ऐसी B-Grade फिल्मों में काम किया करती थी संजय दत्त की पत्नी मान्यता, इस कारण हुई संजय संग शादी

अभिनेता संजय दत्त किसी के पहचान के मोहताज नहीं| अपने शानदार एक्टिंग और मूवीज में दिए गये प्रदर्शन की वजह से इनके लाखों फैन्स हैं| लेकिन संजय अपनी फिल्मों से अधिक अपनी नीजी जिंदगी को लेकर चर्चित नजर आते हैं| इनकी नीजी जिंदगी का खबरों में रहने का सबसे मुख्य कारण है इनकी तीसरी शादी| आप ने भी अक्सर संजय दत्त को अपनी तीसरी शादी के सिलसिले में मीडिया पर बयान देते या बातचीत करते जरूर देखा होगा|

 

हम आपको बता दें के संजय की तीसरी शादी मान्यता दत्त से हुई है| मान्यता की बात करें तो इनका एक्टिंग करियर उतना बड़ा नहीं है| पर हम आपको बता दें के संजय दत्त से शादी होने से पहले मान्यता बी ग्रेड फिल्मों में नजर आया सकती थीं| हालांकि शादी के बाद मान्यता ने फिल्मों से नाता तोड़ लिया| हम आपको बता दें के 22 जुलाई, 1978 में मान्यता का जन्म हुआ था|

बता दें के मुस्लिम परिवार में जन्मी मान्यता बचपन में दिलनवाज़ शेख के नाम से जानी जाती थीं| इनके परवरिश की बात करें तो ये दुबई में हुई थी| बॉलीवुड में एंट्री करते वक्त दिलनवाज़ शेख ने अपना नाम सारा खान रख लिया| वो इसी नाम से फिल्म इंडस्ट्री में चर्चित थीं| प्रकाश झा की एक फिल्म में आइटम सोंग करने के बाद उन्होंने अपना नाम मान्यता रख लिया|

सिर्फ संजय दत्त की ही नहीं बल्कि मान्यता की भी इनके साथ हुई शादी दूसरी थी| मान्यता की बात करें तो उनकी पहली शादी मेराज उर रहमान नाम के एक शख्स से हुई थी| पर मेराज और मान्यता में कुछ आपसी तालमेल में कमी के कारण यह रिश्ता ज्यादा दिन चल नहीं पाया| उन दिनों मान्यता के पिता का निधन भी हो गया था जिसके कारण उनका ध्यान फिल्मों से दूर हो गया| अभी की कहें तो मान्यता आज संजय दत्त प्रोडक्शन की सीईओ हैं।

मशहूर डायरेक्टर प्रकाश झा द्वारा निर्देशित फिल्म ’गंगाजल’ में मान्यता को पहली बार पहचान मिली जब उन्होंने फिल्म में आइटम नंबर किया। ‘अल्हड़ जवानी’ नाम के आइटम सांग में मान्यता ने जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस से लोगों के दिल में जगह बना ली| मान्यता का सपना एक कामयाब एक्ट्रेस बनने का था पर उन्हें कोई बड़ी फिल्म मिल नहीं पायी| ऐसे में मान्यता ने बी ग्रेड फिल्मों में काम करना शुरू करना शुरू कर दिया|

संजय दत्त ने मान्यता को मिली एक फिल्म “Lovers Like Us” के राइट्स तकरीबन 20 लाख रुपये में खरीद लिए थे। और फिर एक मीटिंग के दौरान उनकी मान्यता से मुलाकात हुई| इसके बाद मान्यता घर पर किसी को बिना बताये संजय से अक्सर मिलने जाने लगीं| अक्सर ही वो संजय के लिए खुद कुछ बना कर उनसे मिलते वक्त खिलाया करती थी| इसके साथ ही वो संजय के परिवार के बारे में भी सोचा करती थीं|

ऐसे में संजय दत्त को मान्यता की इन्हीं अच्छाईयों ने आकर्षित कर लिया| धीरे धीरे दोनों में नजदीकियां बढने लगीं और फिर साल 2008 में संजय और मान्यता ने शादी कर ली| बता दें के शादी के वक्त संजय की उम्र 50 थी, वहीँ मान्यता की उम्र महज़ 29 साल थी|