काफी तनावपूर्ण रही है सिंगर रागेश्वरी लूंबा की लाइफ, 38 साल में हुई थी शादी और 40 में बनी थी माँ

रागेश्वरी एक वक्त में बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस होने के साथ-साथ, इंडस्ट्री की मशहूर गायिका भी रहीं हैं. बचपन में रागेश्वरी अपने दोस्तों के बीच ‘राग्ज़’ नाम से फेमस थी रागेश्वरी ने बहुत ही छोटी उम्र से मॉडलिंग शुरू की सबसे पहले वह 1993 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘आंखें’ में दिखाई दी थीं, जो कि बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही.

रातों-रात मशहूर हो गई थीं रागेश्वरी

दरअसल रागेश्वरी ने 6 फिल्में ही की और उन्हें एक्टिंग से ज्यादा सिंगिंग में दिलचस्पी थी और वे सिंगिंग के क्षेत्र में ही नाम कमाना चाहती. 22 साल की उम्र में ही उन्होंने अपने गाने लिखे और मीडिया आउटलेट्स में भेजने शुरू किए, लेकिन दुर्भाग्यवश उनका एल्बम हर जगह रिजेक्ट हुआ. रागेश्वरी ने अपने पिता और भाई की मदद से अपना पहला एल्बम ‘दुल्हनिया’ रिलीज़ किया, जिसमें उन्होंने खुद एक्टिंग भी की. रागेश्वरी की ‘नेक्स्ट-डोर गर्ल’ वाली इमेज उनकी खूबसूरत आवाज ने उन्हें रातों-रात स्टार बनाया. अपने एल्बम के लिए रागेश्वरी ने ढेरों अवार्ड्स जीते, वे 90 के दशक की सबसे पॉपुलर पॉप स्टार बनी.

दरअसल रागेश्वरी अपने करियर के चरम पर पहुंच रही थीं कि, उन्हें एक दिन पैरालिसिस अटैक पड़ा, जिसे अंग्रेजी में ‘Bell’s Palsy’ के नाम से जानते है. इस स्थिति में व्यक्ति के चेहरे की एक तरफ की मांसपेशियां अस्थाई रूप से कमजोर हो जाती हैं. पैरालिसिस अटैक पड़ने के बाद रागेश्वरी टूट गई. वे घर से अस्पताल और अस्पताल से घर में उलझ गई.

वहीं रागेश्वरी ने बताया था कि, “एक दिन सुबह जब मैं ब्रश करने उठी तो अपने मुंह में पानी को रोक नहीं सकी उस दिन एक स्कूल के लिए मेरा एक चैरिटी शो था और अवार्ड शो के लिए एक ओपनिंग एक्ट था. डॉक्टर को इस स्थिति के बारे में पता करने में दो दिनों का समय लग गया, क्योंकि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि, इतनी कम उम्र में भी किसी को यह हो सकता है. मेरे चेहरे और चेस्ट का आधा हिस्सा सुन्न हो गया. जब मैंने बात करनी चाही तो मेरे होंठ मेरे कान तक पहुंच गए. मेरी आवाज नहीं निकल रही थी, मैंने थेरेपी लेनी शुरू कर दी थेरेपी से मेरी दिलचस्पी योगा में बढ़ी और मैं इस बारे में खुलकर बात इसलिए कर रही हूं, क्योंकि असली कहनियां ही हमें प्रेरित कर सकती है धीरे-धीरे मैं पूरी तरह ठीक हो गई और डॉक्टर यह देखकर हैरान हुए मैंने कभी स्टेरॉयड नहीं लिया। यह बस योगा और आत्म विश्वास का परिणाम था. हालांकि, एक चीज बदल गई थी वह ये कि, अब उन्हें गाने में दिक्कत होने लगी ऐसे में रागेश्वरी ने फैसला किया कि, अब वे गाना नहीं गाएंगी.

ऐसे हुई थी प्यार की शुरुआत

दरअसल 2012 में रागेश्वरी के पेरेंट्स ने 36 साल की उम्र में उनके लिए परफेक्ट मैच ढूंढा. सुधांशु स्वरुप के रूप में रागेश्वरी के पेरेंट्स को अपना दामाद मिल गया. सुधांशु पेशे से एक वकील थे, जो कि लंदन में रहते थे. रागेश्वरी ने जब सुधांशु से शादी की थी, तब उनकी उम्र 38 साल थी. हालांकि, शादी के लिए ‘हां’ करने के लिए रागेश्वरी ने कुछ महीनों का समय लिया. रागेश्वरी ने कहा था कि वे कुछ समय के लिए सुधांशु से केवल ईमेल पर बात करेंगी, जिसके लिए सुधांशु भी मान गए. इसके बाद दोनों ईमेल पर बात करने लगे थे. रागेश्वरी ने कहा था, “हमारे माता-पिता के जरिये हम मिले. हम एक-दूसरे से ईमेल पर बात करते धीरे-धीरे प्यार और विश्वास की बातें होने हुई और आखिरकार हमें प्यार हो गया था.

शादी का दिन

बता दें 27 जनवरी 2014 को रागेश्वरी और सुधांशु की शादी हुई थी रागेश्वरी की ग्रैंड वेडिंग में जूही चावला, पूजा बेदी समेत इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे शामिल हुए रागेश्वरी ने इस दिन फैशन डिज़ाइनर नीता लुल्ला द्वारा डिज़ाइन गुलाबी रंग का लहंगा पहना.

जिसमें रागेश्वरी की खूबसूरती लग रही थी. शादी वाले दिन को याद करते हुए रागेश्वरी ने कहा था, “मुझे लगता है कि लोग हमें सिंगल देखकर थक गए थे. मैं 38 की थी और वो 40 के थे मुझे अपना सच्चा जीवनसाथी मिला और अब मैं जानती थी कि आखिर मुझे इतना लंबा इतंजार क्यों करना पड़ा!”। शादी के बाद और लंदन जाने के बाद भी रागेश्वरी की योगा में दिलचस्पी रही रागेश्वरी का दमकता चेहरा देखकर कोई नहीं कह सकता कि, उनकी उम्र 40 पार है वे आज भी 20 साल की दिखती हैं.