Site icon NamanBharat

“हार के बाद कई बार विराट कोहली को मैंने रोते हुए देखा है”, अनुष्का शर्मा ने संन्यास पर किया बड़ा खुलासा

विराट कोहली के जीवन में पिछले कुछ समय से बहुत से उतार-चढ़ाव आए। विराट कोहली एक ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिन्होंने बहुत कम समय में 70 से अधिक शतक लगाए परंतु उन्होंने काफी लंबे समय से अपने फैंस को शतक का तोहफा नहीं दिया है। अब तो उनकी कप्तानी को लेकर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। हाल ही में अफ्रीका सीरीज में शर्मनाक हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट से कप्तानी छोड़ दी है। अचानक ही उनके द्वारा लिए गए इस फैसले से सभी बहुत हैरान हैं।

विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने के बाद लगातार लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इन दिनों विराट कोहली के द्वारा टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने की चर्चा खूब जोरों शोरों से हो रही है। इसी बीच उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है। दरअसल, अनुष्का शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ हुई बातचीत का जिक्र करते हुए कई बड़े खुलासे किए हैं।

दरअसल, अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है। इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली की दो तस्वीरों को भी शेयर किया है। एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली साथ नजर आ रहे हैं, जिसमें अनुष्का अपने पति विराट को चूमती हुई दिख रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में विराट कोहली हंसते हुए दिख रहे हैं।

जिस अंदाज में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ी है उसके बाद लगातार चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं को जाहिर करते हुए अनुष्का शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ हुई बातचीत का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है कि “मुझे 2014 का वो दिन याद है, जब आपने मुझसे कहा था कि आपको कप्तान बनाया गया है, क्योंकि धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय किया था। मुझे याद है उस दिन धोनी हम दोनों के साथ बात कर रहे थे और मजाक में कह रहे थे कि देखना अब आपकी दाढ़ी कितनी जल्दी सफेद होने लगेगी। उस दिन हम सभी इस बात पर काफी हंसे थे।”

अनुष्का शर्मा ने अपनी भावना जाहिर करते हुए पोस्ट में आगे यह कहा कि “उस दिन के बाद मैंने आपकी दाढ़ी को ग्रे होने के अलावा और भी बहुत कुछ देखा है। मैंने विकास देखा है। आपके आसपास और आपके भीतर और हां, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में आपके विकास पर और आपके नेतृत्व में टीम की जो उपलब्धियां हैं, इस पर मुझे बहुत गर्व है। लेकिन आपने अपने भीतर जो विकास हासिल किया है, उस पर मुझे अधिक गर्व है।”

अनुष्का शर्मा ने अपनी पोस्ट के माध्यम से अपने पति विराट कोहली पर प्यार बरसाते हुए आगे यह कहा है कि “2014 में हम इतने छोटे और भोले थे। हमें यह लगता था कि अच्छे इरादे, सकारात्मक सोच और मकसद ही आपको जीवन में आगे ले जाने के लिए काफी हैं। जीवन में आगे बढ़ने के लिए यह चीजें बेशक जरूरी हैं लेकिन चुनौतियों का सामना किए बिना आप आगे नहीं बढ़ सकते। इनमें से बहुत सी चुनौतियां जिनका आपने सामना किया, वह हमेशा मैदान पर नहीं थीं।”

अनुष्का शर्मा ने आगे यह कहा कि “लेकिन यही जीवन है। है ना? यह उन जगहों पर आपको परखता है, जहां आप कम से कम इसकी उम्मीद करते हैं, लेकिन जहां आपको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। और मेरे प्यार मुझे आप पर बहुत गर्व है कि आपने अपने अच्छे इरादों के बीच कुछ भी नहीं आने दिया।”

तुमने उदाहरण सेट किया और तुमने एक-एक जीत के लिए सब कुछ झोंक दिया। अपनी पूरी एनर्जी लगा दी और कुछ हार के बाद तुम्हारे बगल में बैठे हुए मैंने तुम्हारे आंसू बहते देखे। तुम्हारे मन में कसक थी कि आखिर कहां कमी रह गई और कैसे बेहतर किया जा सकता था। यह तुम हो और ऐसी ही तुमने सबसे एक्सपेक्ट किया। तुम हमेशा से अपरंपरागत और बेबाक देखा है। दिखावा आपको अच्छा नहीं लगता। आपकी यही खूबी आपको मेरी और आपके प्रशंसकों की नजरों में महान बनाती है। ”

 

 

Exit mobile version