Site icon NamanBharat

राशन कार्ड में नए सदस्य का ऑनलाइन जोड़ सकते हैं नाम, मिनटों में हो जाएगा काम, जानिए प्रक्रिया

राशन कार्ड सभी लोगों के लिए बहुत उपयोगी होता है परंतु यह उन लोगों के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है जो लोग गरीब या गरीबी रेखा से नीचे है। आप ऐसा समझ सकते हैं कि उन लोगों के लिए राशन कार्ड एक तरह की लाइफ लाइन है, जिसकी सहायता से उन्हें खाने के लिए कच्चा अनाज जैसे गेहूं, चावल, दाल, चीनी, मिट्टी का तेल आदि मिलता है। राशन कार्ड वैसे भी हमारे जीवन में बहुत काम आता है। राशन कार्ड को स्टेट गवर्नमेंट के द्वारा बनाया जाता है। यह हर जगह रेजिडेंट प्रूफ के रूप में चलता है।

गरीब लोग राशन कार्ड की सहायता से सस्ते में राशन लेते हैं। इसके साथ ही यह कई सरकारी योजनाओं को लेने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। कई बार देखा गया है कि परिवार के किसी सदस्य का नाम राशन कार्ड में नहीं जुड़ा होता है, जिसको लेकर लोग काफी परेशान रहते हैं। राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए लोग काफी भागदौड़ करते हैं परंतु आज हम आपको जो जानकारी देने वाले हैं, उसकी सहायता से आप अपने परिवार के नए सदस्य का नाम आसानी से राशन कार्ड में जुड़वा सकते हैं।

आपको बता दें कि सरकार ने भारत सरकार ने पूरे देश में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को लागू कर दिया है इस योजना के पश्चात अगर आप अपने परिवार के किसी नए सदस्य का नाम राशन कार्ड में जुड़वाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन जुड़वा सकते हैं और इस सरकारी योजना का पूरा फायदा आप प्राप्त कर पाएंगे।

बच्चे का नाम जुड़वाने के लिए जरूरी दस्तावेज

अगर आप अपने परिवार के किसी बच्चे का नाम राशन कार्ड में जुड़वाना चाहते हैं तो इसके लिए घर के मुखिया का राशन कार्ड जरूरी है। राशन कार्ड की फोटो कॉपी और ओरिजिनल दोनों की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और बच्चे के माता-पिता दोनों का आधार कार्ड होना चाहिए।

घर में शादी के बाद आई बहू का नाम जुड़वाने हेतु

अगर घर में किसी की शादी हुई है और घर के अंदर नई बहू आई है तो उसका नाम राशन कार्ड में जुड़वाने के लिए महिला यानी बहू का आधार कार्ड होना चाहिए। इसके अलावा मैरिज सर्टिफिकेट, पति के राशन कार्ड की फोटो कॉपी और ओरिजिनल दोनों की जरूरत पड़ेगी और पहले माता-पिता के घर में जो राशन कार्ड था, उसमें से नाम हटाने का प्रमाण पत्र होना चाहिए।

राशन कार्ड में ऑनलाइन नाम जुड़वाने की प्रक्रिया

राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जुड़वाने की ऑफलाइन प्रक्रिया

Exit mobile version