विश्वप्रसिद्ध MDH के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का निधन, 98 साल की उम्र में अंतिम सांस ली

एमडीएच मसाला बनाने वाली कंपनी के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी जी का आज प्रातः काल दिल की गति रुकने की वजह से निधन हो गया है। 98 वर्ष की उम्र में इन्होंने दिल्ली के माता चनन देवी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। वह कुछ दिनों से कोरोना पॉजिटिव हो गए थे परंतु इन्होंने कोरोना वायरस को मात दे दी थी लेकिन बाद में इनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसका इलाज दिल्ली के माता चनन देवी अस्पताल में चल रहा था। 3 दिसंबर को प्रातः काल 5:38 बजे पर इनका निधन हो गया।

आपको बता दें कि महाशय धर्मपाल गुलाटी जी दुनिया भर में अपने मसालों के जायकों के लिए पहचाने जाते हैं। यह विज्ञापन में मसाला की दुनिया के बादशाह “मसाला किंग” के नाम से भी प्रसिद्ध हैं। विश्व प्रसिद्ध MDH मसाला कंपनी समूह की स्थापना इन्होंने की थी। आज भारत के अलावा दुबई और लंदन में भी एमडीएच मसालों का कारोबार है। महाशय धर्मपाल गुलाटी जी का जन्म 27 मार्च 1923 में पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था और यहीं से उनके व्यवसाय की नीव पड़ी थी।

मसाला किंग महाशय धर्मपाल गुलाटी जी के जीवन में काफी उतार-चढ़ाव आया। महाशय धर्मपाल गुलाटी जी के पिता महाशय चुन्नीलाल की सियालकोट, पाकिस्तान में महाशय दी हट्टी नाम से दुकान थी। भारत पाकिस्तान के बंटवारे के समय इनका परिवार सियालकोट से दिल्ली के करोल बाग में आकर बस गया था। जब यह दिल्ली आए तो उनकी जेब में महज सिर्फ 1500 रुपये ही थे। धर्मपाल गुलाटी जी ने ₹650 का एक घोड़ा और तांगा खरीद लिया। इस तरह धर्मपाल गुलाटी जी तांगावाले बन गए थे परंतु इनका मन इस काम में ज्यादा दिन तक नहीं लगा। बाद में इन्होंने अपने पुश्तैनी व्यापार मिर्च मसालों के धंधे को जिसका नाम महाशियां दी हट्टी था फिर से शुरू करने का निर्णय ले लिया। वर्तमान समय में यह मसालों की दुनिया में एमडीएच के नाम से एक बड़ा ब्रांड बन चुके हैं। आपको बता दें कि व्यापार के साथ-साथ महाशय धर्मपाल गुलाटी जी ने ऐसे बहुत से कार्य किए हैं जो समाज के लिए काफी मददगार साबित हुए हैं। इसमें अस्पताल, स्कूल आदि बनवाने का कार्य शामिल है। महाशय धर्मपाल गुलाटी जी ने अभी तक कई स्कूल और विद्यालय खोलें हैं। आपको बता दें कि महाशय धर्मपाल गुलाटी जी ने अपने पैसों से अभी तक 20 से ज्यादा स्कूल खुलवाएं हैं।

महाशय धर्मपाल गुलाटी जी के निधन पर सोशल मीडिया पर सभी लोग दुख जाहिर कर रहे हैं। इसी बीच महाशय धर्मपाल जी के निधन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दुख जाहिर करते हुए अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके लिखा है कि “धर्मपाल जी एक प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे। उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी समाज को समर्पित कर दी थी। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।” जबकि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने धर्मपाल के साथ अपनी कई फोटो शेयर करते हुए लिखा कि “सबसे प्रभावशाली व्यापारी।” सिसोदिया ने आगे लिखा कि “वह जिंदादिल और प्रभावशाली व्यक्ति थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।” सोशल मीडिया पर आम जनता से लेकर बड़े-बड़े लोगों तक ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।