पिछले 1 साल से कोरोना पॉजिटिव है यह व्यक्ति, वायरस ने किया अंदर से ऐसा खोखला कि तस्वीरें देखकर रह जाएंगे दंग

साल 2020 पूरी दुनिया को हमेशा याद रहेगा, क्योंकि इस साल की शुरुआत से पहले ही कोरोना वायरस ने लोगों की जिंदगियों में तबाही मचा दी थी और आज भी कोरोना वायरस का कोहराम लगातार जारी है। वहीं इस वायरस से अभी तक दुनिया में लाखों लोगों की मौत हो चुकी है। इतना ही नहीं इस भयंकर बीमारी की चपेट में आने वाले शख्स की इम्युनिटी बहुत कमजोर हो जाती है। लेकिन अगर आपको यह बताया जाये कि पिछले एक साल से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित है तो उसकी हालत का अंदाजा आप लगा सकते हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि यूके के लीड्स में रहने वाले 49 वर्षीय जैसन कैल्क नाम का शख्स पिछले एक साल से कोरोना वायरस से संक्रमित है। जैसन का इलास पिछले अप्रैल से ही हॉस्पिटल में चल रहा है। लेकिन दवाइयों और डॉक्टर्स की अच्छी देखरेख के बावजूद भी जैसन अभी तक कोरोना पॉजिटिव ही हैं। हाल ही में जैसन की पत्नी ने अपनी पति के सालभर की जंग को तस्वीरों के जरिए लोगों के साथ शेयर किया और उनकी हालत को दुनिया को दिखाया है।

चेस्ट इंफेक्शन से हुई थी शुरुआत-

आपको बता दें कि जैनस कैल्क अमेरिका में प्राइमरी स्कूल में आईटी टीचर रह चुके हैं। लेकिन पिछले साल कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जैनस को पिछले साल अप्रैल के महीने में लीड्स के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हॉस्पिटल में भर्ती के समय जैनस के छाती में इंफेक्शन था और एडमिट होने के 48 घंटे बाद ही जैनस को वेंटिलेटर पर लिटा दिया गया था। मालूम हो कि जैनस अब तक उसी हॉस्पिटल में एडमिट हैं।

एक साल में हुआ ऐसा हाल-

वहीं बीते एक साल से हॉस्पिटल में एडमिट रहने की वजह से जैनस कैल्क को यूके का सबसे लंबा कोरोना पेशेंट घोषित कर दिया गया है। लेकिन एक साल से कोरोना से लड़ रहे जैनस की हालत बहुत खराब हो चुकी है। अगर जैनस कुछ भी खाते हैं तो उन्हें उल्टियां लग जाती है और वायरस ने उनके पेट को अंदर से सड़ा दिया है। आपको बता दें कि यूके में ऐसे कई पेशेंट्स हैं जिन्होंने महीनों तक कोरोना वायरस से जंग लड़ी है।

शरीर अंदर से हो चुका है खोखला-

कोरोना से लड़ रहे जैनस की हालत बेहद नाजुक हो चुकी है। वहीं जैनस की हालत के बारे में डॉक्टर्स ने बताया कि उसकी किडनी लंग्स पूरी तरह खराब हो चुके हैं। जैसन बेहद कमजोर हो चुका है और उनके परिवार वाले उनसे वीडियो कॉल के जरिये जुड़े रहते हैं। हालांकि सभी को ताज्जुब है कि जैसन इस हालत में अभी तक जिन्दा है लेकिन जैसन के घरवालों को उम्मीद है कि जल्द ही वो ठीक होकर घर लौट जाएंगे।

गौरतलब है कि भारत समेत पूरी दुनिया कोरोना वायरस के चलते बेहाल है। वहीं भारत में त्राहिमाम-त्राहिमाम मचा हुआ है। हालांकि हाल ही में एक ताजा अध्ययन में इस बात का खुलासा किया गया है कि कोरोना वायरस महामारी पूरे साल कई बार पीक टाइम पर आएगा और फिर कम हो जाएगा। लेकिन कोरोना वायरस के कहर को अभी पूरे सालभर दुनिया को जूझना पड़ेगा।