आखिर कौन है रतन टाटा के कंधे पर हाथ रखने वाला यह युवक, असलियत जानकर हैरत में पड़ जाएंगे आप

टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा देश के सबसे चर्चित और इमानदार बिजनेसमैन हैं। भले ही रतन टाटा करोड़ों-अरबों रुपए कमाते हैं परंतु वह अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं। रतन टाटा से देश के लोग बहुत प्यार करते हैं और इनकी सादगी के लोग कायल हैं। दुनिया भर के दिग्गज उद्योगपतियों में से एक बिजनेसमैन रतन टाटा अपने काम के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं। रतन टाटा ने 28 दिसंबर 2021 को अपना 84वां जन्मदिन मनाया।

रतन टाटा के जन्मदिन के खास मौके पर उनका एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रतन टाटा एक कुर्सी पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। उनके सामने एक टेबल रखी हुई है, जिसके ऊपर एक छोटा सा कपकेक रखा है, जिसे वह वीडियो में काटते हुए दिख रहे हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि रतन टाटा एक छोटे से केक पर मोमबत्ती को फूंक मारकर बुझाते हुए दिख रहे हैं। उसके बाद उन्होंने केक काटा। तभी उनके सामने बैठा युवा रतन टाटा के पास आकर खड़ा हो जाता है और उनके कंधे पर हाथ रख देता है। फिर वह बैठ जाता है और रतन टाटा के साथ बैठे हुए कपकेक का एक छोटा सा टुकड़ा हाथ में लेकर उन्हें खिलाता हुआ नजर आ रहा है।

इंटरनेट पर जो यह वीडियो वायरल हो रहा है उसने लोगों का दिल जीत लिया है। इसमें देखा जा सकता है कि रतन टाटा ने बिना किसी किसी दिखावा किए ही सस्ते से केक को काटकर अपना जन्मदिन मनाया। इस सेलिब्रेशन में सबसे खास बात यह है कि उन्होंने बड़े ही सादगी के साथ अपना जन्मदिन मनाया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

फिलहाल, में यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है परंतु इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के मन में एक सवाल उठ रहा है? वह यह है कि आखिर रतन टाटा के साथ केक काटने वाला यह युवा शख्स कौन है? सभी लोग इस युवा शख्स के बारे में जानने के इच्छुक हैं।

आपको यह जानकर अचंभा होगा कि रतन टाटा से इस लड़के का कोई भी पारिवारिक संबंध नहीं है लेकिन फिर भी सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि रतन टाटा ने अपना जन्मदिन इसके साथ मनाया। हालांकि इस शख्स का रतन टाटा से खास जुड़ाव है।

तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि आखिर रतन टाटा के कंधे पर हाथ रखने वाला यह शख्स कौन है? आपको बता दें कि वीडियो में जो युवक नजर आ रहा है उसका नाम शांतनु नायडू है, जो वीडियो के अंदर रतन टाटा के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें केक खिलाते हुए नजर आ रहा है।

शांतनु नायडू रतन टाटा के निजी सचिव हैं। वैसे रतन टाटा युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। उनकी स्पीच और कहानियां सोशल नेटवर्क पर लगातार वायरल होती रहती हैं परंतु बहुत ही कम लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि 84 वर्षीय रतन टाटा के साथ एक युवा शख्स निजी सचिव के तौर पर कार्य करता है।

आपको बता दें कि शांतनु नायडू मुंबई के रहने वाले हैं और वह ऐसे खुशनसीब युवा हैं, जिससे प्रभावित होकर रतन टाटा ने खुद फोन कर कहा कि आप जो करते हैं मैं उससे बहुत प्रभावित हूं। क्या मेरे असिस्टेंट बनोगे।

आपको बता दें कि रतन टाटा के साथ कार्य कर रहे शांतनु नायडू ने अपनी सफलता की कहानी फेसबुक पेज ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे पर भी लिखी है, जिसके बाद से ही वह चर्चा में आ गए। शांतनु नायडू का ऐसा बताना है कि साल 2014 में उनका जीवन बदल गया। करीब 5 साल पहले उन्होंने एक कुत्ते को सड़क पर एक्सीडेंट से मरते हुए देखा।

शांतनु नायडू ने कुत्तों को इस तरह से मरने से बचाने को लेकर सोचना शुरू किया। शांतनु नायडू को कुत्तों को गले पर कॉलर बनाने का आईडिया आया। एक ऐसा चमकदार कॉलर जिसे वाहन चालक दूर से ही देख सकते हैं।

भले ही शांतनु नायडू और रतन टाटा की उम्र में काफी फासला है लेकिन इसके बावजूद भी शांतनु और रतन टाटा की बॉन्डिंग बेहद जबरदस्त है। मौजूदा समय में शांतनु और रतन टाटा मिलकर सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त आवारा पशुओं की सहायता के लिए कार्य करते हैं। आवारा पशुओं के लिए शांतनु और रतन टाटा के दिल में खास जगह ने ही दोनों को एक-दूसरे से मिलवा दिया।