PICS: नेपाल के इस शाही घराने में पली-बढ़ी हैं मनीषा कोइराला, किसी महल से कम नहीं है इनका खूबसूरत बंगला

मनीषा कोइराला नेपाली मूल की भारतीय अभिनेत्रीं हैं. वह हिंदी फिल्मों के अलावा के नेपाली, तमिल, तेलुगु मलयालम फिल्मों में सक्रिय हैं. वह भरतनाट्यम और मणिपुरी नृत्य में भी पूर्ण रूप से पारंगत हैं. मनीषा कोइराला का जन्म 16 अगस्त 1970 को नेपाल के काठमांडू में हुआ था. उनके पिता का नाम प्रकाश कोइराला और माँ का नाम सुषमा कोइराला हैं.  इनके पिता नेपाल राजीनीति में कैबिनेट मंत्री हैं. वह नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री बिश्वेश्वर प्रसाद कोइराला की नातिन हैं. इनका एक भाई है- सिद्धार्थ कोइराला-जोकि एक बॉलीवुड अभिनेता है.

मनीषा कोइराला 90 के दशक की फेमस अदाकारा रही है. इन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर लाखो लोगों के दिल में जगह बनाई है. इन्हीं सन् 1991 में आई ब्लॉकबस्टर मूवी ‘सौदाग’र से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. मनीषा कोइराला ने ‘मुम्बई एक्स्प्रेस’,  ‘1942: ए लव स्टोरी’, ‘इंसानियत के देवत़ा’, ‘य़लगार’, ‘मिलन’, ‘दुश्मनी’, ‘अनोखा अंदाज़’, जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में दमदार अभिनय किया था और लाखों लोगो का दिल जीता है. मनीषा कोइराला की शादी नेपाली बिजनेसमैंन सम्राट दहाल से 19 जून 2010 को हुई थी. लेकिन यह शादी ज्यादा दिन नहीं टिक सकी, और 2012 में इस जोड़ी ने तलाक ले लिया.

साल 2012 रहा काफी खराब

जानकारी के लिए बता दें की फिल्मों में सफलता पाने वाली अभिनेत्री मनीषा कोइराला का निजी जीवन काफी तनाव भरा रहा है. पहले शादी का टूटना फिर कैंसर जैसा घातक रोग होना उनके लिए काफी कठिन रहा है. इतना सब होने के बावजूद भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपने हालातों से लडती चली गई. आख़िरकार एक समय बाद वे कैंसर मुक्त भी हो गईं, लेकिन नए सिरे से जिंदगी को पटरी पर लाने में मनीषा को वक्त लगा. साल 2018 में मनीषा को फिल्म ‘संजू’ में देखा गया. इसमें रणबीर कपूर और परेश रावल भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. सोशल मीडिया पर मनीषा काफी एक्टिव रहती हैं. वह आजकल नेपाल हैं. वहीं, अपना समय फिटनेस और रीडिंग में निकाल रही हैं.

बता दें कि मनीषा एक शाही घराने से ताल्लुक रखती हैं. उनका बेहद खूबसूरत घर है जोकि नेपाल में मौजूद हैं. यह घर पर्यटकों का ध्यान हमेशा से आकर्षित करता आया है. आलिशान घर किसी महल से कम नहीं दिखाई देता.  मनीषा के नोपाल वाले घर में वुडन वर्क भी काफी अच्छी हुआ है.

नेपाल के आर्ट एंड क्राफ्ट की झलक उनके घर में देखने को मिलती है. हल्के रंग के पेंट की दीवारें, घर को अंदर में काफी सिंपल लुक दे रही हैं.

इसके साथ ही फर्नीचर काफी अच्छा है. दीवारों पर बड़ी-बड़ी पेंटिंग्स नजर आती हैं. जो फर्नीचर है, वह उनके घर को ट्रेडिशनल लुक देता है.

मनीषा कोइराला नेपाल की रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखती है उनकी दादी भरतनाट्यम व मणिपुरी डांसर थीं, जबकि मां कथक डांसर. मनीषा नेपाल की हैं, लेकिन उनका बचपन उत्तर प्रदेश में बीता है. उनके पिता प्रकाश कोइराला नेपाल सरकार में मिनिस्टर रहे हैं और पूर्व पर्यावरण मंत्री रह चुके हैं, जबकि दादा बीपी उर्फ बिश्वेशर प्रसाद कोइराला 1950 और 60 के दशक में नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं.