Video: बच्चे को पीठ पर बांधकर रोड की सफाई करती है ये महिला स्वीपर, जानिए लक्ष्मी की दिल छू लेने वाली मजबूरी

अक्सर देखा गया है कि ज्यादातर लोग अपने काम में हमेशा कुछ ना कुछ नुस्ख निकालते रहते हैं परंतु कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपने काम के साथ-साथ अन्य दायित्वों को भी बड़ी ईमानदारी पूर्वक निभाते हैं। यह लोग अपने काम से अन्य लोगों को प्रेरणा भी देते हैं। इसी बीच आज हम आपको एक ऐसी महिला सफाईकर्मी की कहानी बताने जा रहे हैं, जो अपने छोटे से बच्चे को पीठ पर बांधकर सड़कों की सफाई करती हैं।

दरअसल, आज हम आपको जिस महिला के बारे में बता रहे हैं उसका नाम लक्ष्मी मुखी है, जो ओडिशा की रहने वाली है। लक्ष्मी मुखी अपने काम की जिम्मेदारी और मां होने का फर्ज दोनों एक साथ निभा रही हैं। लेकिन इससे उन्हें कोई शिकायत या गिला शिकवा भी नहीं है। उन्हें ऐसा इसलिए करना पड़ रहा है कि पेट के लिए वह अपनी ड्यूटी नहीं छोड़ सकती और बच्चे को रखने के लिए घर पर दूसरा कोई भी नहीं है।

आपको बता दें कि लक्ष्मी मुखी बारीपदा नगरपालिका में काम करती है और उसके चेयरमैन का कहना है कि पालिका कर्मचारियों को निर्देश दिया हुआ है कि लक्ष्मी को किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। लेकिन सोशल मीडिया पर लक्ष्मी के इस जज्बे को देखकर बहस छिड़ी हुई है। लक्ष्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

लक्ष्मी काम की जिम्मेदारी और मां का फर्ज निभा रही हैं एक साथ

सोशल मीडिया ओडिशा के मयूरभंज जिले की एक मां के जज्बे को सलाम कर रहा है। लक्ष्मी नाम की महिला सफाई कर्मचारी अपने पेट पर अपने मासूम बच्चे को बांधकर अपनी ड्यूटी करती है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लक्ष्मी सड़कों की सफाई कर रही है। इसके साथ ही मां होने की भी जिम्मेदारी बखूबी तरीके से निभा रही है।

सोशल मीडिया पर लोग लक्ष्मी मुखी का वीडियो देख कर हैरान हो रहे हैं लेकिन खुद उस मां के लिए इसमें कुछ भी बड़ा नजर नहीं आ रहा है। जब लक्ष्मी मुखी से उसके इस तरह से ड्यूटी निभाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उसने कहा कि “मैं पिछले 10 सालों से बारीपदा नगरपालिका में काम कर रही हूं। मैं अपने घर में अकेली हूं, इसलिए मुझे अपने बच्चे को पेट पर बांधकर काम करना पड़ता है। मेरे लिए यह कोई समस्या नहीं है। यह मेरी ड्यूटी है।” लक्ष्मी इसके लिए किसी को दोष नहीं देना चाहती। वह अपने काम की जिम्मेदारी निभा रही है और मां होने का पूरा फर्ज भी पूरा कर रही है।

अधिकारियों ने कही ये बात

वहीं बारीपदा नगरपालिका के चेयरमैन बादल मोहंती के अनुसार, “लक्ष्मी मुखी हमारी सफाई कर्मचारी है। कुछ निजी कारणों की वजह से वह अपने बच्चे को अपने साथ ही रखती है और हर दिन अपनी ड्यूटी करती है। मैंने अपने अधिकारियों को निर्देश दे रखा है कि उसकी जरूरतों का ध्यान रखें। अगर कोई समस्या होती है, तो हम उसको सपोर्ट करेंगे।”

सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरह से कर रहे प्रतिक्रिया जाहिर

सोशल मीडिया पर लोग लक्ष्मी के इस जज्बे पर अपनी अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। ट्विटर पर एक यूजर ने यह लिखा है कि “यह हीरो वाला काम नहीं है….लेकिन दिल दहलाने वाला है! तेज धूप में बच्चा पीठ से बंधा है, सारा धूल और धुआं सांस में जा रहा है…प्रत्येक बच्चा स्वच्छ, पोषण और आरामदायक जीवन का हकदार है। जब वह जीने के लिए कुछ कमाती है तो बाल संगठनों को बच्चे की देखभाल करनी चाहिए।”

वहीं एक और यूजर ने यह लिखा है कि “गरीबी की अपने देश में यही स्थिति है। सरकार को दोष देने की जगह अपने आसपास ऐसे लोगों की मदद देना शुरू करें। 70 वर्षों से दोषारोपण किया जा रहा है और चलता रहेगा। गरीब लोगों का उत्थान, ‘जन आंदोलन’ बनना चाहिए। आस-पास से अभी शुरू करें।”