महिमा चौधरी ने बेटी एरियाना के साथ की ये क्यूट विडियो शेयर, रातोंरात हुई वायरल, यहाँ देखिए

बॉलीवुड का गोल्डन दौर था 90 का दशक, उस समय के स्टार्स ओर फिल्म आज भी याद किए जाते है. उन्ही में से एक थी हिट ऐक्ट्रेस और मॉडल महिमा चौधरी. उनकी डेब्यू फिल्म ही एक सुपरहिट मूवी थी जिसमें वे शाहरुख खान के साथ नजर आयी थी. फिल्म का नाम परदेस था. महिमा अब फिर से चर्चे में है मगर उनकी कोई फिल्म के चलते नहीं बल्कि उनकी बेटी के वजह से. आइए जाने क्या है पूरी खबर.

दरअसल हाल ही में महिमा चौधरी अपनी बेटी एरियाना के साथ मुंबई के एक क्लिनिक के बाहर स्पॉट की गई. वहा मौजूद मीडिया ने उनके कई फोटो और वीडियो लिए जो कि अब वायरल की जा रही है. तस्वीर में वे अपनी बेटी के साथ नजर आ रही है. वायरल फोटो में महिमा ब्लैक ड्रेस, कैप और व्हाइट स्नीकर्स पहनी हैं. वहीं उनकी बेटी एरियाना भी कासुल में वाइट टी-शर्ट, कारगो और व्हाइट स्नीकर्स में नजर आ रही हैं. दरअसल एरियाना ने खेल कूद में अपने सामने के दांत में चोट पहुंचा ली थी इसलिए वे चेकअप के लिए डेंटिस्ट के पास आई थी.

बता दे कि दोनों मां-बेटी की सोशल मीडिया पर काम कर तारीफ हो रही है. वे दोनो बहुत खुबसुरत लग रहे है. सभी महिमा चौधरी की बेटी एरियाना की खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “मां की कार्बन कॉपी, वेरी प्रीटी एंड क्यूट.” दूसरे ने लिखा, “कितनी क्यूट है यह.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “सुपर क्यूट एंड इनोसेंट चाइल्ड.” उनकी बेटी को एक सुंदर गुड़िया बताया जा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

हालांकि महिमा शादी शुदा है मगर वे अब एक सिंगल पैरेंट्स है. महिमा चौधरी ने साल 2006 में आर्किटेक्ट बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी की थी और 2013 में दोनों अलग भी गए थे. वहीं उनकी पहली बेटी एरियाना का जन्म 2007 में हुआ था. महिमा ने बताया कि पति के साथ कई चीजों को लेकर बहस हो जाती थी. वे इस शादी से खुश भी थी और उसी दौरान उनके दो मिसकैरेज भी हो चुके थे.

वहीं महिमा ने ये भी कहा कि मुश्किल दिनों में उनके पति ने उनका साथ नहीं दिया. महिमा कहती है कि उनकी मां और बहन ने मिलकर मुझे ओर मेरी बेटी को पाला है. उनके पिता को दार्जिलिंग में रहना पड़ता था. फिर उन्हें पता चला कि उनकी मां को पार्किंसन था. उन्होंने तब कहा था कि ‘एक दिन मेरे भाई ने मुझे बताया कि मां के पास कुछ ही साल हैं. उस दौरान मैं डिप्रेशन से भी गुजरी, मैं छोटी-छोटी बातों पर रोने लगती थी और इसी के बाद उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया था’.