मंगलवार को कर लें बस ये आसान काम, हर बीमारी से मिलेगी मुक्ति, बजरंगबली दूर करेंगे सारे कष्ट

सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। हिंदू धर्म में सप्ताह के सातों दिनों का खास महत्व बताया गया है। मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन बजरंगबली की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। इसके अलावा मंगलवार का दिन ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह को भी समर्पित है।

ऐसा माना जाता है कि अगर मंगलवार के दिन हनुमान जी प्रसन्न हो जाएं, तो व्यक्ति के ऊपर विशेष कृपा बरसती है और बजरंगबली अपने भक्तों के जीवन के सारे दुख दूर कर देते हैं। मंगलवार के दिन बहुत से लोग ऐसे हैं, जो हनुमान जी की पूजा अर्चना और उपवास करते और बजरंगबली को प्रसन्न करने की हर संभव कोशिश करते हैं।

ऐसी मान्यता है कि कलयुग में भी हनुमान जी अपने भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं। जो भक्त सच्चे मन और श्रद्धा से हनुमान जी की पूजा करता है उसके जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं।

इतना ही नहीं बल्कि हनुमान जी अपने भक्तों को हर तरह की बीमारी से भी छुटकारा दिलाते हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से हनुमान जी को प्रसन्न कर विशेष कृपा पाने के लिए कुछ खास उपाय बताने जा रहे हैं।

बजरंगबली को दीपक जरूर दिखाएं

अगर आप हनुमान जी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए मंगलवार के दिन सुबह और शाम दीप जरूर दिखाएं। दीप जलाते समय आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप लाल बाती का ही इस्तेमाल कीजिए। अगर आपके पास लाल रंग की बाती नहीं है तो ऐसी स्थिति में आप घी में थोड़ा सा सिंदूर डाल दें और फिर बजरंगबली को दीप दिखाएं। इससे हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें

वैसे तो हनुमान चालीसा का पाठ सप्ताह के हर दिन करना चाहिए परंतु ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है, तो आप मंगलवार के दिन दो बार हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं। आपको बता दें कि दिन में कभी भी हनुमान चालीसा का पाठ किया जा सकता है परंतु आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर के समक्ष बैठकर दीप जलाकर ही हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से पाठ का पूरा-पूरा लाभ प्राप्त होता है।

हनुमान जी को तुलसी माला पहनाएं

मंगलवार के दिन तुलसी के 108 पत्तों पर राम नाम लिखकर माला बना लीजिए और हनुमान जी को पहनाएं। इससे हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। अगर आप इस उपाय को करते हैं, तो मंगल के सभी प्रतिकूल प्रभाव खत्म हो जाते हैं और जीवन की सभी परेशानियों से मुक्ति मिलती है। इतना ही नहीं बल्कि हनुमान जी के ऐसे भक्तों पर शनिदेव भी मेहरबान रहते हैं।

हनुमान जी को बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं

अगर आप बजरंगबली की विशेष कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए हर मंगलवार को अपने घर के आस-पास किसी भी हनुमान मंदिर में जाएं और बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं। भगवान हनुमान जी को बूंदी का प्रसाद बहुत प्रिय होता है। प्रसाद चढ़ाने के बाद आप आसपास मौजूद लोगों को प्रसाद बांट दें। अगर आप ऐसा करते हैं, तो भगवान हनुमान जी आपसे बेहद प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा से आपके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। इतना ही नहीं बल्कि मंगल के दोष से भी छुटकारा प्राप्त होता है।