन्होंने वापसी की थी। आपको बता दें कि “दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे” की सफलता के बाद आदित्य चोपड़ा अपनी दूसरी फिल्म “मोहब्बतें” की प्लानिंग कर रहे थे. जिसके लिए उन्हें नए चेहरे की तलाश थी। इसलिए मुख्या भूमिकाओं में जिमी शेरगिल, जुगल हंसराज, उदय चोपड़ा, शमिता शेट्टी, किम शर्मा और प्रीति झंगियानी को लिया गया। इसके अलावा इस फिल्म का हिस्सा अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान भी थे।

जुगल हंसराज ने उसके बाद “कभी खुशी कभी गम”, “सलाम नमस्ते”, “आ जा नचले”, “प्यार इंपॉसिबल” और “कहानी 2” में भी काम किया। फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ जुगल हंसराज टीवी इंडस्ट्री में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने टीवी सीरियल “रिश्ता डॉट कॉम” और “ये है आशिकी” में अभिनय किया है।

अगर हम जुगल हंसराज की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2014 में जैसमिन ढिल्लन से शादी रचाई थी। आपको बता दें कि जुगल हंसराज की पत्नी जैस्मिन ढिल्लन न्यूयॉर्क में इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं। शादी के बाद जुगल हंसराज भारत छोड़कर अपने परिवार के साथ न्यूयॉर्क में ही बस गए हैं और इस कपल का एक बेटा है। अभिनेता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और इसी के माध्यम से यह अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं।