कोरोना कर्फ्यू में 2 साल के बच्चे के साथ ड्यूटी कर रही महिला पुलिसकर्मी, एक साथ निभा रही दो फर्ज

कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर के लोगों के लिए सबसे बड़ा चिंता का विषय बना हुआ है। कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर अब देश में काफी तेजी से फैल रही है। दिन पर दिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है और हजारों लोग भी कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। इस मुश्किल घड़ी में लोग काफी चिंतित हैं। देशवासियों को घरों में ही रहने की सलाह दी जा रही है। जहां पर लोग कोरोना काल में अपने घरों में बंद हैं वहीं पर डॉक्टर और पुलिसकर्मी अपना-अपना फर्ज निभा रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें यह देखा जा सकता है कि एक महिला पुलिसकर्मी अपने मासूम बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी कर रही है।

खबरों के अनुसार, सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है वह मध्य प्रदेश के गुना का है, जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी कोरोना कर्फ्यू के दौरान अपनी ड्यूटी निभाते हुई दिख रही है और उसकी गोद में 2 साल का मासूम बच्चा भी है। यह महिला पुलिसकर्मी मां के साथ साथ खाकी वर्दी का फर्ज बखूबी तरीके से निभा रही है। कोरोना संक्रमण के हालात में इतने छोटे बच्चे के साथ ड्यूटी करना बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हो सकता है।

खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि इस महिला पुलिसकर्मी का नाम दीपक गुप्ता है और यह पुलिस लाइन में पुलिस आरक्षक के तौर पर पदस्थ हैं। अन्य पुलिसकर्मियों के साथ पुलिस लाइन में उनकी भी तैनाती कर दी गई है। जैसे ही इस वायरल तस्वीर की सूचना जानकारी पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के पास पहुंची तो उन्होंने महिला को तत्काल फील्ड से वापस पुलिस लाइन में तैनात कर दिया है।

आपको बता दें कि इस मुश्किल घड़ी में महिला पुलिसकर्मी का फील्ड में ड्यूटी करना कोई नई बात नहीं है परंतु जहां पर हर तरफ संक्रमण फैल रहा हो और लोगों की जानें जा रही हों, ऐसी स्थिति में मासूम बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी करना बहुत ही हिम्मत की बात होती है। यह महिला पुलिसकर्मी जब अपने मासूम बेटे के साथ नौकरी कर रही थी तो उस दौरान दीपम की अन्य साथी पुलिसकर्मी भी उनकी सहायता करते थे। ड्यूटी के दौरान ही उनके बच्चे को अन्य पुलिसकर्मी गोद में लेकर खिलाते थे। इतना ही नहीं बल्कि उस मासूम बच्चे के खाने पीने का भी पूरा ख्याल रखा करते थे। कोरोना कर्फ्यू में संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसी स्थिति में भी महिला पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पूरी इमानदारी के साथ निभा रही हैं।

खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि जैसे ही इस वायरल तस्वीर की जानकारी पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के पास पहुंची तो उन्होंने तत्काल महिला आरक्षक को फील्ड से वापस लाइन में तैनात कर दिया। कोरोना कर्फ्यू में मासूम बच्चे को गोद में लेकर नौकरी करने के इस मामले को पुलिस अधीक्षक ने बड़ी ही गंभीरता के साथ लिया और महिला की ड्यूटी कैंसिल कर दी। आपको बता दें कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान जिले भर में ऐसी कई महिला पुलिसकर्मी हैं जो अपनी सेवाएं दे रही हैं परंतु खाकी के प्रति दीपम गुप्ता का यह समर्पण देखकर हर कोई उनको सलाम कर रहा है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है और सभी लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया लगातार दे रहे हैं।