दिवंगत अभिनेता दिलीप छोड़ गये अपने पीछे अरबों की दौलत, जाने कौन होगा अब उनकी सम्पत्ति का मालिक

बीते दिन ही बॉलीवुड से एक बेहद दुखद खबर सामने आई थी जिसके बाद से फिल्म जगत में मातम पसरा हुआ है| खबरें बॉलीवुड के 50 के दशक के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार से जुडी हुई थीं जिन्होंने बीते दिन 90 साल की उम्र इमं हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया| दिलीप कुमार की बात करें तो न केवल ये फिल्म जगत के बेहद जाने माने अभिनेता रहे थे बल्कि असल जिंदगी में भी इनके लाखों चाहने वाले मौजूद है| वहीँ दिलीप कुमार के करियर की बात करें तो इन्होने अपने फिल्म करियर में भी गजब की कामयाबी हासिल की थी|

अपने वक्त में दिलीप कुमार ऐसे इकलौते अभिनेता थे जो एक फिल्म को करने के लिए एक लाख रुपये चार्ज किया करते थे और इनकी की गयी फ़िल्में महज़ इनके नाम से सुपरहिट हो जाया करती थी| और यही मुख्य कारण रहता था के निर्माता निर्देशक दिलीप कुमार को अक्सर ही अपनी फिल्मों में लेने को तैयार नजर आते थे|

अभिनेता की बात करें तो हमेशा से ये दिलीप कुमार नही हुआ करते थे| बचपन के दिनों में दिलीप कुमार का असली  नाम युसूफ खान हुआ करता था| पर फिल्म जगत में एंट्री करने के साथ साथ इन्होने अपना नाम बदलकर दिलीप कर लिया और इसी नाम से इन्होने गजब की लोकप्रियता हासिल की| रिपोर्ट्स की माने तो सेलेब्रिटी नेट वर्थ के द्वारा यह जानकारी साझा की गयी थी के दिलीप कुमार कुल 627 करोड़ रुपयों की प्रॉपर्टी के मालिक है जो के तकरीबन 85 मिलियन डॉलर्स के बराबर है|

250 करोड़ रुपये का है बंगला

वहीँ अगर उस बंगले की बात करें जिसमे दिलीप कुमार मुंबई में रहा करते थे तो वह मुंबई के बांद्रा इलाके में बना हुआ है| दिलीप के इस 1,600 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल के बंगले की कीमत पर नजर डालें तो इसकी कीमत तकरीबन 250 करोड़ रुपये बताई जाती है| वहीँ दूसरी तरफ अगर इनके बंगले की बात करें तो इसे लेकर ऐसी भी सामने आ चुकी है के भाई के साथ इनका बंगले को लेकर विवाद भी चल रहा है|

इस बंगले की बात करें तो दिलीप नें इसे साल 1953 में खरीदा था और बीत साल 2007 में इसे लेकर एक अग्रीमेंट हुआ था| इसके अनुसार भाई अहसान को दिलीप कुमार द्वारा 1,200 वर्गफूट जमीन देनी थी और दुसरे भाई असलम को 800 वर्गफुट जगह देनी थी| दिलीप इस बंगले का पुनर्निर्माण कराना चाहते थे लेकिन भाइयों नें ही बंगले को खाली नही किया|

इस बंगले के अतरिक्त भी दिलीप कुमार के पास कई संपत्तियां मौजूद है| और इनके साथ साथ दिलीप के पास कई लाखों और करोड़ो की कीमत वाली गाड़ियां भी मौजूद है| हालाँकि अब जब दिलीप कुमार इस दुनिया में नही है तो इनकी यह संपत्ति इनकी पत्नी सायरा बानो को मिल जायेगी पर जानकारी के लिए बताते चले के सायरा बानो और दिलीप के कोई बच्चे नही है|

इस सब के अलावा दिलीप कुमार नें अपने शानदार अभिनय से भी काफी कुछ हासिल किया था और कई बार इन्हें बड़े और नामचीन अवार्ड्स से सम्मानित भी किया जा चूका है जिनमे पद्म भूषन और पद्म विभूषण जैसे अवार्ड्स दर्ज है|