कभी बॉलीवुड में चलता था सनी देओल का सिक्का, इन 5 फिल्मों की वजह से बर्बाद हुआ चमकता करियर

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सनी देओल सिनेमा जगत में ढाई किलो के हाथ वाले एक्टर के रूप में प्रसिद्ध हैं। सनी देओल ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। सनी देओल एक ऐसे अभिनेता रहे हैं, जिनके डायलॉग्स आज भी लोगों की जुबां पर हैं। सनी देओल भले ही काफी लंबे वक्त से बड़े पर्दे से दूर हैं परंतु उन्होंने अपने समय में घातक, दामिनी, गदर जैसी सुपरहिट फिल्में दी। इन फिल्मों को लोग आज भी पसंद करते हैं। फिल्म “बेताब” से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सनी देओल की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई।

सनी देओल एक समय पहले बॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल थे परंतु यह इंडस्ट्री एक ऐसी चीज है जहाँ पर कौन रातों-रात स्टार बन जाए और रातों-रात नीचे गिर जाए इसके बारे में बता पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। भले ही सनी देओल ने एक से बढ़कर एक जबरदस्त फिल्में दी परंतु उनके स्टारडम को भी नजर लग गई। इंडस्ट्री में एक्टिंग और किस्मत दोनों ही साथ होनी जरूरी है। कभी-कभी कुछ फिल्में भी फ्लॉप हो जाती हैं। खराब फिल्मों की वजह से बड़े बड़े अभिनेताओं का ग्राफ भी नीचे गिर जाता है।

अगर स्टारडम बरकरार रखना है तो इसके लिए अच्छी फिल्मों का चुनाव करना बहुत ही आवश्यक है। एक समय ऐसा सनी देओल के साथ हुआ था जब उन्होंने एक के बाद एक कई फिल्में साइन की। जिसके बाद से ही सनी देओल का स्टारडम कम होता चला गया। फ्लॉप फिल्मों की वजह से सनी देओल का स्टारडम गिरता चला गया। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से ऐसी कुछ फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिसकी वजह से सनी देओल का चमकता करियर बर्बाद हो गया था।

जो बोले सो निहाल

बॉलीवुड फिल्म “जो बोले सो निहाल” साल 2005 में रिलीज हुई थी। यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म थी, जिसके अंदर सनी देओल ने कॉन्स्टेबल निहाल सिंह का किरदार निभाया था, जिसका जीवन रोमियो नाम के एक अपराधी के साथ मुठभेड़ से बदल जाता है। इस फिल्म को IMDB द्वारा 3.6 की रेटिंग दी गई थी। इस फिल्म पर दर्शकों का मिलाजुला रिस्पांस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। 15 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने सिर्फ 8 करोड़ का ही बिजनेस किया।

काफिला

फिल्म “काफिला” 17 करोड़ के बजट पर बनी थी। ये बॉलीवुड एक्शन फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी। सनी देओल ने कर्नल समीर अहमद खान का किरदार निभाया था परंतु फिल्म की कमजोर स्क्रिप्ट दर्शकों को प्रभावित करने में सफल नहीं हो पाई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ सात करोड़ का बिजनेस किया था।

खुदा कसम

सनी देओल की फिल्म “खुदा कसम” साल 2010 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सनी देओल और तब्बू मुख्य किरदार में नजर आए थे। यह फिल्म एक्शन से भरपूर थीं। 9 करोड़ रुपए की लागत से बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 76 लाख की ही कमाई कर पाई थी।

रोक सको तो रोक लो

साल 2004 में फिल्म “रोक सको तो रोक लो” आई थी। यह फिल्म 9 करोड़ की लागत से बनाई गई थी परंतु इसने सिर्फ 1.49 करोड का ही व्यापार किया था। अरिंदम चौधरी द्वारा लिखित, निर्देशित और निर्मित इस इंडियन स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में सनी देओल कबीर (फैंटम) मुखर्जी के किरदार में नजर आए थे।

लकीर

साल 2004 में आई ये फिल्म सनी देओल के करियर की सबसे फ्लॉप फिल्म में शामिल की जाती है। इस फिल्म में सनी देओल, जॉन अब्राहम, सुनील शेट्टी, सोहेल खान जैसे कलाकार नजर आए थे परंतु इसके बावजूद भी यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म का निर्देशन अहमद खान ने किया था।