Site icon NamanBharat

इम्तियाज़ खान के जाने के बाद इमोशनल हुई पत्नी कृतिका देसाई, फोटो के साथ लिखा ये भावुक करने वाला पोस्ट

बता दे इम्तियाज खान हिंदी सिनेमा जगत के जाने माने अभिनेता थे और 15 मार्च साल 2020 को उनका निधन हो गया था बता दे उनके दुनिया को अलविदा कह जाने के पीछे की वजह दिल दौरा बताया गया था. उनकी पत्नी जो की टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री हैं जिनका नाम कृतिका देसाई है. बता दें कि बीते दिनों अपने पति को याद करते हुए कृतिका ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट की थी. उनकी यह पोस्ट काफी ज्यादा भावुक कर देने वाली थी.

दरअसल इम्तियाज खान की पत्नी अभिनेत्री कृतिका देसाई ने अपने पति के साथ एक फोटो शेयर करके एक इमोशनल नोट लिखा था. उन्होंने कैप्शन में लिखा था- ‘मेरे पति मेरे दोस्त ,मेरे गाइड और मेरे प्रेमी थे. जब तक हम दोबारा नहीं मिल जाते तब तक के लिए अल्लाह हाफिज…’ कृतिका की इस पोस्ट पर फैंस उनको हिम्मत देते हुए नजर आए थे वही अभिनेत्री के कई फैंस ने इम्तियाज खान की आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगी थी. वहीं अगर देखा जाए तो इस फोटो में पति पत्नी काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे थे और उनके चेहरे की मुस्कुराहट उनकी खुशी जाहिर कर रही थी. तब अभिनेत्री द्वारा की गई है पोस्ट काफी ज्यादा वायरल हुई थी.

अगर इम्तियाज अख्तर की बात करें तो वह हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता जयंत खान के बेटे और अमजद खान के छोटे भाई थे. इम्तियाज ने भी कई फिल्मों में अहम किरदार निभाए थे. अभिनेता ने यादों की बारात, धर्मात्मा, प्रतिज्ञा और दयावान कई फिल्मों में दमदार भूमिका निभाकर दर्शकों का दिल जीता था. वही उनके निधन की खबर उनके बड़े भाई अमजद खान ने सोशल प्लेटफॉर्म्स के द्वारा उनके फैंस तक पहुंचाई थी. जिसके बाद उनके फैंस का दिल टूट गया. उनके फैंस उनके दमदार अभिनय के लिए आज भी उनको याद करती हैं. वही उनके निधन के बाद अभिनेता की पत्नी भी उन्हें याद करते हुए भावुक होती नजर आई थी.

अगर इस अभिनेता की पत्नी अभिनेत्री कृतिका सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने भी हिंदी सिनेमा जगत की कई सुपर हिट मूवीज में दमदार किरदार निभाए थे. उनके अभिया के भी लाखों लोग दीवाने थे. बता दे अभिनेत्री ने इंसाफ, दत्तक द अडॉप्टेड, दस्तक, सेक्शन 375 जैसी सुपरहिट मूवी में दमदार अभिनय करके लाखों दर्शकों को अपना दीवाना बनाया था. बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने के बाद अभिनेत्री कृतिका सिंह ने टीवी सीरियल में भी कई साल काम किया है इन्होंने देख भाई देख, बेताल पच्चिसी, बुनियाद, चंद्रमुखी, चंद्रकांता, नूरजहां, कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन, तुम्हारी दिशा, एयर हॉस्टेस, वो रहने वाली महलों की, उतरन, मेरे अंगने में, शक्ति- अस्तिव के एहसास की, जीजी मां और लाल इश्क जैसे मशहूर टीवी सीरियल्स में काम करके अपनी पहचान को बुलंदियों की ऊंचाई तक पहुंचाया है. वैसे बता दे यह अभी भी कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी है. इनको लास्ट बार मेरे अंगने में दादी का अहम किरदार निभाते हुए देखा गया था. इस अभिनेत्री ने अपने दमदार अभिनय के दम पर लाखों लोगों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ दी है. दर्शकों को इनका अभिनय काफी ज्यादा पसंद आता है.

 

Exit mobile version