पिता कृष्णा घट्टामनेनी के निधन से गहरे सदमे में हैं महेश बाबू, अंतिम विदाई देते हुए फूट-फूटकर रोए

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) इस समय बहुत सदमे में हैं। उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। कुछ समय पहले से महेश बाबू बेहद परेशान चल रहे हैं। सितंबर 2022 में महेश बाबू की मां का निधन हो गया था और अब उनके पिता और साउथ के सुपरस्टार कृष्णा घट्टामनेनी (Krishna Ghattamaneni) इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह कर चले गए। उन्हें 13 नवंबर 2022 को कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसके बाद उन्हें हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया था। इलाज के दौरान उन्होंने 15 नवंबर 2022 की तड़के अंतिम सांस ली।

आपको बता दें कि कृष्णा तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर थे। उन्हें सुपरस्टार कृष्णा के नाम से भी जाना जाता था। साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के पिता कृष्णा घट्टामनेनी को सोमवार तड़के दिल का दौरा पड़ने के बाद हैदराबाद के कॉन्टिनेंटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। पिता के निधन से महेश बाबू पूरी तरह से टूट चुके हैं। वह काफी भावुक नजर आए। पिता के निधन से महेश बाबू गहरे सदमे में हैं।

पिता का साया सिर से उठ जाने के बाद महेश बाबू पूरी तरह से टूट गए। कई बार वह भावुक नजर आए। अपने पिता, सुपरस्टार कृष्णा को अंतिम श्रद्धांजलि देते हुए महेश बाबू फफक-फफक कर रो पड़े।

महेश बाबू के पूरे परिवार के लिए यह बेहद दुख की घड़ी है क्योंकि 2 महीने पहले एक्टर ने अपनी मां इंदिरा देवी को खोया था। 28 सितंबर 2022 की सुबह 4:00 बजे हैदराबाद में इंदिरा देवी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। अभी घट्टामनेनी परिवार इस दुख से उबर नहीं पाया था कि अब एक्टर के सिर से पिता का साया भी उठ गया।

महेश बाबू की आंखें और चेहरा साफ बयां कर रही है कि पिता के जाने से उनकी कैसी हालत है। यह महेश बाबू के लिए बेहद दुख की घड़ी है, क्योंकि वह अपने पैरेंट्स के काफी करीब थे।

महेश बाबू कई बार भावुक होते हुए नजर आए। एक्टर कृष्णा के अंतिम दर्शन के लिए साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार्स उनके घर पहुंचे और उन्होंने महेश बाबू को सांतवना दी। प्रभास से लेकर चिरंजीवी, जूनियर एनटीआर, राम चरण, अल्लू अर्जुन, नागा चैतन्य समेत और भी कई हस्तियां कृष्णा के घर पहुंची।

महेश बाबू अभी मां की मृत्यु के गम से उबरे नहीं थे कि अब पिता ने भी साथ छोड़ दिया। पिता के जाने का दर्द महेश बाबू के लिए असहनीय है।

रामचरण भी कृष्णा घट्टामनेनी को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। इस दौरान वह महेश बाबू को संभालते हुए दिखे।

सुपरस्टार प्रभास भी महेश बाबू को उनके दुख की इस घड़ी में हिम्मत बांधते हुए नजर आए।

वैसे देखा जाए तो महेश बाबू के लिए यह साल उनके लिए काफी खराब साबित हुआ है, क्योंकि इसी साल में उन्होंने पिता समेत अपने सबसे 3 करीबियों को खोया है।

मां इंदिरा देवी के निधन के बाद पिता के गुजर जाने से महेश बाबू पूरी तरह से टूट गए हैं। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने उन्हें संभालने का प्रयास किया।