नहीं है एक पैर, एक हाथ में बैसाखी लिए दूसरे से ठेला खींच रहा शख्स, रुला देगा ये Video

इंसान के जीवन की परिस्थितियां हमेशा एक समान नहीं रहती हैं। कभी जीवन में सुख आता है, तो कभी दुख का भी सामना करना पड़ता है। लेकिन हमें अपने बुरे वक्त में कभी भी कमजोर नहीं पड़ना चाहिए। अक्सर आप लोगों ने सुना होगा कि इंसान कमजोर तब पड़ता है, जब वह मन से कमजोर महसूस करना शुरू कर दे। अगर इंसान के अंदर हिम्मत है और मजबूत जज्बा है, तो वह कभी कमजोर नहीं पड़ सकता। इस दुनिया में ऐसे बहुत से लोग रहते हैं जिनके पास सब कुछ होता है परंतु उनकी हिम्मत डगमगाने लगती है। ऐसे लोग अपने जीवन में हार मान लेते हैं।

वहीं कुछ लोग ऐसे भी रहते हैं, जो अपने जीवन के किसी भी परिस्थिति के आगे हार नहीं मानते और उसका वह डटकर मुकाबला करते रहते हैं। अगर किसी इंसान में हौसले और जज्बे बुलंद हो, तो वह अपनी जिंदगी की तमाम परेशानियों का डटकर मुकाबला करता है। ऐसे लोगों की जिंदगी दूसरों को भी प्रेरित करने का काम करती है। इसी बीच आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने वाले हैं, जिसे देखने के बाद आपके हौसले और जज्बे बुलंद हो जाएंगे। यह वीडियो आपकी काफी मदद करेगा। साथ ही आपको प्रेरित भी कर सकता है।

ठेला खींचा नजर आया विकलांग व्यक्ति

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि एक दिव्यांग शख्स नजर आ रहा है, जिसके एक पैर नहीं है। लेकिन वह हार मानकर नहीं बैठा, बल्कि मेहनत कर रोजी-रोटी कमा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपाहिज होने के बावजूद मेहनत कर रहा है। वह एक हाथ में बैसाखी लिए हुए हैं और दूसरे हाथ से ठेले को खींच रहा है। यह शख्स एक पैर के सहारे ठेले को आगे खींचता जा रहा है। अपाहिज होने के बावजूद शख्स के हौसले बुलंद हैं और वह अपनी हिम्मत के भरोसे आगे बढ़ता जा रहा है।

वीडियो हो रहा वायरल


सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे ट्वीटर पर @AamirKhanfa नाम के यूजर ने साझा किया है। इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही उसने कैप्शन में लिखा है “जीना है गर कुछ प्रयास तो करना होगा स्वर्ग देखना है तो खुद को मारना होगा।” इस मोटिवेशनल वीडियो को अब तक 1 लाख 62 हजार से भी ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है। वहीं 10 हजार से भी ज्यादा इस वीडियो को लाइक मिल चुके हैं। इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

लोगों ने दी प्रतिक्रिया

इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा “अला इसको हिमत और ताकत दे। इसकी रोजी मे बरकत दे। संघर्ष करना और हिमत ना हारना ही योद्धा की पहचान है।” एक और युद्ध ने लिखा “बहुत लोग जिंदगी काटने के लिए बहुत स्ट्रगल करते है ऐसे लोगो को सैल्यूट।” एक और अन्य यूजर ने लिखा “गरीब बेचारा विकलांग है लेकिन सरकार से हम यह कह रहे हैं सरकार इसके संज्ञान जल्द से जल्द ले इस विकलांग को एक गाड़ी चाहिए और उसे रहने के लिए मकान चाहिए सरकार को इसे संज्ञान लेना चाहिए क्योंकि बेचारे को एक पाव नहीं है।” वहीं एक और यूजर ने लिखा “ये है असली हीरो। आप लोग तो नाचने गाने वाले हो एक्टिंग करने वाले एक तरह से आप लोग अपना पेट भरने के लिए नाच गा कर लोगो का मनोरंजन करते है उसके बदले में आप लोग करोडो रुपये मजदूरी लेते हो।”