दिवंगत वाजिद को साजिद की पत्नी लुबना ने दी थी अपनी किडनी, जानिए ये अनसुना किस्सा

साल 2020 बॉलीवुड सितारों के लिए बेहद खराब रहा है. फिल्म इंडस्ट्री ने कई बड़े बड़े दिग्गजों को 2020-21 में खोया है. कोई कोरोना की वजह से दुनिया से चल बसा तो कोई अपनी जूझती बीमारियों से. उसी में से एक वाजिद खान थे. वे इंडस्ट्री के एक प्रसिद्ध सिंगर और कंपोजर थे. साजिद और वाजिद की जोड़ी इंडस्ट्री में सुपरहिट रही है. मगर अब वाजिद हमारे बीच नहीं रहे है. हाल ही में उनकी पत्नी और मां एक शो में आए और उन्हें याद किया. आइए जाने उनका क्या कहना है.

दरअसल सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन प्रो म्यूजिक लीग’ में एक एपिसोड दिवंगत संगीतकार वाजिद खान को श्रद्धांजलि दी गई. और वीकेंड में यह टीवी पर प्रसारित होगी. शो में साजिद खान, उनकी पत्नी लुबना और मां रजीना को इन्वाइट किया गया था. शो में साजिद और उनकी मां ने यह बताया कि वाजिद का 2019 में किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था और किडनी साजिद की पत्नी लुबना ने डोनेट की थी.

हालांकि किडनी उनकी पत्नी ने डोनेट की थी मगर लुबना ने यह किसी को नहीं बताया था कि वे अपनी किडनी वाजिद को दे रही है. उन्होंने अपने सारे रिश्तेदारों से इसके लिए पूछा, लेकिन कोई भी आगे नहीं आया. इसी दौरान लुबना ने खुद ही अपने सारे टेस्ट गुप चुप करवा लिए और अपनी किडनी साजिद को डोनेट की. इस दौरान रजीना इमोशनल हो गईं. जानकारी के लिए बता दे की 1 जून, 2020 को 47 साल के वाजिद का कॉर्डिक अरेस्ट के कारण मौत हो गया था.

बता दे कि लुबना ने कहा,’जब मैंने सुना कि कोई और भी उन्हें किडनी दे सकता है, तो मैंने किसी से नहीं पूछा और टेस्ट करवा लिए. आखिरी टेस्ट से पहले मैंने वाजिद को सबकुछ बताया. वह बहुत दुखी था, लेकिन मैंने उससे कहा कि तुम मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण हो. इस बात ने उसे निशब्द कर दिया. जो व्यक्ति हमेशा सबके लिए खड़ा रहा, अगर उसका परिवार उसकी जरूरत पर साथ नहीं देगा, तो ये बहुत शर्मनाक होगा.’

साजिद ने भी वाजिद के किडनी ट्रांसप्लांट को याद करते हुए कहा,’वाजिद 2 साल से बीमार था और मेरी मां उसकी देखभाल करती थी. हमारे नाम, पैसा और बेस्ट डॉक्टर्स थे, लेकिन किडनी की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी. मैंने जीवन में खुद को इतना असहाय कभी नहीं पाया. बस यही कहना चाहता हूं कि अगर हमारा परिवार प्यार करने वाला है, तो हमें इससे ज्यादा जीवन में कुछ नहीं चाहिए. हमें परिवार के साथ समय बिताना चाहिए, उन्हें प्यार करना चाहिए और जरूरत के समय साथ रहना चाहिए’.