फनी जोक्स : लड़की: इतने बेदर्द न बनो, इतना प्यार करने वाला तुम्हें पूरी दुनिया में कोई नहीं मिलेगा! लड़का – क्या सच में तुम मुझसे इतना प्यार करती हो..?

हंसना हम सबके सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है  और इसीलिए हमे हंसने मुस्कुराने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए और जब भी हम खुश रहते है तो इससे हमारे स्वास्थ और हमारी मानसिक सेहत भी एकदम दुरुस्त रहती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है और हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है आइये शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

एक महान व्यक्ति का उद्धरण (Quote):
मैंने चिड़िया पाली, उड़ गयी…! मैंने गिलहरी पाली, भाग गयी…!
मैंने पेड़ लगाया, चिड़िया और गिलहरी दोनो वापस आ गये…!
मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ:
मैंने चिप्स लाये, दोस्तों ने खाया चले गए…! मैंने मूंगफली लायी, दोस्तों ने खायी चले गए…!
मैंने दारु लायी, दोस्त चिप्स और मूंगफली लेकर वापस आ गए…!

 

पति ने नई कार खरीदी और सोचा कि बीवी को सरप्राइज दिया जाए।
घर में पहुंचते ही बीवी को जोर से आवाज देते हुए बोला..
डार्लिंग, तुम्हारा इतने सालों का सपना आज पूरा हो गया।
बीवी दौड़ती हुई रसोईघर से बाहर आई और चिल्लाई- हाय..हाय..!
सासू मां को क्या हो गया, सुबह तो अच्छी खासी थी..!!

संता परेशान सा डॉक्टर के पास गया ,
संता – डॉक्टर साहब मैं सुबह 6 बजे सुसु करता हूँ ,
फिर 7 बजे पोट्टी करता हूँ ,
डॉक्टर – हाँ तो फिर दिक्कत क्या हैं ??
संता – पर डॉक्टर , आँख तो 8 बजे खुलती है ना

संता ने एयरटेल के ऑफिस में फोन किया
संता – मेरे फोन का बिल बहुत ज्यादा आया है
इतनी तो मैंने बात भी नहीं की है
बंता (एयरटेल से) – अच्छा आपका प्लान क्या है ?
संता – अभी तो मार्किट आया हुआ हूँ
शाम को दारू पिऊंगा…आप अपना बताइये

पत्नि मायके से वापिस आयी,,,
पति दरवाजा खोलते हुये जोर जोर से हसने लगा,,,,
पत्नि: ऐसे क्यो हसं रहे हो ,,!!!!
पति: गुरूजी ने कहा था कि जब भी मुसीबत सामने आये
उसका सामना हंसते हुये करो

टीचर : पप्पू साली आधी घरवाली होती
है इसका मतलब बताओ
पप्पू : सर, ये वो स्किम होती है जो
दूल्हे बताई जाती है पर दी नहीं जाती!
मास्टर बेहोश …

बंता को अपना पालतू कुत्ता बेचना था, संता उसे खरीदने वाला था।
संता – क्या यह कुत्ता वफादार है?
बंता – हां जी, मै इसको दो बार पहले भी बेच चूका हू,
ये इतना वफादार है की हर बार मेरे पास वापिस आ जाता है।

आंटी डॉक्टर के पास गयी
आंटी – मेरे घुटने में बहुत दर्द है
डॉक्टर – आपका वजन कितना है ?
आंटी – चश्मा लगा के तो 83 किलो है
डॉक्टर – और बिना चश्मे के ?
आंटी – बिना चश्मे के मुझे दिखता ही नहीं

कौन बनेगा करोड़पति में मुझसे 5 करोड़ का सवाल पुछा गया कि
“आपकी नज़र में दुनिया की सबसे खतरनाक महिला कौन है?”
कसम से मैने 5 करोड़ को ठोकर मार दी
पर नाम नही बताया क्यों कि शाम को घर भी जाना था।

पत्नी: सुनो जी, आपको “आरती” याद है न…!
पति: हाँ…! वो पतली सी, काली आँखों वाली सुन्दर सी…! वही न…?
फिर पहले पति की “पूजा” हुई,
सत्यनारायण भगवान बाद में पूजे गए…!