लता जी के पहली पुण्यतिथि पर रवीना टंडन, हेमा मालिनी, काजोल और कई सेलेब्स ने यूँ किया स्वर कोकिला को याद ,देखें तस्वीरे

स्वर कोकिला लता मंगेशकर पिछले साल 6 फरवरी 2022 को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गई थी और उन्हें गुजरे हुए पूरे 1 साल पूरे हो चुके हैं| ऐसे में बीते 6 फरवरी 2023 को लता मंगेशकर जी की पहली पुण्यतिथि थी और इस मौके पर उनके करीबियों ने और इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने लता दीदी को अपने-अपने अंदाज में याद किया| वह इस खास मौके पर बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रवीना टंडन ने लता मंगेशकर जी के पहली पुण्यतिथि के मौके पर अपने घर पर एक गेट टूगेदर रखा था जिसमें उनके साथ बॉलीवुड के दिग्गज अदाकारा हेमा मालिनी, आशा पारेख, और काजोल शामिल हुई थी |

सब ने मिलकर लता दीदी की पहली पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें याद किया| रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से इस गेट टूगेदर की तस्वीर भी साझा की है जिसमें रवीना टंडन के साथ बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी, आशा पारेख और काजोल सभी एक साथ एक ही फ्रेम में दिखाई दे रही है| सोशल मीडिया पर रवीना टंडन की यह पोस्ट सामने आते ही ताबड़तोड़ वायरल हो गई है और इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और अपनी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं|

लेजेंड्स ने मिलकर किया लता मंगेशकर को याद

बॉलीवुड की इन चार दिग्गज अभिनेत्रियों ने मिलकर लता मंगेशकर जी के पहले पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें याद किया और इस खास दिन की खास झलक रवीना टंडन ने अपने अधिकारी इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है| रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से 2 तस्वीरें साझा की है और इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि, ‘आज रात के बारे में! लेजेंड लता मंगेशकर जी के सम्मान में आशा पारेख जी और हेमा जी।’

रवीना टंडन ने जो तस्वीर साझा की है उसमें यह चारों अभिनेत्रियां बेहद खूबसूरत नजर आ रही है और जहां इस तस्वीर में हेमा मालिनी और आशा पारेख कुर्सी पर बैठी हुई दिखाई दे रही है वही रवीना टंडन और काजोल उनके पीछे खड़े होकर पोज देती हुई दिखाई दे रही है| रवीना टंडन के द्वारा शेयर की गई है तस्वीर इंटरनेट वर्ल्ड में जमकर वायरल हो रही है |

BMC बना रहा है लता मंगेशकर की 40 फीट की मूर्ति

गौरतलब है कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी की पहली पुण्यतिथि के मौके पर मुंबई के हाजी अली चौक पर लता मंगेशकर जी के स्मारक का भूमि पूजन किया गया और इस भूमि पूजन के मौके पर लता मंगेशकर जी की बहन उषा मंगेशकर, महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा और इंडस्ट्री के कई दिग्गज हस्तियां मौजूद रहे| आपको बता दें बीएमसी ने लता मंगेशकर जी की 40 फीट की मूर्ति बनवाने का फैसला किया है जिसके लिए 50 लाख रुपए का बजट पास किया गया है और खबरों के मुताबिक इसका काम पूरे 3 महीने में पूरा किया जाएगा|

 

स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी आज भले ही  हमारे बीच नहीं है परंतु उनकी सुरीली आवाज लोगों के दिलों दिमाग में आज भी बसी हुई है और उनके प्रशंसक सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि समूचे विश्व में मौजूद है| लता मंगेशकर जी पिछले साल 6 जनवरी 2022 को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में अपनी अंतिम सांस ली थी और इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गई थी |