सालों बाद “लगान” फिल्म की अभिनेत्री ग्रेसी सिंह का आया बयान, बॉलीवुड छोड़ने की बताई ये वजह

आप सभी लोग फिल्म “लगान” की अभिनेत्री ग्रेसी सिंह को तो जानते ही होंगे। जी हां, इन्होंने “लगान” और “मुन्नाभाई एमबीबीएस” जैसी सुपरहिट फिल्मों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। आपको बता दें कि फिल्मों के अलावा ग्रेसी सिंह कुछ टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी हैं। ग्रेसी सिंह ने अपने अभिनय से सभी दर्शकों का दिल जीत लिया था। उनका सबसे लोकप्रिय किरदार हिंदी फिल्म “लगान” का “गौरी” का किरदार माना जाता है। ग्रेसी सिंह ने अपने अभिनय की शुरुआत वर्ष 1997 से की थी। उन्होंने पहले ज़ी टीवी के सीरियल “अमानत” में रिंकी और अमृता नाम की किरदारों को दर्शाया गया था लेकिन बाद में यह शो वर्ष 2002 में बंद हो गया। ग्रेसी सिंह ने वर्ष 1998 में दूरदर्शन के सीरियल “पृथ्वी राज चौहान” में भी काम किया था। इस सीरियल में ग्रेसी सिंह ने “चकोरी” नाम का रोल निभाया था।

अभिनेत्री ग्रेसी सिंह ने हिंदी फिल्मों में अच्छा खासा नाम कमाया है। इन्होंने फिल्म “लगान” में अपने किरदार से सभी लोगों को प्रभावित किया था। जब ग्रेसी सिंह ने बॉलीवुड में एंट्री की तो इनका सफर बहुत ही शानदार चल रहा था लेकिन धीरे-धीरे उनका करियर बी ग्रेड फिल्मों और टीवी पर आकर रुक गया था। वर्तमान समय में यह फिल्म इंडस्ट्री से दूरियां बना चुकी हैं। इसी बीच अभिनेत्री ने बॉलीवुड छोड़ने को लेकर बयान दिया है। ग्रेसी सिंह ने यह बताया है कि आखिर किस वजह से बॉलीवुड को छोड़ा।

फिल्म अभिनेत्री ग्रेसी सिंह ने अपने फिल्मी करियर के बारे में बातचीत करते हुए एक इंटरव्यू के दौरान यह बताया था कि उनको फिल्मों में और काम करने की बिल्कुल भी इच्छा नहीं होती थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने फिल्मों के अंदर 7-8 साल तक काम किया है और ज्यादातर उन्होंने रीजनल सिनेमा की फिल्मों में काम किया। अभिनेत्री ने बताया कि मेरी कभी भी फिल्मों में लगातार काम करने की और किसी रेस का हिस्सा बनने की इच्छा नहीं थी। ग्रेसी सिंह ने कहा कि समस्या ही तब शुरू होती है जब आप उम्मीदें बांध लेते हैं। उनका कहना है कि वह हमेशा वर्तमान में ही रहना पसंद करती हैं।

अभिनेत्री ग्रेसी सिंह ने आगे बताते हुए कहा कि “मेरे मैनेजर जोशी जी मेरे प्रोजेक्ट्स का ख्याल रखते थे। वही प्रोड्यूसर्स को अप्रोच करते थे। वह वर्ष 2008 में गुजर गए। मेरी इच्छा किसी भी डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स को कॉल करने की कभी नहीं रही।” उन्होंने बताया कि उनके पास ज्यादा किसी का नंबर भी नहीं था। जब उनके मैनेजर जोशी जी जीवित थे तब वह कहा करती थी कि अब बस, मुझे कुछ और करने दो, मेरे जीवन का मकसद सिर्फ एक्टिंग ही नहीं है।

ग्रेसी सिंह से जब यह सवाल पूछा गया कि “लगे रहो मुन्ना भाई” में आपके स्थान पर विद्या बालन को ले लिया गया तो इस पर अभिनेत्री ने यह कहा कि “मैं विद्या बालन के लिए जाने पर खुश थी। मैं राजकुमार हीरानी का नजरिया देख सकती थी। वास्तव में एक समय आएगा जब मैं एक फिल्म डायरेक्ट करूंगी। मैं खुद अपनी डायरेक्शन के झुकाव को लेकर ऐसी ही दिशा चुनूंगी। मुझे कहानी लिखना बेहद पसंद है।”