दिखना चाहते हैं हमेशा जवां और खूबसूरत? तो आज ही अपनाएं माधुरी दीक्षित के ये कारगार टिप्स, फिर देखिए कमाल

फैन्स अक्सर ही माधुरी से उनकी ऑल टाइम खूबसूरती का राज पूछते रहते हैं. वह आज भी बिल्कुल वैसे ही दिखाई देती हैं, जैसा वह 90 के दशक में दिखाई देती थीं, वह बॉलीवुड की नंबर 1 हीरोइन पहले भी थी और आज भी खूबसूरती के मामले में नंबर वन हैं. गौरतलब, है कि एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को देख कर शायद ही कोई कहेगा कि उनकी उम्र 53 साल हो चुकी है. वह आज भी बिल्कुल वैसे ही हैं जैसा वह 90 के दशक में थीं, जब वह बॉलीवुड की नंबर 1 हीरोइन मानी जाती थीं. तब में और आज में उनकी खूबसूरती में ज्यादा फर्क नहीं दिखाई पड़ता.

कई लोग अक्सर माधुरी से उनकी सदाबहार सुंदरता के राज के बारे में पूछते हैं. पिछले दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पर उन दो फेस पैक की रेसिपी साझा की थी, जिनका इस्तेमाल वह स्वयं भी करती हैं. माधुरी ने बताया था कि वह इन दो फेस पैक को समय-समय पर अपनी त्वचा की जरूरत के मुताबिक लगाती रहती हैं. त्वचा में जब बहुत अधिक ऑइल आ रहा होता है या आपको चेहरे पर डलनेस लगने लगती है तो आप इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते है.

दरअसल इसे बनाने के लिए 1 चम्मच पिसे हुए ओट्स यानी ओट्स का पाउडर ले, 1 चम्मच शहद ले और 1 चम्मच दूध या गुलाब जल चाहिए होता है. इनको मिला कर पेस्ट तैयार कर लीजिए. मुंह को अच्छी तरह से धो ले और उसके बाद पेस्ट लगा ले. 20 मिनट तक यह पेस्ट चेहरे पर लगे रहने दे और फिर गुनगुने पानी से मुंह धुल लीजिए. माधुरी का कहना है कि ओट्स और शहद में ऐंटी-इंफ्लामेट्री प्रॉपर्टीज मौजूद होती हैं, जो आपके चेहरे की सूजन और डलनेस को दूर करने में मदद करती हैं.

हालाँकि अगर आपको अपनी स्किन ड्राई लग रही है तो माधुरी के बताए हुए इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए चाहिए- एक चम्मच दूध, एक चम्मच एलोवेरा जेल, एक चम्मच शहद, दो बूंद असेंशियल ऑइल (अपना पसंदीदा कोई भी).

आगे माधुरी बताती हैं कि इन चीजों को मिला कर एक पेस्ट तैयार कर लीजिए. इसे 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगा ले और हल्के गुनगुने पानी से मुंह धो लीजिए माधुरी के अनुसार इसमें जितने भी इंग्रीडिएंट्स हैं, जैसे शहद, दूध और असेंशियल ऑइल इत्यादि ये त्वचा को मॉइश्चराइज करने का काम करते हैं. इस तरह आप ज्यादा उम्र में भी कम उम्र के दिख सकते हैं.