बेटे दसवीं तक पास तो बेटियां हैं डॉक्टर और इंजिनियर, जानिए कितनी पढ़ाई की है लालू यादव के बच्चों ने

भारत में फिल्म और टीवी जगत के इलावा राजनेताओं की कमाई भी मोटी होती है. लेकिन देखा जाए तो इनका अधिक कमाना भी एक हद तक सही है क्यूंकि इनके अंधों पर पूरा देश चलाने की जिम्मेदारियां होती हैं. वहीँ बात भारतीय राजनीति के लोकप्रिय चेहरे लालू प्रसाद यादव की करें तो आज उन्हें दुनिया का हर बच्चा- बच्चा जानता है. वकालत में पढ़ाई कर चुके लालू यादव एक समय में बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं साथ ही वह केंद्रीय रेल मंत्री की कुर्सी भी संभाल चुके हैं. उन्होंने पटना के बीएन कॉलेज से लॉ की डिग्री हासिल की थी. इसके इलावा उन्होंने राजनीती विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएट किया है. मीडिया में कईं बार उनकी शैक्षिक योग्यताओं को लेकर सवाल उठाए जा चुके हैं लेकिन पढ़ाई के मामले में लालू यादव किसी से कम नहीं है.

अक्सर आपने देखा होगा कि जो लोग अधिक पढ़े लिखे होते हैं, वह अपने बच्चों को भी सबसे उच्च शिक्षा देने का प्रयास करते हैं. लेकिन लालू यादव ने कभी अपने बच्चों पर पढ़ाई का प्रेशर नहीं डाला. उनके बच्चों ने अपनी क़ाबलियत और मर्जी के अनुसार पढ़ाई की है. आज के इस ख़ास पोस्ट में हम आपको लालू यादव के बच्चों के बारे में बता रहे हैं. आईये जानते हैं उनके बेटों और बेटियों ने कहाँ तक पढ़ाई की है…

तेज़ प्रताप यादव

लालू यादव के बड़े बेटे का नाम तेज प्रताप यादव है. आपको बता दें कि तेज प्रताप ने केवल 11 कक्षाएं ही पढ़ी हैं. दरअसल, उन्होंने बारहवीं के एग्जाम दिए थे लेकिन वह फेल हो गए. जिसके बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई वहीँ रोक दी थी.

तेजस्वी यादव

लालू यादव के दूसरे बेटे का नाम तेजस्वी यादव है. वह तेज प्रताप यादव से उम्र में छोटे हैं. उन्होंने केवल 9वीं कक्षा की पढ़ाई की है. इसके आगे उन्होंने कोई शिक्षा हासिल नहीं की है. लेकिन इसके बावजूद भी तेजस्वी यादव बिहार के डिप्टी सीएम रह चुके हैं.

मिसा भारती

लालू यादव की बड़ी बेटी का नाम मिसा भारती है. मीशा ने एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की है. उन्होंने अपनी शिक्षा पटना मेडिकल कॉलेज से पूरी की है. गौरतलब है कि उनकी यह बेटी शुरू से ही काफी होशियार रही है इसलिए वह कॉलेज में भी टॉप करती आई हैं.

रोहिणी आचार्य

अपनी बड़ी बहन की तरह ही रोहिणी आचार्य ने भी एमबीबीएस की पढ़ायी पूरी की है. उन्होंने जमशेदपुर के महात्मा गाँधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज से ग्रेजुएशन कम्प्लीट की है. रोहिणी अपने पति के साथ सिंगापुर रहती हैं और वह एवरकोर पार्टनर्स नाम की कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.

चंदा यादव

अपनी दोनों बहनों की तरह चंदा यादव भी काफी होशियार रही हैं. उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई की है. उन्होंने पुणे के एक जाने-माने कॉलेज से वकालत की डिग्री ली है.

रागिनी यादव

लालू प्रसाद यादव की चौथी बेटी रागिनी यादव ने इंटर पास किया है. उनका एडमिशन बीटेक के लिए रांची के बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में हुआ था लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी.

हेमा यादव

हेमा यादव भी लालू यादव की बेटी हैं. उन्होंने रांची के कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई पूरी की है. उनका दाखिला वहां मुख्यमंत्री कोटे से हुआ था.

अनुष्का

लालू प्रसाद यादव की छठी बेटी अनुष्का ने इंटीरियर डिज़ाइनर की डिग्री प्राप्त की है. इन दिनों वह हरियाणा के रेवाड़ी के एक कॉलेज में लॉ की पढ़ाई कर रही हैं.

राज लक्ष्मी

राज लक्ष्मी लालू प्रसाद यादव की सबसे छोटी बेटी है. उन्होंने दिल्ली के अमिटी यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री ली है.