Site icon NamanBharat

हार्दिक पांड्या के भाई कृणाल पांड्या बने एक बेटे के ‘पापा’, जानिए कितनी संपत्ति के वारिस हैं ये दिग्गज खिलाड़ी

क्रुणाल पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम के एक दमदार खिलाड़ी है जो की बॉलिंग के साथ बैटिंग भी काफी अच्छी करते है. इन दिनों यह दमदार बल्लेबाज सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल बीते कुछ समय पहले ही प्लेयर के घर एक नन्हे मेहमान ने जन्म लिया है. यह खुशखबरी खुद क्रुणाल पांड्या द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से एक पोस्ट शेयर करके अपने चाहने वालों को दी गई है. सोशल मीडिया पर खिलाड़ी ने जो तस्वीर शेयर की है उस तस्वीर में रहे अपनी पत्नी और अपने नवजात बच्चे के साथ दिखाई दे रहे हैं. इसी के साथ भारतीय टीम के इस ऑलराउंडर प्लेयर ने अपने बच्चे के नाम का भी खुलासा किया. जानकारी के लिए आप लोगों को बता दें कि खिलाड़ी ने अपने बेटे का नाम कविर क्रुणाल पांड्या रखा है. अब सोशल मीडिया के जरिए से प्लेयर के लाखों चाहने वाले और उनके दोस्त उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.

बता दे कि साल 2017 में दिसंबर के महीने में क्रुणाल पांड्या ने पंखुड़ी शर्मा के साथ विवाह रचाया था. गौरतलब है कि एक दूसरे से शादी करने से पहले इन दोनों ने एक दूसरे को काफी लंबे समय तक डेट किया था. इसी के साथ हार्दिक पांड्या भी अब चाचा बन चुके हैं. जी हां, हार्दिक पांड्या असल में कुणाल पांड्या के छोटे भाई हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के यह दमदार प्लेयर भी पिछले साल पिता बने थे. शादी के कुछ महीने बाद ही हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा ने एक बच्चे को जन्म दिया था. इस जोड़ी ने अपने बेटे का नाम अगस्त्य रखा था. लेकिन अब अगस्त्य बड़े भाई बन चुके हैं.क्योंकि कुणाल पांड्या के घर भी एक बेटे ने जन्म लिया है.

जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम की तरफ से खेलने वाले क्रुणाल पांड्या करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. इस दमदार प्लेयर ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए डेब्यू किया था. मीडिया रिपोर्टर की माने तो इनकी कुल संपत्ति 45 करोड़ रूपए के आसपास है. इसी के साथ खिलाड़ी का अहमदाबाद में एक लग्जरी और महल जैसा घर भी है. जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ अपनी जिंदगी व्यतीत करते हैं. उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी में काफी इन्वेस्ट किया है.

क्रिकेट के जगत में उन्होंने अपनी पहचान बनाने के बाद काफी सारी लग्जरी चीजों के शौक रखे हुए हैं. लेकिन इस प्लेयर को सबसे ज्यादा गाड़ीयो और घड़ियों का शौक है. अगर खिलाड़ी के कार कलेक्शन की बात की जाए तो उनके गैराज में ऑडी से लेकर बीएमडब्ल्यू जैसी महंगी गाड़ियां मौजूद है. बता दे कि साल 2022 में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने क्रुणाल पांडे को 8 करोड रुपए की बोली लगाकर खरीदा था. उस समय इस खिलाड़ी का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. इन्होंने आईपीएल में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाकर लाखों दर्शकों के दिलों में अपनी एक जगह बनाई हुई है. क्रुणाल पांड्या के पास इतनी संपत्ति है कि उनके बेटे आसानी से लग्जरी लाइफ व्यतीत कर सकते हैं.

Exit mobile version