Site icon NamanBharat

रानी मुखर्जी को इस हीरो की वजह से मिली थी फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’, 8 अभिनेत्रियों ने काम करने से कर दिया था इनकार

बॉलीवुड की खूबसूरत और चुलबुली एक्ट्रेस रानी मुखर्जी बिना किसी गॉड फादर के इंडस्ट्री में अपना बड़ा मुकाम हासिल किया है। लेकिन एक आम बंगाली परिवार में पैदा होने वाली रानी मुखर्जी के लिए बॉलीवुड में अपना करियर बनाना इतना भी आसान नहीं था। वहीं आज रानी को न सिर्फ उनकी दमदार एक्टिंग के लिए बल्कि उनकी आवाज के लिए भी जाना जाता है। हालांकि करियर के शुरुआती दिनों में रानी मुखर्जी को अपनी आवाज के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

पहली फिल्म में रानी की आवाज को डब किया गया-

एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने महज 14 साल की उम्र में ही एक्टिंग शुरू कर दी थी। रानी मुखर्जी पहले बंगाली फिल्मों में एक्टिंग किया करती थी जिसके बाद रानी ने 16 साल की उम्र में बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ से डेब्यू किया। इस फिल्म में रानी मुखर्जी की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। हालांकि परदे पर रानी की ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। वहीं फिल्म के टाइटल ट्रैक में रानी मुखर्जी की एक्टिंग बॉलीवुड के किंग खान को बहुत पसंद आ गई थी। ये वहीं वक्त था जब रानी अपने करियर में स्ट्रगल कर रही थीं और करण जौहर फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ बना रहे थे।

रानी को ऐसे मिली फिल्म कुछ कुछ होता है

आपको बता दें कि फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में टीना के किरदार के लिए कोई भी एक्ट्रेस राजी नहीं हो रही थी। अपने एक इंटरव्यू में रानी मुखर्जी ने बताया था कि फिल्म को 8 अभिनेत्रियों ने करने से मना कर दिया था। क्योंकि फिल्म में शाहरुख और काजोल एक साथ काम कर रहे थे और एक्ट्रेस का मानना था कि दर्शक शाहरुख और काजोल की जोड़ी को ही पसंद करेंगे। जिसके बाद शाहरुख खान को रानी मुखर्जी का ख्याल आया और उन्होंने निर्देशक करण जौहर को उनका नाम सुझाया।

फिल्म में अपनी ऑरिजनल आवाज में काम किया-

वहीं फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के साथ-साथ रानी मुखर्जी विक्रम भट्ट की फिल्म ‘गुलाम’ में भी काम कर रही थीं। इसके अलावा रानी की पहली फिल्म में ही उनकी आवाज को डब किया गया था तो रानी से करण जौहर ने कहा था कि वो उनकी आवाज को डब नहीं करेंगे और उनकी ओरिजिनल आवाज का ही फिल्म में इस्तेमाल करेंगे। फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में रानी को शाहरुख और काजोल के साथ काम करना था, जो उस वक्त की सुपरहिट जोड़ी थी।

करण का मास्टरस्ट्रोक थी रानी-

रानी ने अपने इंटरव्यू में बताया कि करण जौहर को टीना के रोल के लिए आठ अभिनेत्रियों ने मना कर दिया था इसलिए मैं उनकी आखिरी पसंद थी। हालांकि मेरी मौत फिल्म के पहले सीन में ही करवा दी थी ताकि दर्शकों को लगे कि ये फिल्म में नहीं है। वही लास्ट में शाहरुख और काजोल की ही जोड़ी बनेगी। लेकिन यह करण का मास्टरस्ट्रोक था।’

बॉलीवुड और देश दुनिया से जुड़ी तमाम दिलचस्प खबरें जानने के लिए आप नमनभारत के साथ जुड़े रहें। खबरों को शेयर करना ना भूलें।

Exit mobile version