शहर से कौसों दूर कुमार विश्वास ने बनाया है अपना आलिशान घर, देखिए आशियाने की Inside फ़ोटोज़

देश के लोकप्रिय हिन्दी कवि कविराज कुमार विश्वास से लगभग आप सभी परिचित होंगे. कुमार विश्वास अपनी रचनाओं के लिए देश दुनिया में प्रसिद्ध हैं. हालाँकि कवि सम्मेलनों के अलावा कुमार विश्वास राजनीति भी करते हैं. कुमार विश्वास पहले अन्ना हजारे के आंदोलन से जुड़े और फिर उसके बाद वह अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. लेकिन कुछ विवादों के कारण कुमार ने आम आदमी पार्टी को भी छोड़ दिया. राजनीति के अलावा कुमार विश्वास अपनी जीवन शैली के लिए भी जाने जाते हैं. चलिए आपको बताते हैं उनके घर की खास बातें.

कवि कुमार विश्वास ने अपना नया आशियाना बनाया है. यह घर एक कुटिया के रूप में बनाया गया है जिसके कारण इस घर का नाम कुमार विश्वास ने केवी कुटिर रख दिया है. आपको बता दें कि यह घर कुमार विश्वास ने उत्तर प्रदेश में पिलखुआ के अपने पैतृक गांव में बनवाया है. शहर की भीड़ भाड़ और शोर शराबे से दूर कुमार विश्वास ने इसे प्रकृति के बीचो बीच बनाया है.

दरअसल कुमार साहब के इस घर को पूरी तरह से गांव वाला टच दिया गया है. इसका लुक और डीजाइन भी गांव के पुराने घरों की तरह रखा गया है. इसी घर के अंदर कुमार विश्वास ने बड़ा सा लाॅन भी बनवाया है.

इस लाॅन की फोटोज और खुद कुमार विश्वास भी अपने घर के इस लाॅन में कई बार काम करते हुए भी दिखाई दे चुके हैं.

आपको बता दें कि कवि कुमार विश्वास अपना अधिकतर समय इसी केवी कुटिर में बिताते हैं. इतना ही नहीं कुमार विश्वास ने इस कुटिर में गाय भी पाल रखी है. कुमार विश्वास के इस कुटिर घर में उनका डाॅगी शैडो भी रहता है.

कुमार विश्वास ने शैडो का इंस्टाग्राम अकाउंट भी बना रखा है. और तो और घर की चार दीवारी के भीतर बची खाली जगह पर खेती भी की जाती है. इस घर में कुमार विश्वास ने गन्ने का जूस निकालने के लिए मशीन भी रखी हुई है.

गौरतलब है कि कुमार विश्वास अक्सर ही अपने इस केवी कुटिर की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. इनके फैन्स इन तस्वीरों को पसंद तो करते ही हैं और साथ में वायरल भी कर देते हैं.

कुमार विश्वास के इस घर में एक लाइब्रेरी भी बनी हुई हैं. और इसी घर में कुमार विश्वास ने अपना दफ्तर भी बनाया हुआ है. कुमार विश्वास ने इस घर में एक मिनी स्टूडियो बना रखा है जिसका नाम केवी स्टूडियो है.