फिल्म “पुष्पा” स्टाइल में शख्स कर रहा था चंदन की तस्करी, पुलिस ने धरा, 2 करोड़ से ज्यादा की लकड़ी जब्‍त

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म “पुष्पा द राइज” की चर्चा इन दिनों हर तरफ हो रही है। इस फिल्म ने धमाल मचा रखा है। अगर आपने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी तो जरूर देखिए। इन दिनों फिल्म “पुष्पा” धुआंधार चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म ने हिंदी क्षेत्र में भी धमाल मचा दिया है। हिंदी समेत मलयालम, कन्नड़, तेलुगु और तमिल भाषाओं में यह फिल्म हिट साबित हुई है। इतना ही नहीं बल्कि ओटीटी पर रिलीज होने के बाद इसकी कामयाबी और अधिक बढ़ चुकी है।

फिल्म पुष्पा के गाने ही नहीं बल्कि डायलॉग से लेकर एक्शन तक के ट्रेंड को लोग कॉपी कर रहे हैं। हर कोई पुष्पा के रंग में रंग गया है। देसी ही नहीं बल्कि विदेशी लोग भी पुष्पा के डायलॉग से लेकर गाने तक को कॉपी कर रहे हैं। यह फिल्म एक मजदूर पुष्पा की कहानी है, जो लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी के धंधे में कदम रखता है और मजदूर पुष्पा रंक से राजा बन जाता है।

भले ही फिल्म “पुष्पा” के डायलॉग और डांस स्टेप्स लोग खूब कॉपी कर रहे हैं परंतु फिर में दिखाए गए अपराध के तरीकों को भी लोग कॉपी कर रहे हैं। जी हां, आप लोग बिल्कुल सही सुन रहें हैं। एक व्यक्ति ने इस फिल्म से प्रभावित होकर लाल चंदन की तस्करी करने की कोशिश की लेकिन वह फिल्म के हीरो की तरह कामयाब नहीं हो पाया क्योंकि पुलिस ने उसे धर दबोचा।

आपको बता दें कि लाल चंदन बहुत महंगा होता है। इसी वजह से इसे लाल सोना भी कहा जाता है। इसी लाल सोने की तस्करी करते हुए यासीन इनायथुल्ला नाम का एक शख्स गिरफ्तार हुआ है। यासीन इनायथुल्ला कर्नाटक-आंध्र प्रदेश सीमा से महाराष्ट्र जाने वाले रास्ते में लाल चंदन की तस्करी करते हुए पकड़ा गया है।

जब सीमा पार करने के बाद उसको महाराष्ट्र पुलिस ने पकड़ लिया तो यासीन अपनी इस कोशिश में नाकाम साबित हो गया। यासीन महाराष्ट्र के सांगली जिले के मेराज नगर के गांधी चौक में पुलिस के हत्थे चढ़ा। यासीन इनायथुल्ला 10 लाख के ट्रक और 2.45 करोड़ रुपये की चंदन की लकड़ी के साथ पकड़ा गया।

सांगली के पुलिस अधीक्षक दीक्षित गेदाम ने खुद इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए यह बताया है कि “हमें चंदन के अवैध परिवहन के बारे में गोपनीय सूचना मिली है। इस सूचना के आधार पर हमने वन अधिकारियों के साथ संयुक्त अभियान चलाया और जकात नक़्क़ा पर छापेमारी की। छापेमारी में एक ट्रक जब्त करने के साथ-साथ आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।”

सांगली के पुलिस ने इसके साथ ही 1 टन चंदन की लकड़ी को अपने कब्जे में लिया, जिसकी कीमत 2.45 करोड़ रुपये है। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने 10 लाख रुपये का ट्रक भी बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने IPC की धारा 379, 34 और फॉरेस्ट एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा है।

सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात यह है कि यासीन की यह तस्करी फिल्म पुष्पा से प्रभावित है। पुलिस ने बताया कि यासीन ने पुष्पा फिल्म से इंस्पायर होकर पहले ट्रक में लाल चंदन की लकड़ी रखी थी। इसके बाद उसके ऊपर फल-सब्जी के डब्बे रखे थे। यहां तक कि जिस ट्रक से तस्करी कर रहा था, उस पर कोविड-19 आवश्यक उत्पादों का स्टीकर भी लगा हुआ था। पुलिस को ऐसा संदेह है कि इसी तराज पर एक पूरा नेटवर्क कार्य कर रहा है, जिसके बारे में पता लगाने के लिए जांच बढ़ाई गई है।