ओडिशा की माधबी ने इतिहास रच कर बनाई अलग पहचान, बनी डिफेंस फाॅर्स ज्वाइन करने वाली पहली शादी-शुदा महिला

हमारे देश में प्रतिभावान लोगों की कभी कमी नहीं रही है. ऐसे कई लोगों के उदाहरण हमारे सामने है जिसमें सपनों को पाने के लिए लोगों ने किसी चीज की परवाह नहीं की और अपने सपने को पूरा कर लिया. जोश और जुनून की ऐसी ढेर सारी कहानियाँ हैं जो हमें प्रेरित करती है. कई मुश्किल परिस्थितियों के होने के बावजूद भी कुछ कर गुजरने की चाहत ने इन लोगों को इनकी मंजिल तक पहुँचा दिया. ऐसे कई सारे लोगों के बारे में हम सुनते या पढ़ते रहते हैं और आज हम ऐसी ही एक महिला के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.

आपको बता दें कि ओडिशा के बारागढ़ जिले की रहने वाली महिला माधबी महाकुर राज्य की पहली शादीशुदा महिला बन चुकी हैं जो सशस्त्र सीमा बल (SSB) ज्वाइन करने वाली है. दरअसल बचपन से ही आर्मी ज्वाइन करने का सपना रखने वाली माधबी ने इसे अपने पति मनोरंजन प्रधान की इच्छा के लिए ज्वाइन कर दिखाया है. और अपने सपने को हकीकत में बदलने का काम किया है.

दरअसल न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, माधबी ने दो बार लिखित परीक्षा पास कर ली थी. लेकिन, मेडिकल एग्जामिनेशन में वह फेल हो जा रही थीं. ऐसे में वह आर्मी ज्वाइन नहीं कर पा रही थी. 16 साल की उम्र में वह मनोरंजन से स्कूल में मिली थी और दोनों में प्यार हो गया था. साल 2018 में दोनों ने शादी कर अपना घर बसा लिया. लेकिन इसके बावजूद इन्होंने सपने देखना बंद नहीं किया.

हालाँकि वह जानती थीं कि मनोरंजन का सबसे बड़ा सपना आर्मी ज्वाइन करना और सपने को जीना रहा है. फिर इस स्थिति में माधबी ने SSC की परीक्षा में शामिल होने का निर्णय कर लिया था और मार्च 2019 में परीक्षा दे दी. बिना किसी कोचिंग क्लास के वह पहली बार में ही परीक्षा पास हो गई थी. इसके बाद फिजिकल और मेडिकल टेस्ट भी पास कर लिया था.

आपको बता दें कि माधबी अब ओडिशा की पहली शादीशुदा महिला हो गई हैं जो SSB ज्वाइन करने वाली हैं. सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में उन्हें कॉन्स्टेबल बनाया जाएगा. उनकी इस कामयाबी से उनके परिवार जन बेहद खुश हैं. उनके पति का इसमें महत्वपूर्ण सहयोग रहा है. माधबी ने अपने राज्य और देश का नाम रोशन कर दिया है. अपने राज्य और देश के लोगों के लिए माधबी एक प्रेरणा स्रोत बन कर उभरी हैं. शादी होने के बावजूद इन्होंने अपने सपने को पूरा करने का जुनून नहीं छोड़ा.