महुआ मोइत्रा ने किया काली माँ विवाद पर ट्वीट, कहा- ‘मैं ऐसे भारत में नहीं रहूंगी, FIR दर्ज कर लो अदालत में मिलूंगी’

तृणमूल कांग्रेस और सांसद महुआ मोइत्रा ने हाल ही में देवी मां काली पर कुछ ऐसा बयान दिया था जिसके बाद उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बंगाल के कई शहरों में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है इसके साथ ही लोग उनकी गिरफ्तारी की भी लगातार मांग कर रहे हैं. ऐसे में मोइत्रा ने भी अब एक ट्वीट जारी करके कहा है कि अब वह भारत में नहीं रहना चाहती हैं. बता दे कि एक निजी चैनल में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा को बुलाया गया था. जहां पर उन्होंने देवी मां काली पर कुछ ऐसा बयान दे दिया जिससे अब उनकी मुश्किलें बढ़ चुकी हैं. देवी मां काली का यह विवाद अब पीछे हटने का नाम नहीं ले रहा है. इस विवाद के चलते भाजपा और अन्य कई हिंदू संगठन उनका विरोध लगातार कर रहे हैं.

इस बीच महुआ मोइत्रा ने एक ट्वीट जारी करके अपने बात सामने रखी है और विरोधियों को खुलेआम चुनौती दे दी है. महुआ मोइत्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘मैं इस भारत में नहीं रहना चाहती जहां पर हिंदू धर्म के बारे में भाजपा का एकात्मक पितृसत्तात्मक ब्राह्मणवादी दृष्टिकोण प्रबल हो. यहां सभी धर्म के आसपास यह लोग घूमते रहते हैं और मैं मरते दम तक भी अपने इस बयान पर कायम रहूंगी. जिसे भी एफ आई आर दर्ज करवानी है करवाता रहे. मैं देश की हर अदालत में मिलने को तैयार हूं.’

क्या था महुआ मोइत्रा का बयान?

दरअसल एक निजी चैनल के कार्यक्रम के दौरान तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा से काली फिल्म को लेकर एक सवाल किया गया था जिसके जवाब में मोइत्रा ने कहा था कि, ‘आप भगवान को कैसे देखते हैं यदि आप सिक्किम और भूटान की तरफ जाएंगे तो वहां पर सुबह पूजा में भगवान को विश की चढ़ाई जाती है जबकि काली मां मेरे लिए मांस खाने वाली और शराब पीने वाली देवी है और उनके कई रूप भी हैं.’ बता दें कि महीना कि यह बात बहुत से हिंदू लोगों को खटक गई और तभी से यह विवाद इतना बढ़ गया कि अब उनके खिलाफ कई आवाजें उठ रही हैं.

 

ट्वीट के साथ शेयर की है विवादित फोटो

गौरतलब है कि अपने ट्वीट के साथ टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने एक विवादित फोटो भी शेयर की है जिसमें भगवान शंकर के रूप में एक लड़का और देवी के रूप में लड़की धूम्रपान करती हुई दिखाई दे रही है. उनके इस ट्वीट के बाद से ही लगातार लोग उनका विरोध कर रहे हैं.