चेहरे पर निखार लाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, मलाइका अरोड़ा से लेकर करीना कपूर भी करती हैं फॉलो

बॉलीवुड अभिनेत्रियों के चेहरे पर हमेशा अलग का ग्लो देखने को मिलता है। जिसे देखकर हर महिला का मन होता है कि काश हमारा चेहरा भी इन अभिनेत्रियों की तरह ही चमके। इतना ही नहीं फैंस अक्सर अपनी फेवरेट एक्ट्रेस की ब्यूटी स्किन का राज जानने के लिए भी काफी उत्साहित रहते हैं। तो चलिए आज आपको बताते हैं कि बॉलीवुड की हसीनाएं आखिर किन ब्यूटी टिप्स को फॉलो करके अपने स्किन को सुंदर बनाए रखती हैं।

करीश्मा कपूर-करीना कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान अपनी स्किन का पूरा अच्छे से ख्याल रखती हैं। दोनों बहने अपने चेहरे की सुंदरता बनाए रखने के लिए माचा फेस पैक का इस्तेमाल करती है। बता दें कि माचा एक तरह की ग्री-टी होती है जिसमें ऐंटी-ऑक्सीडेंट्स और ऐंटी-इंफ्लामेट्री गुणों से भरपूर होती है। इसके पैक को चेहरे पर लगाने से स्किन में रेडिऐंट ग्लो आता है। इसके इस्तेमाल से स्किन में गुलाबी निखार आता है।

सुष्मिता सेन-

विश्व सुंदरी रह चुकी सुष्मिता सेन की बात करें तो सुष्मिता अपनी स्किन केयर के लिए साधार नुस्खे अपनाती हैं। सुष्मिता सेन बेसन और मलाई को मिलाकर फेस स्क्रब तैयार करती है और कुछ देर तक फेस स्क्रब करने से उनकी स्किन मसाज भी करती है। जिससे उनकी स्क्रिन को काफी अच्छा निखार मिलता है। बता दें कि बेसन में जिंक और स्किन सूदिंग प्रॉपर्टीज मिलती है जो आपकी स्क्रिन को ऐक्ने, पिंपल या दूसरी स्किन प्रॉब्लम्स से दूर रखते हैं।

मलाइका अरोड़ा-

वहीं अगर बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की बात करें तो मलाइका अपने ग्लोइंग चेहरे की देखभाल के लिए ऐलोवेरा जैल का इस्तेमाल करती हैं। एक्ट्रेस बताती है कि जब भी उन्हें समय मिलता है वो अपने चेहरे पर ऐलेवेरा जैल जरूर लगाती है। जब लंबे समय तक मेकअप में रहना पड़ता है तो मलाइका दिन में अपने चेहरे पर दिन में दो बार 10-10 मिनट के लिए ऐलोवेरा जैल लगाना पसंद करती हैं।

प्रियंका चोपड़ा-

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की बात करें तो प्रियंका अपनी स्किन की देखभाल के लिए घरेलू नुस्खों पर ही भरोसा करती हैं। प्रियंका चोपड़ा अपने चेहरे पर एक पारंपरिक फेस पैक लगाती है। जोकि दही, ओटमील और हल्दी को मिलाकर तैयार किया गया होता है। इसे लगाने से चेहरे पर ताजगी बनी रहती है।

आपको बता दें कि त्वचा की देखभाल के लिए घरेलू नुस्खों के अलावा कई एक्ट्रेस अपने चेहरे पर क्ले फेस मास्क का भी इस्तेमाल करती है। हालांकि स्किन की जरूरत के हिसाब से रूटीम में बदलाव भी होता रहता है। लेकिन हर हफ्ते में एक दिन तो चेहरे पर पैक लगाना ही होता है ताकि चेहरे की रंगत बनी रहे। इसलिए अगर आप भी अपने चेहरे को अपनी फेवरेट एक्ट्रेस की तरह देखना चाहती हैं तो स्किन का ख्याल रखने के लिए ऊपर बताए हुए घरेलू नुस्खों को जरूर आजमाएं।