जिसकी ‘आशिकी’ ने सबको बनाया था दीवाना, आखिर क्यों 14 साल बाद उसी का टूट गया बसा-बसाया घर

साल 1990 में बनी सुपरहिट रोमेंटिक फ़िल्म आशिकी ने लोगों को प्यार का नया मतलब समझाया. दरअसल यह फ़िल्म लोगों के दिलो दिमाग में बस गई थी. वहीं इस फ़िल्म में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल लीड रोल में नजर आए थे. लोगों को इनकी जोड़ी खूब भा गई थी. और यह हर दिल में इस कदर बस गए थे कि आज भी ये लोगों को खूब पसंद आते है. दरअसल आशिकी फेम अभिनेता राहुल रॉय वर्तमान में 53 वर्ष के हो गए हैं. राहुल रॉय ने अपना 53वां जन्म दिन मना लिया हैं. इस खास मौके पर हम उनके जीवन से जुड़ी कुछ बातें आपको बताने वाले हैं.

दरअसल पर्दे पर अपने रोमांस से दर्शकों पर जादू चलाने वाले राहुल रॉय ने फ़िल्म आशिकी से सभी के दिलों में अपनी जगह बना ली है लेकिन बात इनके असल जिंदगी की हो तो राहुल रॉय का जीवन काफी उतार चढ़ाव से भरा हुआ था. कुछ खबरों के मुताबिक राहुल रॉय का का अफेयर कई एक्ट्रेसड के साथ रहा था इन एक्ट्रेसज में पूजा भट्ट और मनीषा कोइराला जैसी अभिनेत्रीयो के नाम भी लिए जाते हैं.

हालाँकि बता दें राहुल रॉय ने राजलक्ष्मी खानविलकर से शादी रचा ली थी. दरअसल यह राजलक्ष्मी की दूसरी शादी थी. इससे पहले एक्ट्रेस ने फेमस अभिनेता समीर सोनी से शादी की हुई थी और इनका तलाक भी हो रखा था. बता दें कि राजलक्ष्मी और राहुल रॉय की मुलातक साल 1998 में हुई थी. और दो साल बाद साल 2000 में इन दोनों ने अपने प्यार को शादी के बंधन में बांध लिया था. वहीं अभिनेता एक इंटरव्यू में राहुल रॉय ने अपनी पत्नी के बारे में बात करते हुए यह कहा था कि,” मेरे दिल में उनकी बहुत इज्जत रही है वो मुझे तब नही मिली जब मेरा करियर उचाई पर चल रहा था बल्कि तब मिली जब मेरा करियर खत्म होने की कगार पर था.”

आपको बता दें कि राहुल ने आगे बताया था कि उनका और राजलक्ष्मी का रिश्ता बहुत अच्छा चल रहा था, वे राहुल से 11 साल उम्र में छोटी थीं लेकिन फिर भी राजलक्ष्मी ने उन्हें संभाल के रखा था. वे उन दिनों ऑस्ट्रेलिया में अपना स्पा और सैलून चला रही थी. इसी वजह के चलते इनकी मुलाकात कम ही हो पाती थी. दरअसल साल में चार बार राहुल उनसे मिलने वहां जाते थे. और भारत आने पर राजलक्ष्मी भी महीने भर राहुल के साथ रुका करती थी.

हालाँकि राहुल रॉय और राजलक्ष्मी का यह रिश्ता केवल 14 साल ही चल पाया था. उंसके बाद यह दोनों आपसी सहमति से अलग हुए थे. राहुल रॉय इसका कारण भी बताते हैं कि उन दोनों की अपेक्षा जीवन से अलग रहती थी. राहुल कहते हैं की,”हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला कर लिया था. राजलक्ष्मी हमेशा मेरे दिल के पास रहती है. वो भी मेरे विषय मे ऐसी ही सोच रखती हैं. उसका परिवार आज भी मेरा भी परिवार है. मैं हमेशा उसके साथ हूँ. वो भी हमेशा मेरे साथ है.