फनी जोक्स : एक लालची GF ने अपने बॉयफ्रेंड से कहा – आज मेरा जन्मदिन है.. मेरा गिफ्ट कहा है..?

दोस्तों हम सभी ये जानते है की इस तनाव भरी जिंदगी में हंसना बेहद ज्यादा जरूरी है क्योंकि हंसने से मानसिक तनाव तो दूर होता ही है इसके साथ साथ आपके सेहत पर भी गलत प्रभाव नहीं पड़ता है। और आप डिप्रेशन जैसी गंभीर बिमारी से कोसों दूर हो जाते हें।इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम ख़ास आपके लिए कुछ ख़ास जोक्स सिलेक्ट कर के लाए हैं. जब आप इन जोक्स को पड़ेंगे तो हँसे बिना रह नहीं पाएंगे

मैडम – एग्जाम आने वाले हैं आज हम इंग्लिश पढ़ेंगे
बच्चे – ओके मैडम
मैडम – A से Apple और बताओ A से ?
पप्पू – A से मुझे ना देखो सीने से लगा लूँगा. (गेट आउट)

Offline रहता हूं तो सिर्फ दाल, रोटी, नौकरी एवं
परिवार की ही चिंता रहती है
Online होते ही धर्म, समाज, राजनीती, देश, विश्व
और पूरे ब्रह्माण्ड की चिंताए होने लगती है
आम भारतीय नागरिक

 

एक औरत बड़ी परेशान सी अंदर आयी. औरत – मेरी तबियत बहुत खराब है.
डॉक्टर – दवाई लिख देता हूँ आपको आराम की जरुरत है.
औरत – आपने मेरी जीभ तो देखी ही नहीं.
डॉक्टर – उसे भी सख्त आराम की जरुरत है.

 

एक आदमी की बीवी मर गयी बेचारा खूब रो रहा था
दोस्त – भाई क्या हुआ था भाभी जी को
आदमी – कुछ नहीं बस दही खा रही थी और खाते खाते ही……
दोस्त – अच्छा ये बता दही और बची है क्या?

 

यूँ तो बहूत सी खूबसूरत आवाजें हैं दुनिया में,
लेकिन ATM मशीन की
करररर्रर्ररर का कोई तोड़ नहीं !!
कसम से दिल ख़ुश हो जाता है

 

भगवान :- स्वर्ग में स्वागत है
आशा है आप ने अच्छा जीवन बसर किया होगा !!!!
आदमी :- वो तो सब ठीक है
जोड़ियाँ स्वर्ग में बनती है.. वाली टीम कौन हैंडल करता है उससे बात करनी है!

 

साली अपने जीजा से : प्यार कब होता है ?
जीजा : प्यार तब होता है जब राहू, केतु, और शनि
की दशा खराब हो,
आपका मंगल कमजोर हो
और भगवान् मजे लेने के मूड में हों

 

पागलखाने में नर्स – मेरी शर्ट निकालो।
पागल – OK!
नर्स – अब मेरी जीन्स निकालो।
पागल – OK!
नर्स – अब आगे से कभी मेरे कपडे मत पहनना समझे।

 

हिंदी कैसे हमारी ऊर्जा और समय बचाती है देखिये :
In english : I am sorry, I can not hear you properly ,
can you please
repeat what’s the matter?
In hindi : ” हैं ”

 

पति अपनी नाराज पत्नी को रोज फोन करता है।
सासूजी: कितनी बार कहा की अब वो तुम्हारे घर नहीं आयेगी,
फिर रोज फ़ोन क्यों करते हो?
जमाई: सुन कर अच्छा लगता है इसलिए

पत्नी पानीपूरी खा रही थी, 20 -25 पूरी खा लिए होंगे,
फिर उसने पति से पूछा 10 और खा लूँ?
पति: नागिन खा ले
पत्नी ने गुस्से में प्लेट फैक दी, नागिन किसको बोला?
पति: अरे मैंने कहा ना गिन, खा ले।

 

सोनू अपने दोस्त रवि को ज्ञान बांट रहा था…
अगर परीक्षा में पेपर कठिन हो तो….
आंखें बंद करो, गहरी सांस लो,
और जोर से कहो-
यह सब्जेक्ट बहुत मजेदार है। अगले साल फिर पढ़ेंगे।

संता – भाई आज हम बड़े दिनों बाद मिले
बंता – यार कैसा है तू ?
संता – मजे में हूँ
बंता – और पढाई कैसी चल रही है ?
संता –साले दोस्त है और दोस्त की तरह रह ये रिश्तेदारों वाली हरकतें मत किया कर