‘डांस दीवाने 3’ के सेट पर फूट-फूटकर रोई माधुरी दीक्षित, बोली- आज भी खलती है बेटी ना होने की कमी

एक समय ऐसा था जब भारतीय घरों में बेटी का होना बोझ माना जाता था. समाज में हर तरफ बेटियो को लेकर रूढ़िवादी सोच रहती थी. कई परिवार में सिर्फ और सिर्फ बेटों की होड़ थी. बेटों को ही घर का चिराग माना जाता था. कई बार बेटी पैदा होने के चलते बच्चियों को मौत के घाट भी उतार दिया जाता था. मगर अब समाज से यह कुरीतियां धीरे धीरे कम हो रही है. अब समाज में बात बराबरी की हो रही है. अब जितना महत्व एक बेटे को दिया जाता है उतना ही एक बेटी को भी दिया जा रहा है. अब बेटियों को घर की लक्ष्मी के तौर पर जाना जाता है. वह लड़की ही होती है जो कुल को आगे बढ़ाती है और घर परिवार के हर सुख दुख में सबका सहयोग देती है.

दरअसल अब लोग बेटी होने के मायने समझ रहे हैं. हाल ही में डांस दीवाने के सेट पर माधुरी दीक्षित ने भी बता दिया है कि भले ही उनके दो बेटे हैं मगर उसके बाद भी वे बेटी के ना होने की कमी महसूस करती हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ट्विटर पर डांस दीवाने 3 के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें माधुरी दीक्षित एक कंटेस्टेंट की तारीफ कर रही हैं और उसकी मां से बातचीत में कह रही हैं कि “वाह, क्या बॉन्ड होता है जब लड़की होती है. एक अलग ही बॉन्ड होता है. मेरे तो दो बेटे हैं. एक अलग बॉन्ड होता है. मगर बेटी के साथ जो एक बॉन्ड होता है वो मैं मिस कर रही हूं. बहुत कुछ आप बेटियों के साथ शेयर कर सकते हैं. क्योंकि वे बहुत बातूनी भी होती हैं. बहुत इवॉल्व होती हैं. आप भी उनके साथ इवॉल्व हो सकते हो. बेटे थोड़े अलग होते हैं.”

बता दें फिलहाल माधुरी दीक्षित टीवी रिएलिटी शो डांस दीवाने 3 के शो की शूटिंग कर रही है. माधुरी दीक्षित को सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव पाया गया है. हाल ही वे अपने बड़े बेटे ओर पति के साथ मालदीव में वैकेशन बिता कर आ रही है. वह पर्सनल लाइफ से जुड़ी ढेर सारी फोटोज और वीडियोज भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है. उनका बड़ा बेटा अब 18 साल का हो चुका है. अपने बेटों से भले ही वह बहुत प्यार करती हो मगर उन्हें हमेशा से एक बेटी चाहिए थी. वर्क फ्रंट की बात करें तो वे पिछली बार फिल्म कलंक में नजर आई थीं और अभी डांस रिएलिटी शो डांस दीवाने 3 को जज कर रही है.