जानिए कितने करोड़ की संपत्ति छोड़कर गए हैं “महाभारत” के “भीम” प्रवीण कुमार, कभी आर्थिक तंगी से थे परेशान

टीवी का सबसे लोकप्रिय पौराणिक धारावाहिक “महाभारत” में “भीम” की भूमिका निभाने वाले अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती का 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया। प्रवीण कुमार सोबती ने टीवी सीरियल “महाभारत” में भीम का किरदार निभाया था और अपने इस किरदार से वह घर घर में मशहूर हुए थे। उन्होंने अपने करियर में टीवी धारावाहिकों के साथ-साथ कई बॉलीवुड फिल्मों में भी अभिनय किया था।

जानकारी के मुताबिक अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। महाभारत में भीम का किरदार निभाकर रातों-रात मशहूर हुए प्रवीण कुमार सोबती ने 8 फरवरी 2022 को अंतिम सांस ली। उनका दिल का दौरा पड़ने से काफी तकलीफ से हुआ था।

परिवार के एक सदस्य ने पीटीआई से बातचीत के दौरान यह बताया कि उन्हें सीने में इन्फेक्शन की पुरानी समस्या थी। रात में जब उन्हें बेचैनी होने लगी तो हमने डॉक्टर को घर बुलाया। रात 10:00 या 10:30 बजे के बीच कार्डियक अरेस्ट के बाद वह इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए छोड़ कर चले गए।

प्रवीण कुमार सोबती ने ना सिर्फ अभिनय की दुनिया में बल्कि खेल की दुनिया में भी खूब नाम कमाया था। प्रवीण कुमार सोबती अपनी कद काठी की वजह से लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध थे। एक अभिनेता होने के साथ-साथ एक एथलीट भी थे।

बीएसएफ में डिप्टी कमांडेंट रह चुके प्रवीण कुमार सोबती एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है। हांगकांग में आयोजित एशियाई खेल में उन्होंने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने 1960 और 70 के दशक के दौरान एथलेटिक्स में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी।

प्रवीण कुमार एशियन गेम्स और ओलंपिक्स में अपने प्रदर्शन की वजह से काफी लोकप्रिय हो गए थे, जिसके बाद बीआर चोपड़ा ने भीम के किरदार के लिए उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की। अभिनय में पहले कभी किस्मत नहीं आजमाने वाले प्रवीण कुमार सोबती किरदार के बारे में जानने के बाद बीआर चोपड़ा से मिलने के लिए पहुंच गए।

बीआर चोपड़ा ने प्रवीण कुमार की कद काठी देखते ही बोला भीम मिल गया और यहीं से प्रवीण कुमार सोबती के अभिनय करियर की शुरुआत हो गई। प्रवीण कुमार सोबती अपने अभिनय करियर में 50 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनकी आखिरी फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का नाम “महाभारत और बर्बर” था। प्रवीण कुमार सोबती ने यहां भीम का किरदार निभाया था।

आपको बता दें कि प्रवीण कुमार ने चाचा चौधरी (टीवी श्रृंखला) में “साबू” की भूमिका भी निभाई थी और वह बच्चों के पसंदीदा बन गए थे। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से प्रवीण कुमार सोबती को लेकर काफी चर्चा हो रही थी कि वह अपने अंतिम समय में आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे थे। कुछ समय पहले ही जीवन यापन करने के लिए प्रवीण कुमार ने पेंशन की गुहार लगाई थी।

उन्होंने अपनी आर्थिक तंगी की जानकारी देते हुए सरकार से मदद भी मांगी थी। परंतु एक इंटरव्यू के दौरान खुद प्रवीण कुमार ने इस बात को बताया था कि उन्हें कभी भी पैसों की दिक्कत नहीं हुई बल्कि वह अपनी जिंदगी अच्छे तरीके से व्यतीत कर रहे थे।

अगर हम प्रवीण कुमार सोबती की संपत्ति के बारे में बात करें तो वह अपने बच्चों और परिवार के लिए करोड़ों की संपत्ति पीछे छोड़ गए हैं। अभिनेता प्रवीण कुमार 35 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक थे। वह दो बच्चों के पिता थे, एक बेटा और एक बेटी।