सुरों की महारानी हैं लता मंगेशकर, जानिए कितना कमा चुकी हैं अब तक

देश की सबसे बेहतरीन सफल महिला सिंगर लता मंगेशकर ने अपने अब तक के करियर में करीब 25,000 सफल गाने गाए हुए हैं. आपको बता दें कि उन्होंने करीब सात दशकों तक गाने गाए हुए हैं. दरअसल 91 साल की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने काफी कम उम्र में साॅन्ग गाने शुरू कर दिए थे, हालाँकि उनके गाए हुए गाने को सुन कर दिल को बेहद अच्छा अनुभव मिलता हैं. लेकिन आज हम आपको सिंगर की प्रापर्टी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं दरअसल Trustednetworth.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मशहूर सिंगर लता मंगेशकर की कुल प्रोपर्टी करीब 50 मिलियन अमरीकी डालर के आसपास है. जो कि भारतीय रुपयों में करीब 368 करोड़ रुपये होती हैं.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि लता दीदी का घर पेडर रोड पर प्रभुकुंज भवन हैं रही लता जी रहती है, दरअसल ये दक्षिण मुंबई का एक महंगा एरिया है. प्रेसरीडर डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार लता मंगेशकर कार का बेहद शौकी रखती हैं और उनके पास एक शेवरले, ब्यूक और एक क्रिसलर गाड़ी मौजूद है. वहीं इस रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि फेमस फिल्म मेकर यश चोपड़ा ने गायिका लता मंगेशकर को ‘वीर ज़ारा’ के गाने के रिलीज़ के समय एक मर्सिडीज कार तोहफे में दी थी.

बता दें कि 2001 में गायिका लता मंगेशकर को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से भी नवाजा गया था. दिग्गज गायिका मंगेशकर एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी के बाद यह सम्मान पाने वाले दूसरी गायक बन गई हैं. वहीं 2007 में, फ्रांस सरकार ने इस दिग्गज गायिका को ‘ऑफिसर ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ के पुरस्कार से नवाजा था. ऐसा कहा जाता है कि लता ने अपने अब तक के करियर में छत्तीस से अधिक क्षेत्रीय भारतीय भाषाओं और विदेशी भाषाओं में गाने गाए हुए हैं.


दरअसल 1949 में लता मंगेशकर ‘आयेगा आनेवाला’ गाना गाने के बाद रातो-रात सेलिब्रिटी बन गई थी. इस गाने के संगीत डायरेक्टर खेमचंद प्रकाश थे. वहीं बाद में, मंगेशकर ने शंकर जय किशन, नौशाद अली, एसडी बर्मन, ओपी नय्यर, आरडी बर्मन, अमरनाथ, हुसैनलाल- भगतराम जैसे स्थापित म्यूजिशियन के साथ काम करना शुरू कर दिया और लगातार कई सफल गाने बाॅलीवुड सिनेमा जगत में दिए.

गौरतलब है कि लता का म्यूजिक इंडस्ट्री में बेहद महत्वपूर्ण योगदान के लिए पद्म भूषण, पद्म विभूषण, दादासाहेब फाल्के पुरस्कार, महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार, एनटीआर राष्ट्रीय पुरस्कार, एएनआर राष्ट्रीय पुरस्कार और तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से भी पुरस्कृत किया गया हैं. जानकारी के लिए बता दें कि लता दीदी ने आखिरी बार ‘उठा उठा’ के लिए गाना गाया था. यह एक मराठी रचना है. जिसे खूब पसंद किया गया. वहीं लता मंगेशकर जी अब 91वें साल की हो चुकी है.