Site icon NamanBharat

ईशा अंबानी की तरह शादी के बाद हर लड़की की जिंदगी में आते हैं ये बड़े बदलाव

विवाह के बंधन को बहुत ही पवित्र माना जाता है। ऐसा बताया जाता है कि विवाह का बंधन सात जन्मों का रिश्ता होता है। शादी के सात फेरों के साथ ही दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे का जीवनभर साथ निभाने की कसमें खाते हैं। हर किसी के जीवन में शादी बहुत महत्वपूर्ण है। शादी के फैसलों को जिंदगी का सबसे बड़ा निर्णय माना गया है जिनके बारे में ना जाने हम कब से सोच कर बैठे होते हैं लेकिन जब यह लम्हा करीब आ जाता है तो खुशी तो मिलती है परंतु इसके साथ-साथ भावुक भी होना लाजमी है।

आपको बता दें कि होने वाली दुल्हनिया अपने शादीशुदा जीवन को लेकर कई तरह के सपने अपने मन में संजोए रखती है लेकिन जब शादी के बाद मां-बाप की बेटी उनसे दूर जाती है, तो वह वक्त बहुत ज्यादा कष्टदायक रहता है। बेटी को घर की रौनक माना जाता है। शादी के बाद जब बेटी अपने ससुराल चली जाती है, तो घर की रौनक भी उसी के साथ चली जाती है।

बेटी के ससुराल जाने के बाद माता-पिता पर क्या बीतती है, इसके बारे में कोई भी नहीं जान सकता। शायद इस बात को दुनिया के सबसे अमीर हस्तियों में शुमार मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भली-भांति समझते होंगे, जिन्होंने साल 2018 में अपनी लाडली बेटी ईशा अंबानी के हाथ पीले किए थे। उन्होंने अपनी लाडली बेटी की शादी बड़े ही धूमधाम के साथ की थी।

ये बात हम अच्छी तरह से जानते हैं कि देश के सबसे अमीर दंपत्ति में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का नाम शुमार है। रिलायंस इंडस्ट्री उद्योग जगत में मुकेश अंबानी का बड़ा नाम है। जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं अपने प्रोफेशनल जिंदगी को लेकर मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी मशहूर हैं लेकिन अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी दोनों चर्चा का विषय बने रहते हैं। लोग अंबानी परिवार की कमाई से लेकर लाइफस्टाइल तक हर चीज जानने के उत्सुक रहते हैं।

नीता अंबानी अपने इंटरव्यूज में अपनी निजी जिंदगी और व्यवसायिक जिंदगी से जुड़ी हुई चीजों के बारे में कई बार बता चुकी हैं। एक इंटरव्यू के दौरान नीता अंबानी ने यह बताया था कि उनकी इकलौती बेटी ईशा अंबानी की शादी के बाद क्या कुछ बदल गया है।

नीता अंबानी ने इंटरव्यू के दौरान यह बताया था कि “शादी के शुरुआती महीनों में जब ईशा अपने ससुराल जाते समय उनसे कहती थीं कि मैं घर जा रही हूं, तो उस वक्त में पलटकर उनसे कहती कि कहां जा रही हो? यही तो है तुम्हारा घर, जो हम सभी के लिए बेहद भावुक पलों में से एक था।

“खैर, यह तो रही ईशा अंबानी की बात लेकिन आपने कभी सोचा है कि जो लड़की एक बहन-बेटी होती है, शादी के बाद बहू-पत्नी की भूमिका में आ जाती है, जिसे पुरानी जिंदगी को पीछे छोड़ते हुए नए घर यानी ससुराल को संवारना होता है। नीता अंबानी ने बताया था कि “मुझे इस बात की खुशी है कि मेरी बेटी पहले से कहीं ज्यादा जिम्मेदार हो गई है। वैसे तो हम दोनों की मुलाकात ऑफिस में होती रहती है, लेकिन अब मेरी बेटी किसी और का घर संवार रही है, जो मुझे बेहद खुशी देता है।”

जैसा कि हम सभी लोग यह बात जानते हैं कि शादी से पहले कोई भी फैसला लेना बहुत आसान होता है। अगर हमें अपने दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने जाना है, काम खत्म करके जल्दी आराम करने या टीवी पर कुछ भी देखने के लिए किसी की भी परमिशन लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती है परंतु जब शादी हो जाती है तो उसके बाद लड़कियों को अपने ससुराल वालों और पति के बारे में बहुत कुछ सोचना पड़ जाता है।

जब लड़की की शादी हो जाती है तो उसके जीवन में कई बड़े बदलाव आते हैं और उन्हीं बदलावों में से एक सोशल लाइफ भी शामिल है। जी हां, जो अचानक ही दोगुनी हो जाती है। एक तरफ तो आप अपने पति और उनके परिवार के साथ एक मजबूत बंधन को बनाने के लिए समय व्यतीत करते हैं। वहीं दूसरी तरफ आप एक अच्छी बेटी होने का फर्ज से भी अछूती नहीं रहती हैं।

जब शादी के बाद बच्चे आ जाते हैं तो उसके बाद एक लड़की की जिंदगी में अपने लिए कोई भी समय नहीं बचता है। शादी के बाद लड़की की दिनचर्या, पति की देखभाल, उनके परिवार के सदस्यों को संभालने, घर के कामकाज करने आदि में ही व्यतीत हो जाता है। तो ये थे वो बड़े बदलाव जो ईशा अंबानी की तरह ही शादी के बाद हर लड़की की जिंदगी में आते हैं।

 

 

Exit mobile version