मजेदार जोक्स : लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को पार्क में बैठा कर पानी की बोटल लेने गया जब वापस आया तो लड़की बोली…

हर कोई चाहता है की वो दो पल अपने जिंदगी में खुशी के जी लें जिस तरह से आदमी हर रोज पैसे कमाने के लिए काम पर लग जाता है एसी तरह से वो चाहता है की वो अपने पूरे दिन में से कुछ चंद पल खुशी के भी जी ले क्‍योंकि इस तनाव भरी जिंदगी से वो इतना ज्‍यादा परेशान हो जाता है की अगर वो खुश न रहे तो कुछ ही दिनों में तनाव का शिकार हो सकता है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

1.आज के जमाने में सत्संग उसी संत का बढिय़ा होता है।
जिसके पंडाल में गर्म पोहा-जलेबी और अदरक वाली चाय मिले।
वरना ज्ञान तो अब वॉट्सएप पर भी बंटता है।

2.लड़की: इतने बेदर्द न बनो, इतना प्यार करने वाली तुम्हें पूरी दुनिया में कोई नहीं मिलेगी।
लड़का: क्या तुम मुझसे सच में इतना प्यार करती हो?
लडकी: हां, आजमाकर तो देखो। मैं तुम्हारे लिए कुछ भी कर सकती हूं।
लड़का: सच?
लड़की: हां
लड़का: चल फिर 47 का पहाड़ा सुना फटाफट।

3.टीचर : मैं 2 वाक्य दूंगा आपको उसमें अंतर बताना है
1. उसने बर्तन धोये
2. उसे बर्तन धोने पड़े
संजू : पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है और दुसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है। टीचर अभी तक बेहोश है।

4.टीचर – तुम इतनी देर से स्कूल क्यों आए हो…?
बच्चा – मम्मी पापा लड़ रहे थे…!!!
टीचर – वो लड़ रहे थे तो तुम क्यों देर से आए…?
बच्चा – मेरा एक जूता मम्मी के पास और दूसरा जूता पापा के पास था…!!!

5.मास्टर जी सभी बच्चों को पढ़ा रहे थे कि…
दिल्ली में कुतुब मीनार है…!!!
उस समय पप्पू क्लास में सो रहा था…
मास्टर जी ने पप्पू का कान पकड़ा और पूछा- मैंने अभी क्या कहा था…?
पप्पू – दिल्ली में कुत्ता बीमार है…!!

6.भिखारी (पिंकी से) – मैडम एक रुपये दे दो…
पिंकी – शर्म नहीं आती, इतने स्मार्ट, खूबसूरत,
हैंडसम जवान लड़के होकर भीख मांगते हो…?
भिखारी (खुश होकर) – ठीक है तो फिर एक झप्पी ही दे दो…!

7.कल रास्ते में स्कूल में साथ पढ़ने वाली एक लड़की दिखी…
पप्पू ने पूछा – तुम्हें याद है हम साथ में पढ़ते थे…?
लड़की ने जवाब दिया – पढ़ती तो मैं थी, तू तो मुर्गा बनता था…!!!

8.मास्टर जी – तुमने कभी कोई नेक काम किया है…?
पप्पू – हां सर, किया है…!
मास्टर जी – कौन सा…?
पप्पू – एक बार एक बुजुर्ग आराम से घर जा रहे थे,
मैंने उनके पीछे कुत्ता लगा दिया…जल्दी पहुंच गए…!

 

9.पिता – पेपर कैसा गया…?
बेटा – पहला सवाल छूट गया, तीसरा आता नहीं था,
चौथा करना भूल गया, पांचवां नजर नहीं आया…!
पिता – और सवाल दो…?
बेटा – बस सिर्फ वो ही गलत हो गया…!!!

10.मैडम (बच्चों से) – जो बच्चा मेरे सवाल का जवाब देगा,
उसे मैं घर जाने दूंगी…!
पप्पू ने तुरंत अपना बैग खिड़की के बाहर फेंक दिया…
मैडम ने पूछा – ये बैग किसने फेंका?
पप्पू – मैंने… और अब मैं घर जा रहा हूं…!!!
मैडम बेहोश…