कभी संजय दत्त की प्रेमिका बन कर बटोरी थी चर्चा, 30 साल तक रति अग्निहोत्री सहती रही थी पति के जुल्म

बाॅलीवुड फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ 1981 में आई और इसी के साथ एक खूबसूरत हीरोइन रति अग्निहोत्री भी बाॅलीवुड में आईं. एक्टर कमल हासन और रति की ये फिल्म सुपरहिट हुई थी. फिल्म के गाने बेहद पसंद किए गए. वहीं एक दूजे के लिए के बाद रति के पास फिल्मों की लाइन लगने लग गई. 80 के दशक में रति बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस में शुमार थी. एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री ने 10 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाया है. चलिए बताते हैं एक्ट्रेस के बारे में.

बता दें साल 1960 में रति अग्निहोत्री मुम्बई में जन्मी. रति एक पंजाबी परिवार से है. थोड़े समय बाद उनके पिता का ट्रांसफर चेन्नई हुआ. और पढ़ाई लिखाई वहीं हुई. स्कूली दौर में वह कई स्टेज शो में हिस्सा लेती थी. और वहीं साउथ के निर्देशक भारती राजा की नज़र रति पर गई. रति की एक्टिंग को देख उन्होंने रति को अपनी फिल्म के लिए ले लिया था. उस वक्त रति मात्र सोलह वर्ष की थी. उनकी पहली फिल्म 1979 में वठिया पुरगुल रिलाीज हुई. रति ने महज 3 साल में तेलगु की 32 फिल्मों में काम कर लिया. इसके बाद वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आई. फिल्म एक दुजे के लिए के अलावा रति ने कुली, बॉक्सर, मेरा फैसला, जॉन जानी जनार्दन, करिश्मा कुदरत का, एक से भले दो, तवायफ, दिल तुझको दिया, दादागिरी, यादें, चुपके से, कांटे, सोचा न था, पहचान, जिम्मी, लक, बिन बुलाए बराती, शादी के साइड इफेक्ट्स, सिंह इंज ब्लिंग में काम किया है.

हालाँकि बॉलीवुड में रति अग्निहोत्री के अफेयर के चर्चे संजय दत्त से जुड़े थे. संजय और रति मेरा फैसला, जॉनी आई लव यू और मैं आवारा हूं जैसी फिल्मों में साथ दिखे थे. संजय ने अपने इंटरव्य़ूज में रति के लिए प्यार का इजहार किय़ा हुआ है. तो वहीं रति अग्निहोत्री ने एक्सेप्ट किया कि संजय उनकी जिंदगी का पहला प्यार थे. इनकी बात शादी तक पहुंच गई थी. संजय रति के प्यार में थे साथ ही ड्रग्स की चपेट में भी थे. संजय और रति का प्यार ड्रग्स की सूली चढ़ गया.

मगर बाद में रति का नाम बिजनेस मैन और आर्किटेक्ट अनिल विरमानी से जुड़ गया. अनिल विरमानी के प्यार में रति बाॅलीवुड से दूर हो गई. 1985 में उन्होंने शादी की और शादी के एक साल भीतर वो मां बनी. रति शादी के बाद भी फिल्मों में काम करना चाह रही थी परंतु उनके पति नहीं चाहते थे. हालाँकि फिर भी उन्होंने 2 साल बाद तक फिल्मों में काम किया और इस वजह से दोनों में झगड़े भी हुए. रति ने अपने पति बहुत से आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि अपने बेटे की खातिर उन्होंने 30 सालों तक पति की मारपीट बर्दाश्त की.

बता दें उनके बेटे तनुज विरमानी जब बड़े हुए तो रति ने पति अनिल विरमानी पर घरेलू हिंसा का केस कर दिया. 2015 में रति ने अनिल विरमानी से तलाक ले लिया. रति के बेटे तनुज विरमानी फिल्म इंडस्ट्री में बतौर हीरो आ चुके हैं. तनुज ने लव यू सोणियो फिल्म में काम किया है. रति अब विदेश में हैं.